Home न्यूज़ पेट्रोल-डीज़ल की खरीद पर PhonePe, Paytm और Mobikwik दे रहे है आकर्षक...

पेट्रोल-डीज़ल की खरीद पर PhonePe, Paytm और Mobikwik दे रहे है आकर्षक कैशबैक; जाने पूरी प्रक्रिया

0

पेट्रोल और डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों से आम आदमी बेहाल है। सरकार ने 2.50 रुपए की कटौती के साथ थोडा राहत देने की कोशिश तो की थी लेकिन दोबारा से बढ़ते दाम आपको फिर से परेशान कर सकते है। एक तरफ बढ़ती महंगाई में उसके लिए घर का खर्च चलाना मुश्किल हो रहा है, तो वहीं दूसरी ओर पेट्रोल-डीजल की कीमतें आसमान छू रही हैं।

आम आदमी की इसी परेशानी को देखते हुए ऑनलाइन पेमेंट एप्लीकेशन जैसे Paytm, PhonePe और Mobikwik आपको पेट्रोल-डीज़ल की खरीद पर कैशबैक प्रदान कर रही है और ऐसे में कुछ ऑफर्स पेट्रोल-डीजल बढ़े दाम के बीच राहत जरुर देंगे। आइए जानते हैं इन ऑफर्स के बारे में:

पेट्रोल-डीज़ल पर मिलेगा कैशबैक

Paytm

पेटीएम पेट्रोल और डीजल की खरीद पर आकर्षक कैशबैक दे रहा है। अगर आप पेट्रोल पंप पर Paytm ऐप के ज़रिए पेट्रोल या डीजल के लिए पेमेंट करते हैं तो आपको 7500 रुपये का कैशबैक मिल सकता है। पेटीएम का यह ऑफर अगले साल यानी 1 अगस्त 2019 तक उपलब्ध है। इस कैशबैक का फायदा उठाने के लिए आपको इस ऑफर का हिस्सा बनना होगा। इसके लिए ज़रूरी शर्त है कि आप पट्रोल की खरीद के लिए चुनिंदा पेट्रोल पंप पर कम से कम 50 रुपये का पेमेंट करें। इसके बाद आप पेटीएम के 7500 रुपये की कैशबैक स्कीम में हिस्सा ले पाएंगे।

ट्रांजेक्शन ऑफर
पहली बार इलेक्ट्रिसिटी पर 50 रुपए का डिस्काउंट
दूसरी बार मूवी पर 100 रुपए का डिस्काउंट
तीसरी बार Oyo बुकिंग पर 350 रुपए कैशबैक
चौथी बार DTH रिचार्ज पर 25 रुपए कैशबैक
पांचवी बार मूवी टिकट पर 200 रुपए कैशबैक
छठी बार 25 रुपए का कैशबैक
दसवीं बार फ्लाइट टिकट पर 500 रुपए कैशबैक + बस टिकट पर 125 रुपए कैशबैक + 100 रुपए कैशबैक

 

PhonePe

Paytm की ही तरह PhonePe भी एक लोकप्रिय UPI एप्लीकेशन है। यहाँ पर भी आपको पेट्रोल या डीज़ल की खरीद पर लगभग 40 रुपए का कैशबैक मिल रहा है। इस ऑफर के तहत हर 100 रुपए की पेट्रोल की खरीद पर आपको 40 रुपए का कैशबैक मिलेगा। यह कैशबैक आपको 10 बार पेट्रोल भरवाने पर मिलेगा यानि अगर आप 10 बार तक फोनपे से पेमेंट करते हैं तो आपको कैशबैक मिलेगा। लेकिन यहाँ पर शर्त यह भी है आप 1 दिन में एक में एक बार ही कैशबैक ले सकेंगे।

कैसे प्राप्त करे:

  • इस ऑफर का इस्तेमाल करने के लिए आपको इंडियन ऑइल या फिर हिंदुस्तान पेट्रोलियम के पेट्रोल पंप पर लगे क्यूआर कोड (QR Code) को स्कैन करके पेमेंट करना होगा।
  • अगर पेट्रोल पंप पर कोई क्यूआर कोड नहीं है तो उस पेट्रोल पंप से आपके PhonePe ऐप पर पेमेंट की रिक्वेस्ट भेजेगा। इसे आप अप्रूव कर कैशबैक का फायदा उठा सकते हैं।

Mobikwik

Mobikwik भी चुनिंदा पेट्रोल पंप पर ईंधन भुगतान पर पैसे वापस दे रहे हैं और यह ऑफर 31 दिसंबर 2018 तक वैध है। यहाँ पर आपको 50 रुपए से ऊपर का पेट्रोल भरवाने पर आपको 25 प्रतिशत तक का ‘सुपरकैश’ प्राप्त होगा, लेकिन यहाँ 100 रुपये की एक लिमिट होगी। नकद वापस केवल अगले एक महीने के भीतर उपयोग किया जा सकता है। इसके अलावा यह ‘सुपर-कैश’ को आप कुछ चुंनिंदा मर्चंट आउटलेट पर इस्तेमाल कर सकते है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version