Home न्यू लांच Honor 10 हुआ ड्यूल कैमरा और Notch- डिस्प्ले के साथ लांच; जाने...

Honor 10 हुआ ड्यूल कैमरा और Notch- डिस्प्ले के साथ लांच; जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

0

जैसा की काफी दिनों से चर्चा में था हुवावे के सब-ब्रांड Honor ने अपना नया फ्लैगशिप फोन Honor 10 को चीन में लांच कर दिया है। यह फोन पिछले साल लांच हुए Honor 9 का अपग्रेडेड वर्जन है और नए बदले हुए डिजाईन, बेहतर चिपसेट, आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस 2.0 (AI) पोवेरेड- कैमरे और Notch-डिस्प्ले के साथ पेश की गयी है। Honor 10 का इंटरनेशनल लांच लन्दन में 15 मई को होने की उम्मीद है। (Read in English)

यह भी पढ़िए: Amazon पर शुरू हुआ 20-20 कार्निवल; Samsung के फ़ोनों पर मिल रही भारी छुट

Honor 10 के फीचर

फोन की सबसे बड़ी खासियत है इसका AI 2.0 पोवेरेड कैमरा सेटअप। यह टेक्नोलॉजी कैमरा सॉफ्टवेयर के साथ मिलकर सेल्फी कैमरे से बेहतर पोर्ट्रेट फोटो लेने में मदद करता है, इमेज गैलरी में फेस डिटेक्शन को बेहतर करता है और बेहतर सेल्फ टाइमर प्रदान करता है।

Honor 10 में 16MP + 24MP का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। जो f/1.8 अपर्चर लेंस और LED फ़्लैश के आता है। सेल्फी के लिए सामने की तरफ 24MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. इसके अलावा AI- टेक्नोलॉजी आपके आउटपुट को भी बेहतर बनाने में सक्षम है।

यह भी पढ़िए: Huawei P20/ P20 Pro होंगे 24 अप्रैल को भारत में लांच; ट्रिपल कैमरा होगी खासियत

Honor 10 में 5.84-इंच की FHD+ (19:9) डिस्प्ले दी गयी है जिसमे Notch के साथ-साथ नीचे की तरफ पतला बेज़ेल भी दिया गया है। Notch में आपको हमेशा की तरह सेल्फी कैमरा और जरूरती सेंसर दिए गये है।

आन्तरिक रूप से फोन में ओक्टा-कोर HiSilicon Kirin 970 चिपसेट दिया गया है जो 10nm प्रोसेस द्वारा निर्मित है। चिपसेट के साथ 6GB रैम और 128GB eMMC 5.1 इंटरनल स्टोरेज दी गयी है।

यह डिवाइस आपको एंड्राइड ओरियो आधारित EMUI 8.1 पर रन करते हुए एक फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 3400mAh की बैटरी के साथ मिलेगी।

Honor 10 की कीमत और उपलब्धता

हॉनर द्वारा लांच किया गया फ्लैगशिप फोन Honor 10 आपको 2 विकल्पों में प्राप्त होता है। जहाँ पर आपको 64GB स्टोरेज वर्जन  CNY 2,599  कीमत पर और 128GB स्टोरेज वर्जन CNY 2,999 की कीमत पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। यह डिवाइस आपको Black, Teal और Twillight कलर विकल्पों में प्राप्त होगी।

Honor 10 चीन में 27 अप्रैल को बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इसमें कोई भी जानकारी नहीं है कि यह डिवाइस भारत सहित अन्य बाजारों में कब उपलब्ध कराया जाएगा।

Honor 10 के स्पेसिफिकेशन

मॉडल  Honor 10
डिस्प्ले 5.84-इंच  (18:9), FHD+ (2240 x 1080 pixel) डिस्प्ले, 2.5D कर्वड ग्लास
प्रोसेसर ओक्टा-कोर HiSilicon Kirin 970 चिपसेट
रैम 6GB
इंटरनल स्टोरेज 64GB/128GB
सॉफ्टवेयर एंड्राइड 8.1 ओरेओ आधारित  EMUI 8.1
प्राइमरी कैमरा 16MP+24MP, f/1.8 LED flash, PDAF, डेप्थ फोकस, CAF
सेकंड्री कैमरा 24MP, LED फ़्लैश
बैटरी 3400mmAh, फ़ास्ट चार्जिंग
अन्य  ड्यूल-सिम, 4G, VoLTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ 5, फेस अनलॉक, फिंगरप्रिंट सेंसर, 3.5mm ऑडियो जैक, GPS, 5-magnet speaker, NXP Smart Amp
कीमत  अभी घोषित नहीं

7 Smartphones Expected to Launch In April 2018 In India

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version