एक से ज्यादा फाइल्स को सेंड करने के लिए सबसे अच्छा ऑप्शन zip file फॉर्मेट होता है। ज्यादातर लोग फाइल्स को भेजने या प्राप्त करने के लिए इसी फॉर्मेट का उपयोग करते हैं, लेकिन कई बार ऐसा होता है, कि किसी कारण से वो zip file corrupt हो जाती है, और उस फाइल से डेटा को रिकवर करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। अच्छी बात यह है, कि इस लेख को पढ़ने के बाद आप अपनी corrupt zip file को रिपेयर करके उसमें से अपने डेटा को सुरक्षित सिस्टम में सेव कर पाएंगे। इस लेख में हमनें बताया है, कि Corrupt zip file को कैसे ठीक करें? इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
Corrupt zip file को कैसे ठीक करें?
- सबसे पहले अपने सिस्टम में WinRAR सॉफ्टवेयर डाउनलोड करें।
- अब उस zip फाइल को WinRAR के साथ ओपन करें जिसे आप रिपेयर करना चाहते हैं, या जो corrupt हो चुकी है।
- यहाँ उस फाइल पर क्लिक करें, फिर ऊपर बने “Tools” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- एक मेनू ओपन होगा, यहाँ “Repair archive” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब एक पॉपअप ओपन होगा यहाँ “Treat the Corrupt archive as zip” के ऑप्शन को सिलेक्ट रहने दें, और “Ok” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब “Close” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
इतना करने पर आपकी corrupt zip file रिपेयर हो कर उसी फोल्डर में सेव हो जाएगी। अपने फाइल मैनेजर को ओपन करें, और अपनी रीबिल्ड zip file को ओपन करें, उसमे सभी डाटा सुरक्षित होगा।
ये पढ़े: Windows में मॉनिटर के रिफ्रेश रेट को कैसे बदलें
Corrupt zip file repair tools
यदि ऊपर बताया हुआ तरीका काम नहीं करता है, तो आप नीचे दी गयी लिस्ट में से किसी भी टूल का उपयोग करके अपनी zip file को ठीक कर सकते हैं।
- Stellar File Repair Toolkit
- Zip2Fix
- Aryson Zip Repair Tool
- Compressed Recovery
- DataNumen Zip Repair
- DiskInternals ZIP Repair
ये पढ़े: लैपटॉप का टचपैड काम नहीं कर रहा है, तो अपनायें ये 5 तरीकें
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।





































