Instagram हम सभी चलाते हैं, क्योंकि उसमें अलग अलग कैटेगरी में लाखों कंटेंट पब्लिश होता रहता है, जिसमें कॉमेडी, गायन, डांस जैसे विडियोज शामिल हैं। हम हमारे पसंद का कंटेंट देखना पसंद करते हैं, लेकिन कई बार Instagram पर अलग अलग चीजें सर्च करने या बहुत सारे अकाउंट्स को फॉलो करने पर हमारी Instagram Feed खराब हो जाती है, और हमें वो कंटेंट भी दिखने लगता है, जो हमें पसंद नहीं आता है। इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए इस लेख में हमनें बताया है, कि अपनी Instagram Feed को क्लीन कैसे करें? ताकि हमें सिर्फ अपनी पसंद का कंटेंट दिखे। आगे इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
ये पढ़े: Instagram Business Account कैसे बनाएं? सबसे आसान तरीका
Instagram Feed को क्लीन कैसे करें?
यदि आप अपने Instagram Feed को सेटअप कैसे करें इसके बारे में जानना चाहतें हैं, तो इसके कई तरीके हैं, और उन सभी तरीकों को नीचे इस लेख में हमनें विस्तार से बताया है।
जिन अकाउंट्स में इंटरेस्ट नहीं हैं, उन्हें अनफॉलो करें
कई बार हम reels देखते हुए किसी भी अकाउंट को फॉलो कर लेते हैं, जिस वजह से उस अकाउंट पर पब्लिश होने वाला कंटेंट भी हमें हमारी Insta feed पर दिखने लगता है, इसलिए सबसे पहले आपको उन अकाउंट्स को फॉलो करें, जो आपके पसंद का कंटेंट पब्लिश नहीं करते हैं, ताकि आपको उनकी पोस्ट दिखना बंद हो जाएगी।
इसे दो तरह से किया जा सकता है, पहला तरीका, यदि आपको कोई पोस्ट दिखती है, तो आप इस पोस्ट के दाएं ओर ऊपर की तरफ बने तीन डॉट्स पर क्लिक करके उस अकाउंट को अनफॉलो करें। दूसरा तरीका, अपने प्रोफाइल सेक्शन में जाएं और अपनी फॉलोइंग लिस्ट को ओपन करें, यहां से उन सभी अकाउंट्स को अनफॉलो करें, आप जिनका कंटेंट नहीं देखना चाहतें हैं।
उन Ads को हाइड करें, जिन्हें आप नहीं देखना चाहते हैं
कई बार हम Google या Instagram पर कुछ सर्च करते हैं, या किसी अकाउंट को फॉलो कर लेते हैं, तो Instagram हमें उससे संबंधित चीजों के Ads दिखाने लगता है। ऐसे में यदि आपको कोई Ad पसंद नहीं आ रहा है, तो आप उसको हाइड करें और उसका रीजन “It’s irrelevant” सिलेक्ट करें, ताकि Instagram आपको उस तरह के Ads दिखाना बंद कर दे।
इसके लिए आपको बस उस Ad के दाएं ओर ऊपर की तरफ बने तीन डॉट्स पर क्लिक करना है, और फिर “Hide Ad” के ऑप्शन को सिलेक्ट करना है, फिर इसका रीजन चुनने पर वो Ad हाइड हो जायेगा।
उन अकाउंट्स से ज्यादा इंगेज होएं, जिनका कंटेंट आपको पसंद आता है
ये एक अच्छा ऑप्शन है, यदि आप किसी भी कैटेगरी के ज्यादा अकाउंट्स से इंगेज होते हैं, तो Instagram आपको उसी से संबंधित कंटेंट दिखाने लगता है। इतना ही नही आपको उस कैटेगरी से सम्बन्धित Ads भी दिखने लगते हैं।
इसके लिए आपको उन अकाउंट्स को फॉलो करना होगा, और उन अकाउंट्स की रील्स को देखना होगा, आप चाहें तो उन रिल्स को लाइक और शेयर भी कर सकते हैं। इसका दूसरा तरीका है, कि आप उससे संबंधित चीजें Instagram par search करें, और जो भी अकाउंट्स सजेशंस में आ रहे हैं, उन्हें ओपन करें, ताकि आपकी सर्च फीड में भी उसी तरह का कंटेंट दिखने लगें।
जिन अकाउंट्स में इंटरेस्टेड हैं, उन्हें Favorites में शामिल करें
Instagram ने अपने ऐप में एक शानदार फीचर दे रखा है, जिसकी सहायता से आप सिर्फ वो कंटेंट देख पाएंगे, जो आप देखना चाहते हैं। इस फीचर का उपयोग करने पर आप अपनी फीड में “All Content” की जगह “Favorites” के ऑप्शन को सिलेक्ट कर सकते हैं, उसके अब आपको उन्हीं अकाउंट्स की पोस्ट दिखेगी, जिन्हें आपने “Favorites” में शामिल किया है।
इसके लिए किसी भी पोस्ट के दाएं ओर ऊपर की तरफ बने तीन डॉट्स पर क्लिक करें, और “Add to Favorites” के ऑप्शन को सिलेक्ट करें। अब जब भी आपको सिर्फ पसंदीदा कंटेंट को देखना हो तो बायीं ओर ऊपर की तरफ “Instagram के ऑप्शन पर क्लिक करें, और यहां से “Favorites” के ऑप्शन को सिलेक्ट करें।
Suggested Content की सेटिंग्स को बदलें
ये भी एक अच्छा ऑप्शन है, Instagram को ये समझाने का, कि आप किस तरह का कंटेंट देखना पसंद करते हैं, ये तरीका कीवर्ड्स पर काम करता है, जिससे Instagram आपको वो पोस्ट या रील दिखाता है, जिसमें आपके बताए गए कीवर्ड को मेंशन किया गया हो।
- इसके लिए अपने Instagram के प्रोफाइल सेक्शन में आएं, और दाएं ओर ऊपर की तरफ बनी तीन लाइंस पर क्लिक करें।
- इसके बाद स्क्रॉल करके नीचे आएं और “Suggested Content” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब “Specific words and phrases” के ऑप्शन पर क्लिक करें
- यहां उन सभी कीवर्ड को कोमा लगा कर एड करें, जिनसें सम्बन्धित कंटेंट देखना चाहतें हैं, और फिर “Done” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
ये पढ़े: हम Instagram पर ब्लॉक है कैसे पता करें(7 आसान तरीकें)
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।