WhatsApp के वो छुपे हुए फ़ीचर जिन्हें जानकर आप चौंक जाएंगे

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

WhatsApp लगातार अपने यूज़र्स के लिए नए फ़ीचर लाता रहता है, जिससे ऐप सुविधाजनक और उपयोगी बनी रहे। किसी ख़ास कॉन्टैक्ट के लिए कस्टम नोटिफिकेशन लगाने से लेकर मैसेज पिन करने और अपना अवतार बनाने तक, इसमें कई ऐसे फ़ीचर हैं, जिन्हें बहुत से लोग नहीं जानते। ये ऐप अपने यूज़र्स को कई ऐसे ख़ास फ़ीचर ऑफर करती है, जिन्हें अगर आप इस्तेमाल करें तो ये मैसेजिंग ऐप न केवल आपके लिए दिलचस्प बनेगी , बल्कि और सुविधाजनक व सुरक्षित भी होगी। आइये हम आपको WhatsApp के इन ख़ास फ़ीचरों से परिचित करवाते हैं, जिनसे आपका WhatsApp अनुभव और बेहतर बन सकता है।

1 . कोई ख़ास मैसेज पिन करना , ताकि आप उस तक जल्दी पहुँच सकें

WhatsApp आपको चैट में कुछ मैसेज सबसे ऊपर पिन करने की सुविधा देता है, जिससे आप महत्वपूर्ण मैसेजों को खोने से भी बचा सकते हैं और उन तक बहुत जल्दी पहुँच सकते हैं। इसके अलावा अगर अलग -अलग चैट्स में से ख़ास मैसेज हैं, तो आप उन्हें Star भी कर सकते हैं। पिन किया हुआ मैसेज, उसी चैट में सबसे ऊपर बना रहता है और यदि मैसेज को स्टार करते हैं, तो वो Starred Messages सेक्शन में चला जाता है, जिससे आप उसे जल्दी पा सकें।

  • चैट में आपका वो मैसेज है, जिसे आप पिन करना चाहते हैं, वो खोलें।
  • अब इस मैसेज को टैप करके, होल्ड करें।
  • अब ऊपर दायीं साइड पर मौजूद तीन डॉट मेनू आइकॉन को दबाएं और सामने आये विकल्पों में से PIN का विकल्प चुनें।
  • अब एक पॉप-अप विंडो आएगा, इसमें से वो समय चुनें, जितने समय के लिए आप मैसेज को PIN करके रखना चाहते हैं और Pin का बटन क्लिक करें।

2. कुछ कॉन्टैक्ट से अपना Status कैसे छुपाएं

WhatsApp आपको ये भी सुविधा देता है कि अगर आप कुछ चुनिंदा लोगों से अपना WhatsApp Status छुपा सकते हैं। अगर किसी रिश्तेदार को या किसी दफ्तर के व्यक्ति को आप अपना Status कुछ समय तक नहीं दिखाना चाहते और वहीँ अपने दोस्तों को Status दिखाना चाहते हैं, तो आप ऐसा कर सकते हैं। इसका तरीका बहुत ही आसान है।

  • WhatsApp Settings में जाएँ।
  • यहां Privacy में Status पर जाएँ।
  • अब इसमें “My Contacts Except” का विकल्प चुनें।
  • अब आपके सामने Contacts की लिस्ट आएगी, उसमें से उन लोगों को सेलेक्ट करें , जिन्हें आप अपना WhatsApp Status नहीं दिखाना चाहते। वहीँ अगर आप कुछ लोगों को छोड़के , सबसे Status छुपाना चाहते हैं , तो “Only Share With” विकल्प चुनके, उनके नाम सेलेक्ट करें , जिनके साथ आप ये स्टेटस शेयर करना चाहते हैं।

3. आपने मैसेज पढ़ लिया है, ये लोगों को देखने से कैसे रोकें

आपने देखा होगा कि WhatsApp पर मैसेज देखते ही, उसके सामने ब्लू टिक आ जाते हैं। अक्सर लोग इसीलिए कुछ लोगों के नोटिफिकेशन में मैसेज देखने के बाद, उन्हें खोलने से कतराते हैं, ऐसे में आप ऐसा कुछ भी कर सकते हैं, कि आपके पढ़े हुए मैसेज के सामने ब्लू टिक नहीं आएंगे। अगर आप कहीं व्यस्त हैं या नहीं चाहते कि भेजने वाले को आपने पढ़ा है या नहीं, येपता चले, तो आप Settings में जाकर अपनी read receipt को डिसएबल कर सकते हैं।

