Home न्यूज़ Honor 20 Pro में होगा पॉप-अप कैमरा के साथ क्वैड रियर कैमरा...

Honor 20 Pro में होगा पॉप-अप कैमरा के साथ क्वैड रियर कैमरा सेटअप भी

0
Honor 20 Pro

Honor 20- सीरीज को जल्द ही 3 अलग-अलग वरिएन्त Honor 20 Pro , Honor 20 और Honor 20 Lite के साथ लांच किया जायेगा। इसमें Honor 20 Pro के जो नए रेंडर सामने आये है जिसमे डिवाइस के रियर कैमरा सेटअप के बारे में साफ़ पता चलता है। हाल ही में P30 Pro को लांच करके Huawei ने फोटोग्राफी के लिए लेवल को जिस तरह बदला है उसके बाद Honor 20 Pro से कैमरा डिपार्टमेंट में काफी उम्मीद है।

यह भी पढ़िए: 2019 के बेस्ट स्मार्टफोन जिनमे मिलता है 32MP का फ्रंट कैमरा

Honor 20 Pro के स्पेसिफिकेशन (आपेक्षित)

कैमरा स्पेसिफिकेशन के अलावा यहाँ पर जो सबसे बड़ी बात देखने को मिलती है वो है बिना नौच वाली डिस्प्ले। डिवाइस में आपको पॉप-अप कैमरा मिलेगा या पंच-होल कैमरा दिया होगा लेकिन इतना तो इमेज से साफ़ हो ही जाता है की सामने की तरफ आपको बिना नौच वाली डिस्प्ले दी जाएगी।

ऊपर दिखाई इमेज के अलावा कुछ आधिकारिक इमेज में बिना पंच-होल कैमरा वाली डिस्प्ले देखने को मिल रही है तो यह कहना अभी उतना आसान नहीं है की किस तरह की डिस्प्ले यहाँ पर इस्तेमाल की जाएगी।

पीछे की तरफ देखे तो यहाँ पर Honor 20 Pro में आपको क्वैड-कैमरा सेटअप दिया जायेगा जिसमे 16MP का 117-डिग्री का सुपर वाइड लेंस, 48MP का Sony IMX586 प्राइमरी सेंसर, 8MP का टेलीफ़ोटो 3x ज़ूम कैमरा तथा 2MP का Macro कैमरा भी दिया जा सकता है।

यहाँ पर लेटेस्ट ट्रेंड के अनुरूप ही 4-इन-1 पिक्सेल बिन्निंग या लाइट फ्यूज़न टेक्नोलॉजी के साथ 12MP की आकर्षक इमेज मिलती है। इसके अलावा यहाँ ऑप्टिकल स्टेबिलाइजेशन और लेज़र ऑटो फोकस का सपोर्ट भी दिया गया है।

प्रोसेसर के तौर पर, यहाँ 7nm Kirin 980 चिपसेट 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के विकल्प के साथ दी जाएगी। साथ ही सामने की तरफ 6.1-इंच की AMOLED डिस्प्ले इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया जा सकता है।

यह भी पढ़िए: साल 2019 के 4-रियर कैमरा सेटअप वाले बेस्ट स्मार्टफोन

Honor 20 Lite से जुडी जानकारी

20 Pro के कॉम्पैक्ट वर्जन Honor 20 Lite में आपको 6.21-इंच की FullView डिस्प्ले 2340×1080 पिक्सेल रेज़ोलुशन और 90% स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो के साथ दी गयी होगी। इसके अलावा Honor 20 Lite में HiSilicon Kirin 710 चिपसेट 4GB रैम और 128GB स्टोरेज का विकल्प दिया जा सकता है।

कैमरा डिपार्टमेंट में भी यहाँ पर पीछे 24MP प्राइमरी सेंसर, 8MP का 120-डिग्री वाइड-एंगल और 2MP का डेप्थ सेंसर का ट्रिपल कैमरा कॉम्बिनेशन देखने को मिल सकता है जबकि सामने लेटेस्ट 32MP का ट्रेंडी सेल्फी कैमरा उपलब्ध होगा।

अभी के लिए इन् डिटेल्स ने भी बदलाव होने की सम्भावना से इनकार नही किया जा सकता है इसलिए 21 मई को यह ग्लोबली लांच किया जाएगा जबकि Lite एडिशन 15 मई को पेश किया जायेगा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version