Home टिप्स एंड ट्रिक्स Valentine Day पर ChatGPT की मदद से कैसे लिखें लव लेटर

Valentine Day पर ChatGPT की मदद से कैसे लिखें लव लेटर

0
image

वैलेंटाइन डे बस अब कुछ ही घंटों दूर है और ऐसे में लोग अपने ख़ास लोगों को स्पेशल गिफ्ट देते हैं। यूँ तो इन गिफ्ट्स में गुलाब, चॉकलेट, ज्वेलरी, कोई ड्रेस या अन्य तोहफे होते हैं , लेकिन इनके साथ अगर आप एक प्यार भरी चिट्ठी लिख दें, तो ये गिफ्ट हुए भी ख़ास हो जाता है। हालांकि आज के व्यस्त समय में चिट्ठी लिखने का समय बहुत कम लोगों के पास है और इसीलिए अपने किसी ख़ास से चिट्ठी पाने की उम्मीद भी कम होती है, लेकिन अगर ऐसा होगा, तो यकीन मानें आपके पार्टनर को काफी ख़ुशी मिलेगी। लेकिन अगर आपके पास समय कम है या आप चिट्ठी लिखने में कमज़ोर हैं, तो ChatGPT आपके लिए ये काम कर सकता है।

ChatGPT एक AI चैटबॉट है, जिसके काफी कम समय में 100 मिलियन से भी ऊपर डाउनलोड चुके हैं। ये OpenAI द्वारा बनाया गया चैटबॉट है, जो आपके लिए काफी काम करता है, फिर चाहे वो वैलेंटाइन डे पर खत लिखना ही क्यों न हो।

ये पढ़ें: ChatGPT को कड़ी टक्कर देगी Google की AI सर्विस Bard

भारतीय पुरुष लव लेटर लिखने के लिए कर रहे हैं ChatGPT का इस्तेमाल

साइबर सिक्योरिटी कंपनी McAfee के एक सर्वे के दौरान 62% भारतीय इस ख़ास दिन पर अपना प्रेम पत्र लिखने के लिए ChatGPT का इस्तेमाल कर रहे हैं। इस सर्वे के अनुसार ChatGPT का इस्तेमाल करने के मुख्य कारण है, वक़्त की कमी, ChatGPT द्वारा लिखे ख़त के साथ आत्मविश्वास का होना, और खत का और जल्दी व आसानी से लिखा जाना। सोचिये 62% लोग इसकी सहायता अपना वैलेंटाइन डे मनाने के लिए ले रहे हैं और ये इस बात को दर्शाता है कि आज कल प्यार और रिश्तों में भी आपको टेक्नोलॉजी की ज़रुरत पड़ सकती है। McAfee की रिपोर्ट Modern Love में 5000 लोगों पर ये सर्वे हुआ है।

दिलचस्प बात ये है कि ये खत काफी सच्चे लगते हैं और ये बताना मुश्किल है कि ये एक चैटबॉट का काम है। तो अगर आप भी ChatGPT की सहायता से अपने वैलेंटाइन को लैटर लिखना चाहते हैं, तो केवल इन स्टेप्स को फॉलो कीजिये, आपका काम और आसान हो जायेगा।

ChatGPT द्वारा Valentine Day पर लैटर कैसे लिखें ? – How to write Valentine’s Day Greetings using ChatGPT

  • सबसे पहले, Open AI वेबसाइट – http://chat.openai.com/auth/login खोलें।
  • अब साइन-अप करें।
  • इसके बाद अपनी ई-मेल आईडी डालें।
  • आपकी मेल-आईडी से ये आपका नाम लेगा, उसके साथ continue करें या नाम बदल भी सकते हैं।
  • अब अपना फ़ोन नंबर दें और यही WhatsApp नंबर है तो नीचे ‘Yes’ को चुनें, वरना No कर दें।
  • अब आप WhatsApp पर Code मंगा सकते हैं या SMS भी चुन सकते हैं।
  • अब फ़ोन पर मिले Code को यहां भर दें और अकाउंट बन जायेगा।
  • इसके बाद ChatGPT आपको अपने बारे में बताएगा, यहां Next करते हुए आगे बढ़ें।
  • अब नीचे सर्च बार में Valentine Day Letter टाइप करें और बस ये आपके लिए लेटर लिखना शुरू कर देगा।
  • हालांकि यहां हिंदी में ये प्रेम पत्र लिखना संभव नहीं है। लेकिन इसके लिए आप इस लेटर को कॉपी करके, Google Translate में पेस्ट करके, इसका हिंदी अनुवाद पा सकते हैं और उसे अपने अनुसार थोड़ा और बेहतर भी बना सकते हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version