  • सबसे पहले Settings में जाएँ , यहां Privacy सेक्शन में जाएँ।
  • यहां आपको थोड़ा नीचे Read Receipt काविकल्प दिखेगा , उसके आगे बना टॉगल ऑफ कर दें।
  • इसके बाद आपके मैसेज देखने पर भी ब्लू टिक नहीं आएंगे।
  • लेकिन इसके बाद आपको भी उस कॉन्टैक्ट के बारे में ये नहीं पता चलेगा कि उसने आपका मैसेज देखा है या नहीं।

4. अलग -अलग कॉन्टैक्ट के लिए चुन सकते हैं ख़ास कस्टम नोटिफिकेशन

अगर आप सिर्फ नोटिफिकेशन की टोन से ही पता लगाना चाहते हैं कि किसका मैसेज आया है, तो आप WhatsApp पर उस कॉन्टैक्ट के लिए Custom Notification लगा सकते हैं। WhatsApp आपको अलग -अलग कॉन्टैक्ट के लिए अलग नोटिफिकेशन टोन लगाने का अवसर देता है।

  • इसके लिए सबसे पहले जिस कॉन्टैक्ट के लिए आप कस्टम नोटिफिकेशन लगाना चाहते हैं, उसकी चैट खोलें।
  • अब ऊपर जहां उसका नाम लिखा है, उस पर क्लिक करें।
  • अब जो पेज सामने आएगा, उसमें “Notifications,” पर क्लिक करें, अब Notification Tone पर क्लिक करें और इसमें मौजूद विकल्पों में से कोई भी एक चुन लें।
  • इसके बाद इस व्यक्ति के मैसेज आने पर, ये अलग टोन ही बजेगी।
  • लेकिन ये फीचर सिर्फ Android फोनों के लिए ही है।

5. एक मैसेज को एक साथ कई लोगों को कैसे भेजें

कई बार आपको एक ही मैसेज कई लोगों को भेजना पड़ जाता है, जैसे – बच्चे के जन्मदिन के लिए आमंत्रित करना, ऑफिस में अगर कोई नियम सबको बताना है, परिवार के सभी सदस्यों तक कोई बात पहुँचाना या अगर आप टीचर या अध्यापक हैं, तो आपको बच्चों के माता -पिता तक कई मैसेज पहुँचाने होते हैं। ऐसे मैसेज देने के लिए आप WhatsApp के Broadcast Lists फ़ीचर का उपयोग कर सकते हैं। इस फ़ीचर के साथ यूज़र ऐसे कॉन्टैक्ट की एक लिस्ट बना सकता है, जिनको एक ही मैसेज भेजना है। ऐसे में इन सभी को आपका मैसेज चैट में मिलेगा, लेकिन अगर वो जवाब देंगे, तो वो आप दोनों की पर्सनल चैट विंडो में आ जायेगा।

  • इसके लिए WhatsApp खोलें और दायीं तरफ सबसे ऊपर मौजूद तीन डॉट्स पर क्लिक करें।
  • अब सामने आये विकल्पों में से New Broadcast का ऑप्शन चुनें।
  • अब आपके सामने सभी कॉन्टैक्ट्स आएंगे, उनमें से उन्हें चुनें जिन सबको आपको एक ही मैसेज भेजना है।
  • अब अपना मैसेज लिखें, और सबको भेज दें।

6. अपने अवतार और कस्टम स्टीकरों के साथ मैसेज कैसे भेजें

WhatsApp पर आप इमोजी ही नहीं, बल्कि अपना पर्सनलाइज़ अवतार बनाकर भी मैसेज में भेज सकते हैं। इसके लिए या तो सेल्फी लेकर आप अवतार बना सकते थे या फिर स्किन टोन, बाल, आँखें, कपड़े, इत्यादि सेलेक्ट करके अपना एक अवतार बना सकते हैं। अवतार बनाने के बाद, आपको कस्टम स्टीकरों का एक्सेस मिल जायेगा और इन्हें आप चैट में इस्तेमाल कर सकते हैं।

