Home Uncategorized भारतीय स्मार्टफोन बाज़ार पर क्या रहा GST का प्रभाव? आइये जानें

भारतीय स्मार्टफोन बाज़ार पर क्या रहा GST का प्रभाव? आइये जानें

0

लम्बे इंतज़ार व उठा-पटक के बाद देश में GST अर्थात वस्तु एवं सेवा कर लागू हो गया है। इसके बाद से विभिन्न राज्य सरकारों व केंद्र सरकार द्वारा लगाए जा रहे विभिन्न करों को हटाकर पूरे देश के लिए एक ही अप्रत्‍यक्ष कर प्रणाली लागू कर दी गयी है।
GST का प्रभाव हर क्षेत्र में देखने को मिल रहा है, ऐसे में यह जानना दिलचस्प है कि स्मार्टफोन बाजार में GST का क्या प्रभाव पड़ा है? (Read in English)

देश के बाहर से लाये गए स्मार्टफोन पर GST के अलावा 10 प्रतिशत अतिरिक्त कर लगता है; लेकिन फिलहाल, मौजूदा फोन की कीमतों में वृद्धि नहीं होगी। क्यों कि 12 प्रतिशत GST + 10 प्रतिशत आयात शुल्क को मिलाकर बना संयुक्त कर अभी भी उस कर से कम है, जिसे एप्पल जैसे ब्रांड GST लागू होने से पहले ही अदा कर चुके हैं।

अतः यह कहा जा सकता है कि-

  • मौजूदा फोन की कीमतों में वृद्धि नहीं होगी।
  • कुछ मौजूदा फोनों (ज्यादातर मध्य रेंज और महंगे फोन) की कीमत में कटौती की जाएगी।
  • विशेषकर विदेश से आने वाले फोनों के लिए 4 से 5 प्रतिशत अधिक खर्च करने पड़ सकते हैं।

यह भी पढ़ें: भारतीय बाजार में आने को तैयार है Gionee S10, चार कैमरों वाले इस फोन में जानिए क्या है ख़ास

स्मार्टफोन कंपनियों की मानें तो GST का असर स्मार्टफोन बाज़ार में नहीं हुआ है, Samsung, Xiaomi, Oppo, Gionee, Intex और Lava के मेनेजिंग डायरेक्टर्स ने पूर्व में घोषण कर दी थी कि वे GST लागू होने के बाद अपने फोनों के दाम नहीं बढ़ाएंगे।

Apple ने घटाए गैजेट्स के दाम

मशहूर इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी एप्पल ने अपने स्मार्टफोन सहित कई अन्य प्रोडक्ट्स की कीमतों में कटौती कर दी है, जिनमें आईफोन, आईपैड, मैकबुक और डिजिटल वॉच भी शामिल हैं।

जहाँ 32GB स्टोरेज वाले एप्पल आईफोन 7 की कीमत 60,000 रुपये से घटकर 56,200 रुपये हो गयी है, वहीं 128GB स्टोरेज वाले एप्पल आईफोन 7 की कीमत 70,000 रुपये से घटाकर 65,200 रुपये और 256GB वाले संस्करण की कीमत 80,000 रुपये से घटाकर 74,400 रुपये कर दी गई है।

आसुस ने भी 3000 रुपये तक कम कीं कीमतें

इसके अलावा स्मार्टफोन कंपनी आसुस द्वारा अपने स्मार्टफोनों की कीमतों में कटौती की गयी है। GST लागू होने के बाद कम्पनी ने अपने कुछ स्मार्टफोनों की कीमतें 3000 रुपए तक कम कर दी हैं। 19,999 रुपए में मिलने वाले Zenfone 3 (ZE552KL) स्मार्टफोन को अब 16,999 रुपए में खरीदा जा सकता है।

आइये नज़र डालते हैं पूरी सूची पर:

Asus ZenFone 3 Series की नई कीमतें

Series Original Price New Price
Zenfone 3 5.5 [ZE552KL] 19,999 16,999
Zenfone 3 5.2 [ZE520KL] 17,999 15,999
Zenfone 3 MAX 5.5 [ZC553KL] 15,999 14,999
Zenfone 3s MAX [ZC521TL] 14,999 12,999
Zenfone 3 MAX 5.2 [ZC520TL] 12,999 10,999

 

यह भी पढ़ें: 6GB रैम वाले 5 सर्वश्रेष्ठ स्मार्टफोन

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version