Home न्यूज़ Google Pixel Buds A हुए बेहतर कनेक्टिविटी और नए कलर ऑप्शन के...

Google Pixel Buds A हुए बेहतर कनेक्टिविटी और नए कलर ऑप्शन के साथ लांच

0
Google Pixel Buds A

गूगल ने काफी इन्तजार के बाद Pixel Buds A को पेश कर दिया है जो पिछले साल पेश Pixel Buds का थोडा ट्रिम डाउन मॉडल है। नाम में दिए गये A का मतलब ही है की यहाँ पर आपको किफायती कीमत के हिसाब से फीचर दिए गये है। नए बड्स में आपको ऑडियो और माइक क्वालिटी तो अच्छी मिलती है तो चलिए नज़र डालते है बड्स के फीचरों पर:

Google Pixel Buds A के फीचर

पिक्सल बड्स ए सीरीज में एक फीचर ऐसा है जिसकी यूजर्स को कमी खल सकती है वो है एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन। हालांकि गूगल ने इसे पैसिव नॉइज रिडक्शन के साथ पेयर किया है। वहीं इसमें आपको एडैप्टिव साउंड फीचर भी मिलता है जो आपके आसपास के हिसाब से साउंड को एडजस्ट कर देता है।

ट्रू वायरलेस हेडफोन में कस्टम डिजाइन 12 mm डायनमिक स्पीकर ड्राइवर मिलता है। ये कैपेसिटिव टच सेंसर्स के साथ आता है जिससे आप म्यूजिक, कॉल और गूगल असिस्टेंट को कंट्रोल कर सकते हैं। वहीं इसमें आपको IR प्रॉक्सिमिटी सेंसर भी मिलता है।

बैटरी की अगर बात करें तो पिक्सल Buds A सीरीज में 5 घंटे का म्यूजिक या फिर सिंगल चार्ज पर 2.5 घंटे का टॉकटाइम शामिल है। चार्जिंग केस के साथ ये 24 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक देता है। गूगल का कहना है कि 15 मिनट की चार्जिंग पर ये 3 घंटे का म्यूजिक और 1.5 घंटे का टॉकटाइम देता है। ये IPx4 वॉटर रसिस्टेंस के साथ आता है। इसे आप व्हाइट और डार्क ओलिव कलर में खरीद सकते हैं।

Google Pixel Buds A की कीमत और उपलब्धता

अभी के लिए गूगल ने अपने पिक्सेल Buds A को सिर्फ यूएस और कनाडा के मार्केट में ही पेश किया है। वहां पर यह Buds प्री बुकिंग के लिए उपलब्ध हैं और इनकी शिपिंग 17 जून से शुरू हो जाएगी। Buds A की कीमत और ग्लोबल लॉन्च के बारे में अभी कंपनी ने कोई जानकारी शेयर नहीं की है।

लेटेस्ट न्यूज अपडेट,  गैजेट्स रिव्यु, और एक्सक्लूसिव कंटेंट के लिए आप हमको Google NewsFacebookInstagram और Twitter पर फॉलो करें।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version