Google का Android 15 आधारित नया Pixel Drop आज रोलआउट हो गया है। इसमें कई नए अपग्रेड्स किये गए हैं, और कुछ ख़ास नए फीचर्स को भी शामिल किया गया है. .इतना ही नहीं कंपनी ने इसे एक नए वर्जन Android 15 QPR1 के रूप में पेश किया है। Pixel Drop दिसंबर अपडेट सभी Pixel डिवाइसों के लिए पेश किया गया है, लेकिन इसके कुछ फीचर्स कुछ डिवाइसों में उपलब्ध नहीं होंगे। आगे Pixel Drop दिसंबर 2024 डिवाइस कम्पेटिबिलिटी और फीचर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।
ये पढ़ें: Samsung Galaxy Tri-Fold स्मार्टफोन लॉन्च टाइमलाइन की जानकारी लीक हुई, 2026 में हो सकता है लॉन्च
Pixel Drop दिसंबर 2024 स्मार्टफोन फीचर्स
- Gemini across Google Apps: Google Gemini एक्सेस को सब चीजों के लिए बेहतर बना रहा है, अब यूजर्स सभी टास्क इसकी सहायता से कर पाएंगे, जैसे किसी को फ़ोन कॉल करना हो, या Spotify पर अपना पसंदीदा म्यूजिक सुनना हो। इतना ही नहीं, मैसेज भेजने, अलार्म सेट करने जैसे काम और डिवाइस की सेटिंग्स पर भी इसका कंट्रोल होगा टाक यूजर्स वॉइस कमांड से अपने सारे काम फ़ोन पर कर ले।
- Saved Info with Gemini: अब यूजर्स Gemini को अपनी प्रिफरेंस और इंटरेस्ट सेव करके रखने के लिए बोल सकते हैं, जिससे भविष्य में ये टूल उन चीजों के आधार पर यूजर्स को चीजें सजेस्ट कर पाए, उदहारण के लिए आपको सिर्फ चाइनीस फ़ूड पसंद है, तो ये उस तरह की रेसिपी आपको सजेस्ट करेगा। ये सिर्फ इंग्लिश भाषा में उपलब्ध है, और इसके लिए आपको इसका Gemini Advanced प्लान लेना होगा।
- Suggested Replies in Call Screen: Google ने Pixel 9 सीरीज के लिए Gemini Nano का उपयोग करके इस फीचर को शामिल किया है। ये कॉल स्क्रीन पर टेक्स्ट के रूप में सजेशंस जनरेट करेगा, जो कॉल स्क्रीन पर चिप्स के रूप में नजर आएंगे।
- Automatic Call Screening view: इस फीचर की सहायता से आप कॉलर और AI एजेंट के बीच बातचीत का का प्रीव्यू देख सकते हैं., इसके अतिरिक्त इस बीच आप कॉल को डिक्लाइन भी कर सकते हैं।
- Pixel Screenshots Update: इसकी साहयता से आपके द्वारा लिए गए स्क्रीनशॉट अपने आप ही केटेगरी के अनुसार ऑर्गनाइज़ हो जाएंगे, और नए फ़िल्टर की सहायता से आप उसे आसानी से ढूंढ सकते हैं।
- Ultra HDR for Instagram: अब आप Instagram पर सीधे HDR फोटोज को पब्लिश कर सकते हैं। पहले ये सुविधा सिर्फ Pixel 9 सीरीज में ही उपलब्ध थी लेकिन अब अन्य सीरीज में भी इसका उपयोग किया जा सकता है।
- Save Circle to Search: इस फीचर की सहायता से यूजर सर्च एरिया में टैप और होल्ड करके किसी भी सर्च को सेव कर सकता है।
- Suggested Items in Gboard: ये फीचर सिर्फ Pixel 9 सीरीज के लिए उपलब्ध है। यदि आप Pixel Screenshots app से स्क्रीनशॉट लेते हैं. तो उनके आधार पर ये आपको मूवीज, प्रोडक्ट्स, म्यूजिक जैसी कई चीजें सजेस्ट करेगा।
- Emoji Kitchen Gets Better: ये सभी एंड्राइड डिवाइसों में Gboard की सहायता से उपयोग किया जा सकता है। इसमें इमोजी मैशअप्स को एक्सपान्ड किया गया है, और आपको नए पिज़्ज़ा मैशप जैसे कई इमोजी मिलेंगे।
- Dual-Screen Portrait Mode: इस फीचर को सबसे पहले Pixel 9 Pro Fold में पेश किया गया था, लेकिन अब ये ओरिजिनल Pixel Fold के लिए भी उपलब्ध है।
Pixel Drop दिसंबर 2024 Pixel Tablet फीचर्स
इस नए अपडेट के साथ Pixel Tablet के लिए भी कुछ ख़ास फीचर्स को शामिल किया गया है, जिनमें से सबसे ख़ास फीचर है, कि अब यूजर्स अपनी Pixel Tablet में लॉक स्क्रीन पर भी Widgets को जोड़ सकते हैं, और स्क्रीन पर राइट साइड स्वाइप करने पर इन्हें एक्सेस किया जा सकता है। ये फीचर सिर्फ Pixel Tablet के लिए ही बाधित नहीं है, लेकिन इसका उपयोग सिर्फ बड़ी स्क्रीन वाले डिवाइस पर ही किया जा सकता है।
इसके अतिरिक्त एक और नया फीचर शामिल किया गया है। Pixel Tablet में अब आप Google VPN का उपयोग भी कर सकते हैं, ये फीचर पहले सिर्फ Pixel फ़ोन्स के लिए ही उपलब्ध था। इसकी खास बात ये है, कि ये OS में पहले से बिल्ट इन होता है, और फ्री है. इसके अतिरिक्त इसे चालू करने पर VPN चालू होने की नोटिफिकेशन भी नहीं दिखती है।
Pixel 6 और Pixel 7 में मिलेगा 5 साल का OS अपडेट
Pixel Drop अपडेट के साथ साथ कंपनी ने अपने आधिकारिक X अकाउंट से एक और सुचना जाहिर की है, जिसके अनुसार अब Pixel 6 और Pixel 7 इन दोनों डिवाइसों में अतिरिक्त 2 साल का OS अपडेट दिया जायेगा, इसका अर्थ है, कि इन डिवाइसों को 3 नहीं बल्कि 5 साल का OS अपडेट मिलने वाला है, जिससे यूजर्स इनमें लेटेस्ट फीचर्स का उपयोग कर पाएंगे, और डिवाइस सिक्योर तरीके से बेहतर परफॉर्म करेगा।
ये पढ़ें: Galaxy Z Fold 7 और Galaxy Z Flip 7 में मिलेगा बड़ा डिस्प्ले
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।