हाल ही में Whatsapp ने “Chat Lock” नाम से एक नया फीचर लॉन्च किया था, जिसकी सहायता से आप अब अपनी पर्सनल चैट्स को लॉक कर सकते हैं, और जब भी उन चैट्स को ओपन करना होगा तो सेट किये गए passcode की आवश्यकता होगी। इस लेख में हमनें बताया है, कि Whatsapp में Chat Lock करने के लिए सीक्रेट कोड का उपयोग कैसे करें? जिससे आप भी अपनी पर्सनल चैट्स को लॉक कर पाएं।
Whatsapp में Chat Lock करने के लिए सीक्रेट कोड का उपयोग कैसे करें?
- सबसे पहले जिस चैट को लॉक करना चाहते हैं, उस पर लॉन्ग प्रेस करें, और दाहिनी ओर ऊपर की तरफ बने तीन डॉट्स पर क्लिक करें।
- यहाँ “Lock chat” का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें, फिर “Continue” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- Whatsapp में चैट्स के ऊपर “Locked chats” का ऑप्शन दिखने लगेगा, उस पर क्लिक करें, और फिर से दाहिनी ओर ऊपर की तरफ बने तीन डॉट्स पर क्लिक करें।
- अब “Chat lock settings” के ऑप्शन पर क्लिक करें, और फिर “Secret code” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- यहाँ कोड सेट करके “Next” के ऑप्शन पर क्लिक करें। कोड में आप वर्ड्स या इमोजी कुछ भी रख सकते हैं, फिर सीक्रेट कोड को कन्फर्म करें, और “Done” के ऑप्शन पर क्लिक करें,
इतना करने पर आपकी चैट लॉक हो जाएगी। और चैट्स के ऊपर एक “Locked chats” का फोल्डर बन जायेगा उस फोल्डर को ओपन करने के लिए आपको उस सीक्रेट कोड की आवश्यकता होगी। जब भी उस चैट को अनलॉक करेंगे तो वो चैट वापस अनलॉक हो जाएगी और चैट्स सेक्शन में दिखने लगेगी। नीचे हमनें बताया है locked chats को वापस अनलॉक कैसे करें।
ये पढ़े: Whatsapp नहीं चल रहा है, तो बिना डाटा गवाएं ऐसे ठीक करें
Whatsapp में Locked chats को वापस अनलॉक कैसे करें
- सबसे पहले फ़ोन में “Whatsapp” ओपन करें, और ऊपर बने “Locked chats” के फोल्डर पर क्लिक करें।
- अब जो भी चैट अनलॉक करना चाहते हैं, उस पर क्लिक करें, और दाहिनी और बने तीन डॉट्स पर क्लिक करें।
- एक मेनू खुलेगा, इसमें “Unlock chats” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इतना करने पर चैट्स अनलॉक हो जाएगी।
ये पढ़े: Whatsapp web पर स्क्रीन लॉक कैसे लगाएं; सबसे सही तरीका
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।