ये स्मार्टफोन्स का जमाना है, जहां कंपनी अपने फोन्स में एक से एक फीचर्स को शामिल कर रही है। हालांकि, हम एंड्रॉयड फोन की सिर्फ बेसिक सेटिंग्स का ही उपयोग करते हैं, लेकिन क्या आपको पता है, एंड्रॉयड फोन में ऐसी कई सेटिंग्स हैं, जो इस फोन को और भी बेहतर बनाती है, लेकिन इसके लिए आपको एंड्रॉयड फोन में Developer Options क्या है? इसके बारे में जानना होगा, साथ ही इसमें हम आपको Developer Options फीचर्स के बारे में बताएंगे।
ये पढ़ें: आपके भी AC और फ्रिज में हो सकता है ब्लास्ट, इन चीजों को मत करें नजर अंदाज
एंड्रॉयड फोन में Developer Options क्या है?
ये एंड्रॉयड फोन में मौजूद एडवांस्ड फीचर्स का एक समूह होता है, और ये सभी खास फीचर्स होते हैं, जो आपके फोन को एक अलग ही लेवल पर ले जाते हैं। ये खास कर डेवलेपर्स के लिए होता है, जो फोन में अलग अलग चीजों को ट्राई करना पसन्द करते हैं। ये फीचर्स फोन की क्षमता से अधिक काम करते हैं। इससे फोन की परफॉरमेंस और सिक्योरिटी को भी मॉनिटर किया जाता है। हालांकि, ये आपको फोन की सेटिंग्स में नजर नहीं आएगा, इसे आपको एक्टिवेट करना पड़ेगा।
Developer Options हिडन फीचर्स
- Memory
- Take bug report
- OEM unlocking
- USB debugging
- Mock location
- USB Configuration
- System Tracing
- Animation
- Profile GPU Rendering
ये कुछ खास Developer Options के हिडन फीचर्स हैं, इसके अतिरिक्त आपको इसमें और भी कई फीचर्स मिलेंगे।
एंड्रॉयड में Developer Options को चालू कैसे करें?
- इसके लिए सबसे पहले फोन की सेटिंग्स में जाएं।
- यहां “About Phone” या “About Device” वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब “Software Infromation” या “Status” वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद “Build Number” पर 7 बार टैप करें।
- इतना करने पर आपके फोन में “Developer Options” चालू हो जायेगा। जिसे आप फ़ोन की “Additional Settings” में जा कर एक्सेस कर पाएंगे।
Developer Mode को बंद कैसे करें?
- इसके लिए फोन की सेटिंग्स में जाएं।
- यहां “Additional Settings” वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब “Developer Options” के सेक्शन में जाएं।
- यहां “Developer Options” के सामने बने टॉगल बटन को बंद करें।
- इसके बाद फोन को रिस्टार्ट करें, ये ऑप्शन बंद हो जाएगा।
क्या Developer Options को ऑन रखना सुरक्षित है?
ये एक तरह से सुरक्षित है, लेकिन इसके लिए आपको इसका सही ज्ञान होना आवश्यक है, क्योंकि यदि आप अनजाने में कोई गलती करते हैं, तो इसका असर फोन की परफॉरमेंस और सिक्योरिटी दोनों पर पड़ेगा। ऐसे में आप कई मैलवेयर को आमंत्रित कर सकते हैं। इसलिए, इसमें जिन सेटिंग्स के बारे में आप जानते हैं, सिर्फ उन्हीं सेटिंग्स का उपयोग करें।
ये पढ़ें: iQOO Neo 10 इस चिपसेट के साथ देगा 144fps गेमिंग, फीचर्स कन्फर्म
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।


































