Home न्यूज़ कैसे करे Covid-19 यानि कोरोना वायरस के टेस्ट को ऑनलाइन बुक

कैसे करे Covid-19 यानि कोरोना वायरस के टेस्ट को ऑनलाइन बुक

0
How to book Covid 19 test online

आज के समय में टेक्नोलॉजी मनुष्य के जीवन को सरल बनाने में काफी सहायता देती रही है। अगर आपको यह लग रहा है की आपके परिवार में किसी को Covid 19 के लक्षण हो सकते है तो आप अब कोरोना वायरस के लिए टेस्ट को ऑनलाइन भी बुक कर सकते है।  जी हाँ, Practo एप्लीकेशन के जरिये आप आसानी से डॉक्टर के अपॉइंटमेंट्स को बुक कर सकते है।

Practo ने अपनी इस नयी सर्विस की घोषणा कर दी है। और पहले भी बताया गया है की Thyrocare से साझेदारी के तहत आप आसानी से कोरोना वायरस डिटेक्शन टेस्ट करवा सकते है। यह भारतीय सरकार द्वारा

प्रमाणित है।

Covid 19 टेस्ट बुक करने की प्रक्रिया

  • इसके लिए आपके पास डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन के साथ टेस्ट रिक्वेस्ट फ्रॉम भी डॉक्टर द्वारा साइन किया हुआ होना चाहिए।
  • इसके अलावा फोटो आईडी कार्ड की भी जरूरत होगी। यह आपको टेस्टिंग के टाइम पर भी दिखाने होंगे।
  • टेस्ट की फीस 4500 रुपए तय की गयी है।
  • इसके बाद आपको https://www.practo.com/covid-test या https://covid.thyrocare.com लिंक पर क्लिक करके अपॉइंटमेंट बुक करना होगा।

इसके अनुसार एक व्यक्ति आपके घर पर आपके सैंपल कलेक्ट करेगा।

कलेक्ट किये गये सैंपल को VTM के जरिये Thyrocare की लैब में भेजा जायेगा जो टेस्टिंग के लिए सेलेक्ट की गयी है।

आपको Parcto वेबसाईट पर 48 घंटे के अंदर ही आपको आपकी टेस्ट रिपोर्ट मिल जाएगी।

अगर आपका टेस्ट पॉजिटिव आता है तो आपको जल्द से जल्द डॉक्टर को दिखाना चाहिए होगा।

अन्य किसी भी जानकरी के लिए आप टोल फ्री नंबर 1075 +91-11-23978046 पर कॉल करने के अलावा EmailID: ncov2019@gov.in ya ncor2019@gmail.com पर कांटेक्ट कर सकते है।

यह सर्विस अभी के लिए सिर्फ मुंबई में ही उपलब्ध है लेकिन जल्द ही यह भारत के अन्य शेहरो में भी शुरू की जाएगी। आप लेफ्ट साइड में दिए गये Practo Covid 19 के बुकिंग पेज पर अपनी लोकेशन के साथ पैकेज को भी बुक कर सकते है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version