WhatsApp के बीटा वर्जन में मिला Dark Mode का सपोर्ट, जाने कैसे कर सकते है इस्तेमाल

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

दुनियाभर में 1.5 बिलियन से ज्यादा एक्टिव यूजर के साथ WhatsApp, Google Play Store की सबसे लोकप्रिय एप्लीकेशन साबित होती है। फेसबुक के स्वामित्व वाली यह एप्लीकेशन काफी जल्द अपडेट देने के लिए भी जानी जाती है। काफी दिनों से WhatsApp में डार्क मोड दिए जाने की चर्चा हो रही है और आज आखिरकार बीटा वर्जन में Dark Mode देखने को मिल ही गया।

जी हाँ, WhatApp के लेटेस्ट बीटा एंड्राइड वर्जन 2.20.13 में डार्क मोड दिया गया है। यह फीचर काफी ज्यदा दिनों से रुका हुआ था और अभी भी यह सिर्फ बीटा यूजरों के लिए ही उपलब्ध है। इसका स्टेबल वर्जन जल्द ही एंड्राइड और iOS पर उपलब्ध हो जायेगा।

तो चलिए देखते है की आप अपनी डिवाइस पर WhatApp Dark Mode का इस्तेमाल कैसे कर सकते है:

यह भी पढ़िए: Samsung Galaxy Note 10 Lite हुआ आज इंडिया में ट्रिपल कैमरा सेटअप और sAMOLED…

कैसे करे WhatsApp में डार्क मोड का इस्तेमाल

स्टेप 1: सबसे पहले आपको ApkMirror से एप्लीकेशन को डाउनलोड करे और अपनी डिवाइस में इसको इनस्टॉल करे। या अगर आप एप्लीकेशन में बीटा टेस्टर है तो आपको WhatsApp को बीएस अपडेट करना है।

स्टेप 2: WhatsApp पर सबसे पहले जाये सेटिंग्स >> चैट >> थीम >> अब आप थीम मेनू में दिए गये तीनो ऑप्शन (सिस्टम, डार्क, लाइट) में से डार्क को चुन सकते है।

नोट – अगर आपकी डिवाइस एंड्राइड 10 पर रन करती है तो System Default ऑप्शन के जरिये भी आप डार्क मोड का इस्तेमाल कर सकते है क्योकि एंड्राइड 10 में भी सिस्टम वाइड डार्क मोड का सपोर्ट मिलता है।

स्टेप 4: इसके अलावा यहाँ “Set by System Saver” टॉगल भी दिया है ताकि आपकी डिवाइस की बैटरी सेविंग सेटिंग्स के हिसाब से डार्क और लाइट थीम में बदलाव होता रहेगा।

हो सकता है की इस साल के शुरुआत के महीनों में ही यह फीचर सभी यूजरों के लिए भी रोल आउट कर दिया जाये।

Related Articles

ImageInstagram account पर आप ऑनलाइन हैं या नहीं, लोगों से ये Activity Status को कैसे छुपाएं

Instagram पर मैसेज सेक्शन में ऊपर सभी लोग जो आपसे जुड़े हैं, उनके प्रोफाइल पिक्चर के पास एक हरे रंग की डॉट आती है, जो बताती है कि वो ऑनलाइन हैं या नहीं। नीचे मैसेज सेक्शन में भी लोगों के नाम के नीचे लिखा होता है वो अभी एक्टिव हैं या कितने समय पहले एक्टिव …

ImageWhatsApp में कैसे करे डार्क मोड का इस्तेमाल अपने एंड्राइड या iOS स्मार्टफोन में

WhatsApp पर हर महीने लगभग 1.5 बिलियन एक्टिव यूजर के साथ आज तक की सबसे लोकप्रिय कम्युनिकेशन एप्लीकेशन साबित हुई है। सबसे आगे होने के बावजूद भी फेसबुक के स्वामित्व वाली हमेशा ही अपने यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए नए फीचर रोल-आउट करती रहती है। इन सब नए फीचर में सबसे खास है …

Imageजल्द आने वाला है WhastApp में यह अहम फीचर; जाने कैसे कर पाएंगे इसका इस्तेमाल

WhatsApp काफी समय से अपनी एप्लीकेशन को iOS, एंड्राइड और विंडो फ़ोनों के लिए और भी बेहतर बनाने के लिए समय-समय पर अपडेट पेश करते रहते है। WhatsApp ने अब यूजर के लिए चाट को और भी बेहतर करने के लिए स्टीकर फीचर को भी उपलब्ध करवाने की तैयारी आकर ली है। अभी यह फीचर …

Imagewhatsapp के एक ऐप पर पर दो मोबाइल नंबर का उपयोग कैसे करें?

आज के समय में सभी whatsapp का उपयोग करते है, और कई बार हमें दो अलग अलग नंबर से whatsapp account बनाने की जरुरत पड़ जाती हैं। इसके लिए पहले हमें Clone ऐप या business whatsapp का इस्तेमाल करना पड़ता था, लेकिन अब whatsapp के नए अपडेट में हम एक ही whatsapp ऐप में दो …

ImageRealme का Realme GT Neo 6 SE हुआ लॉन्च, जाने स्पेसिफिकेशन्स

Realme ने चीनी मार्केट में अपना Realme GT Neo 6 SE लॉन्च कर दिया है। Snapdragon 7+ Gen 3 चिपसेट पर काम करने वाला ये फ़ोन 100W Fast Charging को सपोर्ट करता है, और IP65 rating के साथ आ रहा है। स्मूथ परफॉरमेंस के लिए फ़ोन में 16GB RAM दी गयी हैं। फ़ोन में 50MP …

Discuss

Be the first to leave a comment.