  • इसके लिएWhatsapp Settings में जाएँ।
  • यहां “Avatar” ढूंढकर उस पर क्लिक करें।
  • अब Create Your Avatar पर टैप करें और आगे आने विकल्पों में से चुनते हुए , अपना Avataar बनाएं।
  • इसके बाद चैट में पहले इमोजी आइकॉन पर क्लिक करें और वहाँ आपको कस्टम स्टीकरों का ऑप्शन दिखेगा।

अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को TwitterFacebookInstagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।

Pooja ChaudharyPooja Chaudhary
Pooja has been covering technology and gadgets for more than 5 years. Most of her work has been centred around smartphones and smartphone apps, but she occasionally likes to dabble with content on people and relationships. She is also a bit of a TV junkie and is often trying to make time to catch up with her favourite shows and classic movies.

Related Articles

Imageएक्सक्लूसिव: Galaxy M55s 5G के रेंडर और स्पेसिफिकेशन सामने आये

Samsung ने Galaxy M55 को Snapdragon 7 Gen 1 के साथ, मई में अन्य बाज़ारों में लॉन्च किया और बाद में Galaxy F55 5G भारत में लगभग सभी समान फीचरों के साथ ₹26,999 की कीमत पर आया। अब लगभग वैसा ही दिखने वाला एक नया फ़ोन – Galaxy M55s भी जल्दी ही भारतीय बाज़ार में दस्तक दे …

ImageWhatsApp में चैट में एक से ज़्यादा मैसेज कैसे पिन करें ?

WhatsApp अपने उपयोगकर्ताओं को एक अच्छा अनुभव देने के लिए लगातार नए फ़ीचर रोलआउट कर रहा है। इस बार एक ऐसा नया फीचर आया है, जिससे आप एक चैट में कई मैसेज PIN कर सकते हैं। इससे पहले तक एक चैट में केवल एक ही मैसेज PIN किया जा सकता था, लेकिन अब इनकी संख्या …

ImageWhatsApp की पांच ऐसी ट्रिक जो आपको ज़रूर पता होनी चाहिए

WhatsApp इस समय सबसे ज़्यादा इस्तेमाल की जाने वाली मैसेजिंग ऐप है, जिस पर हम सभी एक दूसरे को टेक्स्ट मैसेज के अलावा ऑडियो या वीडियो मैसेज भी भेजते हैं। साथ ही डॉक्यूमेंट, फोटो और वीडियो कॉलिंग के लिए भी इसका इस्तेमाल काफी किया जाता है। लेकिन इसके अलावा भी इस ऐप से सम्बंधित कुछ …

ImageWhatsApp AR फीचर पेश करने जा रहा है; मिलेंगे कई शानदार फिल्टर्स

कैसा हो जब आप वीडियो कॉल पर हो और आपका कमरा अस्त व्यस्त होने पर आप एक क्लिक में अपना बैकग्राउंड बदल पाएं, ये सुनने में काफी दिलचस्प लग रहा है, और इसी चीज को मुमकिन करने के लिए Whatsapp एक नए फीचर को पेश कर रहा है। दरअसल अपने यूजर्स के लिए वीडियो कॉलिंग …

Imageएक्सक्लूसिव: Nothing Phone 2(a) Plus के सभी फ़ीचर लीक

Nothing Phone (2a) के लॉन्च को अभी ज़्यादा समय नहीं हुआ है और ये अपनी कीमत पर एक आकर्षक डील बना। इसमें Phone (2) से मिलते-जुलते फीचरों के साथ बेहतरीन परफॉरमेंस, सॉफ्टवेयर, अच्छी चार्जिंग स्पीड और कैमरा सेटअप कम कीमत पर उपलब्ध हुए। अब कंपनी इसके अगले वर्ज़न या कहें कि इसके बेहतर वर्ज़न को बाज़ार …

Discuss

Be the first to leave a comment.