Home रिव्यु Google Pixel 4a रिव्यु

Google Pixel 4a रिव्यु

0

साल 2020 में इंडियन मार्किट में सिर्फ Pixel 4a को ही लांच किया गया था। यह डिवाइस अन्य एंड्राइड फ़ोनों से काफी ज्यादा अलग दिखाई पड़ती है। इस साल गूगल ने पिक्सेल डिवाइस को सिर्फ एक वरिएन्त और एक कलर ऑप्शन के साथ पेश किया है। कंपनी ने इस बार Pixel 4a को काफी आकर्षक कीमत के साथ मार्किट में उतारा है। (Google Pixel 4a Review Read in English)

इस प्राइस पॉइंट में OnePlus Nord, Vivo V20 और Galaxy M51 जैसे स्मार्टफोन आपको देखने को मिलते है जो आपको काफी आकर्षक स्पेसिफिकेशन के साथ आते है। मुकाबले को देखते हुए क्या Pixel 4a आपके लिए एक वैल्यू फॉर मनी डिवाइस साबित होती है?

क्या मिड रेंज पिक्सेल डिवाइस एक फ्लैगशिप एक्सपीरियंस देने में सक्षम है? जानते है Pixel 4a के इस डिटेल्ड रिव्यु में:

Google Pixel 4a रिव्यु: प्राइस एंड स्पेसिफिकेशन

मॉडल Pixel 4a
डिस्प्ले 5.81-इंच OLED, FHD+, 60Hz, गोरिल्ला ग्लास 3, HDR
सॉफ्टवेयर एंड्राइड 11
प्रोसेसर ओक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 730G
मेमोरी 6GB LPDDR4x रैम + 128GB स्टोरेज
रियर कैमरा 12.2MP ड्यूल पिक्सेल, 1.4-माइक्रोन पिक्सेल साइज़, AF
फ्रंट कैमरा 8MP, 1.12-माइक्रोन पिक्सेल, फिक्स्ड फोकस
माप 144 x 69.4 x 8.2 mm; 143g
बैटरी 3140mAh, 18W चार्जिंग सपोर्ट
अन्य 3.5mm ऑडियो जैक, USB-C 3.1, फिंगरप्रिंट सेंसर, WiFi, ब्लूटूथ 5.0
ड्यूल सिम हाँ (eSim)
कीमत 31,999 रुपए

Google Pixel 4a रिव्यु: बॉक्स कंटेंट

  • हैंडसेट
  • 18W फ़ास्ट चार्जर
  • टाइप C तो टाइप C USB केबल
  • स्विच एडाप्टर
  • सिम एजेक्टर
  • डॉक्यूमेंटेशन

Google Pixel 4a रिव्यु: वर्डिक्ट

गूगल का लेटेस्ट Pixel 4a 30,000 हज़ार या 35,000 रुपए की प्राइस रेंज में खरीदने के लिए बेस्ट ऑप्शन में से एक है पर यह मेरी निजी राय भी साबित हो सकती है। यहाँ मैं ये बताना चाहूँगा की सभी यूजरों के लिए यह एक बेहतर डिवाइस शायद साबित ना भी हो।

Pixel 3a एक काफी आकर्षक स्मार्टफोन तथा और Pixel 4a भी इसी क्रम में एक अच्छा फोन साबित होता है क्योकि इस बात प्राइस भी काफी किफायती है।

हाई रिफ्रेश रेट डिस्प्ले और फ़ास्ट चार्जिंग अब किफायती कीमत में भी उपलब्ध हो जाती है और यह कुछ यूजरों के लिए काफी जरूरी फीचर भी बन जाते है। युवा

वर्ग को ज्यादातर कैमरा डिपार्टमेंट प्राथमिकता लगता है ताकि वो शोर्ट विडियो के साथ-साथ पोर्ट्रेट मोड के साथ आकर्षक इमेज आउटपुट प्राप्त कर सके लेकिन यह सभी के लिए जरूरी नहीं होता है।

खूबियाँ

  • अच्छा डिजाईन
  • शानदार डिस्प्ले
  • शानदार रियर कैमरा
  • स्टॉक एंड्राइड एक्सपीरियंस

कमियाँ

  • हाई रिफ्रेश रेट ना होना
  • बैटरी बैकअप

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version