Home न्यू लांच Google Pixel 6a भारत में 43,999 रूपए की कीमत पर लॉन्च हुआ,...

Google Pixel 6a भारत में 43,999 रूपए की कीमत पर लॉन्च हुआ, लेकिन इस तरह मिल सकता है 6,000 रूपए का डिस्काउंट

Google Pixel 6a भारत में OLED HDR, Google Tensor चिपसेट जैसे फीचरों के साथ आया है। फ़ोन की कीमत 43,999 रूपए है, लेकिन इस तरह इस फ़ोन पर 10,000 रूपए का डिस्काउंट मिल सकता है।

0

Google ने आज भारत में Google Pixel 6a लॉन्च किया है। मई 2022 में Google I/O इवेंट में इस फ़ोन को लॉन्च करने के बाद, आज कम्पनी ने इसे भारतीय बाज़ार में पेश किया है। फ़ोन में OLED HDR डिस्प्ले, Google Tensor चिपसेट और UFS 3.1 स्टोरेज जैसे आकर्षक फ़ीचर मौजूद हैं। कंपनी का दावा है कि इस फ़ोन में तीन साल तक सॉफ्टवेयर अपडेट और 5 साल तक सिक्योरिटी अपडेट मिलेंगे। सबस अच्छी बात ये है कि जल्दी खरीदने वालों को इस स्मार्टफोन पर 6,000 का डिस्काउंट भी मिल सकता है। आइये जानते हैं कैसे।

ये पढ़ें: Redmi K50i भारत में लॉन्च; 25,000 की रेंज में मिलेंगे MediaTek 8100 प्रोसेसर और 144Hz डिस्प्ले जैसे पावरफुल फ़ीचर

Google Pixel 6a की कीमत और डिस्काउंट ऑफर

Google Pixel 6a काले (charcoal)और सफ़ेद (chalk) रंगों में 28 जुलाई से Flipkart पर उपलब्ध होगा। फ़ोन को आप 21 जुलाई यानि आज से ही प्री-आर्डर कर सकते हैं। ये केवल एक ही स्टोरेज वैरिएंट में आएगा।

6GB+128GB – 43,999 रूपए।

Google Pixel 6a को 6,000 डिस्काउंट के साथ कैसे खरीदें

  • इस फ़ोन को Flipkart से प्री-आर्डर करें। फ़ोन की पेमेंट देने के लिए Axis Bank क्रेडिट / डेबिट कार्डों का इस्तेमाल करेंगे तो आपको 4,000 रूपए की छूट मिलेगी। ये ऑफर सीमित समय के लिए है, जिसके बाद फ़ोन की कीमत घटकर 43,999 से 39,999 रूपए हो जाएगी।
  • इसके बाद आप अपने पुराने किसी भी फ़ोन को एक्सचेंज में देंगे, तो 2,000 रूपए और कम होंगे, जिसके बाद ये फ़ोन आपको 37,999 रूपए का मिल सकता है।
  • अगर आप एक्सचेंज में पुराना Pixel फ़ोन देते हैं, तो 6,000 रूपए का डिस्काउंट मिलेगा, यानि मात्र 33,999 रूपए में ये फ़ोन आपको मिल सकता है।
  • इस फ़ोन के साथ Google Nest Hub Gen2, Pixel Buds A सीरीज़ जैसे डिवाइस आपको मात्र 4,999 रूपए में मिल सकते हैं।

Google Pixel 6a स्पेसिफिकेशन

ये स्मार्टफोन 6.1-इंच की फुल एचडी+ OLED HDR डिस्प्ले के साथ आएगा, और स्क्रीन पर कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 भी लगा है। वहीँ रियर पैनल थर्मोफोर्ड कॉम्पोज़िट का बना है। फ़ोन Google के अपने Google Tensor चिपसेट पर ही काम करता है, जिसे कम्पनी ने पिछले साल लॉन्च किया था। फ़ोन में Titan M2 सिक्योरिटी चिप भी मौजूद है। इसके अलावा यहां 6GB की LPDDR5 रैम और 128GB UFS 3.1 स्टोरेज भी दी गयी है।

Google Pixel फ़ोन अपने कैमरा परफॉरमेंस के लिए काफी जाने जाते हैं। Pixel 6a में भी 12.2MP और 12MP के दो रियर कैमरा हैं और सामने 8MP का सेंसर है। यहां 12.2 MP का मुख्य कैमरा f/1.7 अपर्चर, Sony IMX363 सेंसर, OIS के साथ और सेकेंडरी 12MP का कैमरा 107 डिग्री अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस, Sony IMX386 सेंसर और PDAF के साथ मौजूद है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए आप सामने स्क्रीन पर पंच-होल कटआउट में फिट 8MP के सेंसर का इस्तेमाल कर सकते हैं, जो f/2.0 अपर्चर, Sony IMX355 सेंसर के साथ आता है।

ये पढ़ें: Nothing Phone (1) बुक करने से पहले जानें इसकी आफ्टर सेल्स सर्विस के बारे में

इसके अलावा इसमें 18W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4410mAh की बैटरी, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, IP67 रेटिंग, USB टाइप-सी ऑडियो, 12 5G बैंडों का सपोर्ट, Wi-Fi 6E, ब्लूटूथ 5.2 LE, GPS, USB टाइप-सी 3.1 , NFC, इत्यादि फ़ीचर भी मौजूद हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version