Home Uncategorized HTC U11 EYEs ड्यूल सेल्फी कैमरे के साथ हुआ लांच: जाने इसकी...

HTC U11 EYEs ड्यूल सेल्फी कैमरे के साथ हुआ लांच: जाने इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन

0

HTC ने अपना एक नया ड्यूल कैमरा फ़ोन U11 EYEs ताइवान और चीन में लांच किया है। इस फ़ोन की मध्यम बजट स्मार्टफोन की सबसे ख़ास बात इसका ड्यूल कैमरा सेटअप है। इसके अलावा इसमें सेल्फी के लिए HDR Enhancement का विकल्प भी दिया है। (Read In English)

HTC U11 EYEs की विशेषताएँ

U11 EYEs में एचटीसी ने अपनी नयी विशेषता ‘एक्टिव एज सेंस’, और IP67 द्वारा प्रमाणित वाटर एंड डस्ट रेसिस्टेंट दी है। फ़ोन में U-सोनिक ऑडियो हैडफ़ोन भी दिए गए है जो खुद को गाने के अनुसार स्वयं समायोजित कर सकते है।

HTC U11 EYEs को स्नैपड्रगन 652 ओक्टा कोर प्रोसेसर के साथ लांच किया गया है। फ़ोन में 4GB रैम के साथ 6-इंच की 18:9 ratio वाली fullHD+ डिस्प्ले दी गयी है।

2 क्षेत्रों जहाँ U11 EYEs दूसरे एचटीसी फ़ोन से आगे निकलने का प्रयास कर रहा है वो है सेल्फी और बैटरी।HTC ने यहाँ पर बेहतर सेल्फी प्रदर्शन के लिए फ्रंट साइड में 5MP+5MP का ड्यूल कैमरा दिया गया है जो 80- डिग्री वाइड एंगल के साथ ही Potrait mode में सेल्फी लेने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।

यह भी पढ़े: Honor 9 Lite फर्स्ट इम्प्रैशन – डिज़ाइन और डिस्प्ले हैं इसकी सबसे बड़ी खासियत

आप फोटो लेते समय AR Stickers का भी इस्तेमाल कर सकते है, जो रियर और फ्रंट दोनों कैमरो पर कार्य करता है। अन्य विकल्प जैसे लाइव वीडियो ब्यूटीफीकेशन, एचडीआर बूस्ट, और 1080p वीडियो रिकॉर्डिंग भी दिए गए है। फ़ोन के पीछे की तरफ 12MP कैमरा दिया है जो की f/1.7 अपर्चर और Dual LED flash से युक्त है।

HTC U11 EYEs में 3930mAH की वाली बैटरी फ़ास्ट चार्जिंग के साथ दी गयी है। अन्य सुविधाओं में 64GB स्टोरेज, पीछे की तरफ फिंगरप्रिंट स्कैनर, Wi-Fi, ब्लूटूथ 4.2, यूएसबी टाइप सी-पोर्ट और NFC दी गयी है।सॉफ्टवेयर की बात करे तो यह फोन  एंड्रॉइड नोगाट आधारित Sence UI पर कार्य करता है।

HTC U11 EYEs का मूल्य और उपलब्धता

अभी के लिए HTC U11 EYEs को सिर्फ चीन और ताइवान में ही उपलब्ध करवाया गया है जो ब्लैक, सिल्वर और रेड कलर में मिलेगा। इन् देशो में HTC U 11 EYEs की कीमत CNY 3,299 जो की लगभग 32500 रुपए होती है। अभी तक एचटीसी ने इसके भारत में इसके लांच की कोई घोषणा नहीं की है।

HTC U11 EYEs की विशेषता

मॉडल HTC U11 EYEs
डिस्प्ले 6-इंच full HD+ डिस्प्ले, गोरिल्ला ग्लास
प्रोसेसर स्नैपड्रगन 652 ओक्टा-कोर प्रोसेसर
रैम 4GB
आंतरिक स्टोरेज 64GB (256GB तक बढ़ा सकते है)
सॉफ्टवेयर एंड्राइड नोगट, HTC Sense के साथ
प्राथमिक कैमरा 12MP OIS EIS,
सेकेंडरी कैमरा 5MP+5MP सेल्फी कैमरा
बैटरी 3,930mAh, quick charge 3.0
अन्य 4G VoLTE, ब्लूटूथ, ड्यूल-सिम ,Wi-Fi, NFC, फिंगरप्रिंट स्कैनर, और IP67 जल एवं धूल प्रतिरोधक
माप और भार 157.9x75x8.5 mm, 188 ग्राम
कीमत लगभग 32,500 रुपए

यह भी पढ़े : Samsung का नया AI चिपसेट हो सकता है एप्पल और हुआवै के स्मार्ट चिपसेटों से बेहतर

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version