Meta की ऐप Instagram आज के समय में सबसे ज़्यादा इस्तेमाल होने वाली सोशल मीडिया ऐप है और आज इसी ऐप ने एक नया फ़ीचर लॉन्च किया है, जिससे आप अपनी प्रोफाइल में भी गाना लगा सकते हैं। इस नए फ़ीचर के साथ अब यूज़र अपनी प्रोफाइल में अपनी तस्वीर के साथ ऐसे गाने लगा सकते हैं, जो कहीं न कहीं यूज़र के बारे में बताते हैं। ये एक नया फ़ीचर है और अगर आप भी अपने Instagram Profile में गाना लगाना चाहते हैं, तो नीचे दिए स्टेप्स के साथ मदद ले सकते हैं।
ये पढ़ें : हम Instagram पर ब्लॉक है कैसे पता करें(7 आसान तरीकें)
Instagram Profile में गाना कैसे लगाएं
- सबसे पहले फ़ोन में ऐप खोलें अब दायीं तरफ नीचे मौजूद प्रोफाइल आइकॉन पर जाएँ।
- अब प्रोफाइल फोटो आपने जो भी लगाया है, उसके नीचे Edit Profile के बटन को दबाएं।
- अगले पेज पर आपको Add music to your profile का विकल्प मिलेगा। उस पर टैप करें। (Instagram के अनुसार आपको प्रोफाइल फोटो के नीचे एक Taste नाम का विकल्प भी मिलेगा, जिससे आप गाने लगा सकते हैं)
- अब आपके सामने गानों की लिस्ट खुलेगी, यहां आप गाना सर्च कर सकते हैं, For You पर टैप कर सकते हैं और Browse सेक्शन में अलग अलग सेक्शन में भी ढूंढ सकते हैं।
- गाना चुनने के बाद आपके सामने ट्रैक चलेगा, इसमें से आप गाने का अपना मनपसंद 30 सेकेंड का हिस्सा चुन सकते हैं और इसे Profile में लगा सकते हैं।
- ये गाना तब तक प्रोफाइल पर लगा रहेगा, जब तक यूज़र इसे खुद हटा नहीं देता।
ये पढ़ें: Instagram का नया फीचर; जानें Instagram पर सिंगल पोस्ट में 20 फोटोज कैसे ऐड करें?
कंपनी ने अनुसार ये फ़ीचर सभी यूज़र्स के लिए उपलब्ध है, अगर आपके Instagram में ये नहीं आ रहा है, तो ऐप को अपडेट करें या कुछ दिन इस फ़ीचर के रोलआउट होने का इंतज़ार करें।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।