Home Uncategorized 5.99 इंच QHD+ Display और Snapdragon 845 SoC के साथ आ सकता...

5.99 इंच QHD+ Display और Snapdragon 845 SoC के साथ आ सकता है HTC U12

0

HTC कंपनी अपने एक नए स्मार्टफोन पर काम कर रही है जिसको नाम दिया गया है U12। यह फ़ोन आज के ट्रेंड के अनुरूप काफी अच्छे स्पेसिफिकेशन के साथ पेश किया जायेगा। जहाँ तक रिपोर्ट की बात करे तो यह अनुमान लगाया जा सकता है की यह फ़ोन नवीनतम प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 854 और 18:9 रेश्यो वाली डिस्प्ले के साथ लांच किया जा सकता है। (Read In English)

यह लीक ROM डेवलपर LlabTooFeR द्वारा सामने आया है जो HTC से सम्बंधित जानकारी के लिए हमेशा विश्वसनीय रहे है। कहा जा रहा है की यह डिवाइस पिछले साल लांच किये गये HTC U11 और U11+ की अगली पीढ़ी का फ़ोन होगा।

यह भी पढ़े: Display Notch और 24MP सेल्फी कैमरा के साथ आ सकता है Vivo V9

HTC U12 की विशेषताये (आपेक्षित)

अगर लीक हुए जानकारी को आधार बनाकर देखे तो यह HTC का सिर्फ दूसरा स्मार्टफोन होगा जिसमे आपको फुल विज़न डिस्प्ले दिया जायेगा। अफवाहों के अनुसार यह 5.99 -इंच QHD+ डिस्प्ले युक्त होगा जिसका रेसोलुशन 2560×1440 पिक्सेल होगा।

HTC U12 में आपको नवीनतम क्वालकॉम चिपसेट दिया जायेगा जो 6GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ बेहतर प्रदर्शन का दावा करता है। सॉफ्टवेयर की बात करे तो उम्मीद है की यह फ़ोन एंड्राइड 8.0 ओरेओ के साथ आएगा, और यह भी कहा जा रहा है की यह Treble और A/B अपडेट को भी सपोर्ट करेगा।

यह भी पढ़े: MWC 2018: Nokia 1(एंड्राइड गो) और Nokia 8110 फीचर फ़ोन हुए लांच

फोटोग्राफी के लिए, HTC U11 में रियर साइड 12MP + 16MP का ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। यह सेंसर सोनी के IMX3xx सीरीज का है। सेल्फी के फ़ोन में 8MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया जा सकता है।

अन्य सुविधाओ में, HTC U12 में फ्रंट- रियर ग्लास पैनल, HTC एज सेंस 2.0 टेक्नोलॉजी और IP68 सर्टिफिकेशन वाटर एंड डस्ट रेसिस्टेंट दी गयी है। इन सबके अलावा डिवाइस में आपको 3,420mAh की बैटरी और फेस अनलॉक फीचर भी दिया गया है।

HTC U12 की कीमत और उपलब्धता

HTC U12 की कीमत $880 होने की उम्मीद की जा सकती है जो लगभग 57,300 रुपए के आस पास होगी। जहाँ तक उपलब्धता की बात है तो इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है लेकिन अफवाहों के आनुसार यह अप्रैल 2018 में लांच हो सकता है।

Qualcomm Snapdragon 845 VS Snapdragon 835 Comparison: What has Changed?

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version