लगता है Apple साल के ख़त्म होने के साथ, अपना स्टॉक भी ख़त्म कराना चाहता है। दरअसल, ऑनलाइन स्टोर Amazon, iPhone 13 पर आकर्षक ऑफर और डिस्काउंट दे रहा है। iPhone 13 जिसकी कीमत 79,900 रूपए है, वो इस समय Amazon पर 67,490 रूपए में उपलब्ध है। इसके अलावा अन्य ऑफर के साथ, आप iPhone 13 128GB वैरिएंट को मात्र 45,490 रूपए में खरीद सकते हैं। आइये जानते हैं कि कैसे मिलेगी ये 22,000 रूपए की छूट।
ये पढ़ें: Apple का बजट फ्रेंडली फोन iPhone SE 4 का लॉन्च हो सकता है रद्द ? जानिए क्या है वो कारण
iPhone 13 पर 22,000 रूपए की छूट
iPhone 13 Amazon पर 67,490 रूपए में उपलब्ध है और यहां आपको इस पर 22,000 रूपए तक का एक्सचेंज डिस्काउंट मिल रहा है। अब आपको इसमें से कितना डिस्काउंट मिलता है, ये आपके एक्सचेंज में देने वाले स्मार्टफोन की स्थिति पर निर्भर करता है। अगर आपका फ़ोन अच्छी कंडीशन में है और आप एक्सचेंज में दे रहे हैं, तो नए iPhone 13 को आप मात्र 45,490 रूपए में खरीद सकेंगे।
iPhone 13 2021 में लॉन्च किया गया था और और इसके 128GB मॉडल की कीमत 79,900 रूपए थी। अब फ़ोन लगभग 12,500 रूपए कम में Amazon पर उपलब्ध है और आपको उस पर भी 22,000 तक का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है।
iPhone 13 स्पेसिफिकेशन
iPhone 13 में 6.1 इंच की रेटिना HDR डिस्प्ले, ड्यूल रियर कैमरे और A15 Bionic चिपसेट थे। इस साल भी कंपनी ने iPhone 14 और 14 Max को इसी चिपसेट के साथ पेश किया है। ऐसे में ये डील और भी अच्छी है, जहां आपको इतनी कम कीमत में ये फ़ोन मिल रहा है। इसके अलावा कंपनी ने नए iOS 16.2 का रोलआउट भी शुरू कर दिया है, जिसमें कई फ़ीचर आपको और मिलेंगे। नए सॉफ्टवेयर अपडेट के साथ आपको फ़ोन में बेहतर ऑल्वेज़ ऑन डिस्प्ले, Freeform ऐप, Apple Music Sing (इसमें आप गाने की ओरिजिनल धुन में ऑडियो को म्यूट करके, खुद गा सकते हैं), इसके साथ ही अब iPhone 13 यूज़र्स भारत में 5G नेटवर्क भी चला सकेंगे।