Home टिप्स एंड ट्रिक्स कैसे कैरे अपनी Windows 10 कंप्यूटर में एंड्राइड एप्लीकेशन का इस्तेमाल; बिना...

कैसे कैरे अपनी Windows 10 कंप्यूटर में एंड्राइड एप्लीकेशन का इस्तेमाल; बिना किसी केबल कनेक्शन के

0

माइक्रोसॉफ्ट द्वारा हाल ही में आयोजित किये गये एक इवेंट में कंपनी ने घोषणा की है की अब Window 10 में Your Phone एप्लीकेशन इस्तेमाल की जा सकती है। इस एप्लीकेशन और नए फीचर के माध्यम से आप अपनी एंड्राइड डिवाइस को बड़ी आसानी से कंप्यूटर पर इस्तेमाल कर सकते है। माइक्रोसॉफ्ट ने यह फीचर वैसे तो पिछले महीने ही पेश कर दिया था लेकिन सभी के लिए यह आज से उपलब्ध हुआ है। (Read in English)

Window 10 insider Preview Build 17755 पिछले हफ्ते पेश की गयी है और उसके बाद से ही इसके साथ दिए गये सबसे खास फीचर ‘Your Phone’ चर्चा का विषय बना हुआ है। इस एप्लीकेशन के इस्तेमाल से आप न सिर्फ फोटो शेयर कर सकते है बल्कि मैसेज भी भेज सकते है।

कैसे करे Your Phone एप्लीकेशन द्वारा कंप्यूटर पर अपने स्मार्टफोन का इस्तेमाल

नोट: अभी के लिए हो सकता है की यह फीचर आपकी डिवाइस पर उपलब्ध न हो लेकिन जल्द ही Window 10 के नवीनतम अपडेट के साथ यह सुविधा उपलब्ध हो जाएगी।

चरण 1: सबसे पहले अपने कंप्यूटर को नवीनतम वर्जन वाली Window 10 में अपडेट कर ले।

चरण 2: इसके बाद अपने कंप्यूटर के स्टार्ट मेनू में से माइक्रोसॉफ्ट स्टोर को ओपन करे। इसके बाद Your Phone एप्लीकेशन को इनस्टॉल करे।

चरण 3: एप्लीकेशन इनस्टॉल होने के बाद उसको ओपन करे और सुनिश्चित करे की आपका कंप्यूटर और स्मार्टफोन एक ही Wi-Fi कनेक्शन से ही कनेक्ट हो। इसके बाद एप्लीकेशन में दिए गये ‘Link Your Smartphone’ टैब पर क्लिक करे। इसके बाद अपने  Your Phone एप्लीकेशन के द्वारा स्मार्टफोन पर एक मैसेज भेजे।

चरण 4: प्राप्त हुए मैसेज में दिए गये लिंक पर क्लिक पर क्लिक करे। अब नए डायलॉग बॉक्स में आपको माइक्रोसॉफ्ट स्टोर ओपन मिलेगा जहाँ पर एप्लीकेशन को डाउनलोड करे।

चरण 5: एप्लीकेशन स्मार्टफोन में डाउनलोड होने के बाद आपको एक कोड प्राप्त होगा जिसको अपने कंप्यूटर के Your Phone एप्लीकेशन में सबमिट करने पर आपके स्मार्टफोन में PC and Smartphone Connected का नोटिफिकेशन भी प्राप्त होगा।

अब आप अपने डिवाइस को कंप्यूटर पर इस्तेमाल करने के लिए पूरी तरह तैयर है। यहाँ पर मैसेज, फोटो और नोटिफिकेशन टैब दिखाई देंगे जिनका आप आसानी से इस्तेमाल कर सकते है।

माइक्रोसॉफ्ट ने अपने इस नए फीचर के बारे में कहा है कि ” ऑफिस में कंप्यूटर पर काम करते हुए स्मार्टफोन पर आये किसी भी टेक्स्ट या नोटिफिकेशन का जवाब देने पर काम से ध्यान तो हटता ही है आपकी कार्य कुशलता भी प्रभावित होती है। Your Phone App द्वारा आप आसानी से कंप्यूटर का इस्तेमाल करते हुए अपने स्मार्टफोन पर प्राप्त मैसेज का जवाब दे सकेंगे।”

ऊपर बताये गये प्रोसेस को इस्तेमाल करके आप आसानी से इस सुविधा का इस्तेमाल कर सकते है। अगर आप यह प्रोसेस इस्तेमाल करके Your Application का उपयोग कर रहे है तो अपने अनुभव को हमारे साथ कमेंट सेक्शन में जरुर साझा करे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version