Home अफवाहे/लीक्स Honor 20i होगा 32MP के AI कैमरे के साथ 17 अप्रैल को...

Honor 20i होगा 32MP के AI कैमरे के साथ 17 अप्रैल को लांच: जाने प्राइस और स्पेसिफिकेशन

0

पिछले महीने Honor ने Honro 10 Lite के अपग्रेड के रूप में Honor 10i को लांच किया था। दोनों डिवाइस में सभी फीचर समान थे सिवाए कैमरा स्पेसिफिकेशन के। इसी के आगे कंपनी ने आज एक नया टीज़र पेश किया है जिसमे Honor 20i की लांच डेट को कन्फर्म किया गया है।

Weibo पर पोस्ट किये गये इस टीज़र विडियो में साफ़ तौर पर दिखाया गया है की Honor 20i को 17 अप्रैल के दिन चीन में लांच किया जायेगा।

यह भी पढ़िए: Honor 20 और Honor 20 Pro की स्पेसिफिकेशन और लांच डेट आई सामने

Honor 20i के फीचर

टीज़र से डिवाइस के बारे में कोई जानकरी तो सामने नहीं आती है लेकिन इतना जरूर है की यहाँ वाटर-ड्राप नौच दी जाएगी। लेकिन हाल ही में TENAA पर Honor की डिवाइसें लिस्ट की गयी थी जिसके अनुसार यहाँ पर आपको 6.2-इंच की FHD+ डिस्प्ले 1080X2340 पिक्सेल रेज़ोलुशन के साथ दी जा सकती है।

Honor 20i आपेक्षित रेंडर

प्रोसेसर के तौर पर यहाँ 2.3GHz ओक्टा-कोर Kirin 710 चिपसेट दी जा सकती है। 4GB/6GB रैम के साथ 64GB/128GB स्टोरेज का विकल्प भी दिया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए Honor 20i में पीछे की तरफ 24MP प्राइमरी सेंसर के साथ 8MP वाइड एंगल और 2MP डेप्थ सेंसर कॉम्बिनेशन वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। सामने की तरफ तो 32MP वाला आकर्षक सेल्फी कैमरा दिया ही जायेगा।

अन्य फीचर के रूप में, 3,400mAh की बैटरी, एंड्राइड पाई आधारित EMUI सॉफ्टवेयर के साथ-साथ आपको हैडफ़ोन जैक, ब्लूटूथ 4.2, ड्यूल-बैंड WiFi आदि की सुविधा भी दी जा सकती है।

Honor 20i के स्पेसिफिकेशन

मॉडल  Honor 20i
डिस्प्ले 6.2-इंच की FHD+ डिस्प्ले 1080X2340 पिक्सेल रेज़ोलुशन
प्रोसेसर 2.3GHz ओक्टा-कोर Kirin 710 चिपसेट
रैम 4GB/6GB
इंटरनल स्टोरेज 64GB/128GB, माइक्रोSD कार्ड द्वारा बढ़ा सकते है
सॉफ्टवेयर एंड्राइड पाई आधारित EMUI सॉफ्टवेयर
रियर कैमरा 24MP + 8MP +2MP
सेल्फी कैमरा 32MP
बैटरी 3,400mAh
अन्य ड्यूल-सिम, 4G स्टैंडबाई Wi-Fi, ब्लूटूथ 4.2, 3.5mm ऑडियो जैक, GPS
कीमत जानकारी नहीं

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version