LG India ने आज किफायती कीमत में इंडियन मार्किट में अपने 3 नए स्मार्टफोन W11, W31 और W31+ को लांच कर दिया है। इन तीनो फ़ोनों को इंडियन मार्किट को ध्यान में रख कर ही लांच किया गया है जिनकी शुरूआती कीमत 9,490 रुपए रखी गयी है। ये सीरीज नवम्बर को Amazon India पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगी तो चलिए नज़र डालते है इन लेटेस्ट LG W-सीरीज के स्मार्टफोनों पर:
LG W11, W31 और W31+ की कीमत और उपलब्धता
LG W11, W31 और W31+ को Midnight Black कलर विकल्प के साथ क्रमश: 9,490 रुपए, 10,990 रुपए और 11,990 रुपए की कीमत के साथ लांच किया गया है। ये तीनो ही स्मार्टफोन नवम्बर से बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।
LG W11 के फीचर
कंपनी की इस एंट्री-लेवल डिवाइस LG W11 में आपको सामने की तरफ 6.52-इंच की HD+ नौच डिस्प्ले 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ दी गयी है। प्रोसेसर के तौर पर यहाँ MediaTek Helio P22 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है जिसके साथ 3GB रैम और 32GB स्टोरेज का विकल्प दिया गया है।
फोटोग्राफी के लिए पीछे की तरफ 13MP का प्राइमरी सेंसर तथा 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है जिसमे PDAF और LED फ़्लैश का सपोर्ट भी मिलता है। सामने नौच के अंदर 8MP का सेल्फी कैमरा है जो AI फेस अनलॉक का भी काम करता है।
अन्य स्पेसिफिकेशन में, ड्यूल सिम, एंड्राइड 10 OS, ड्यूल 4G VoLTE, ड्यूल-बैंड WiFi, ब्लूटूथ, GPS+GLONASS, माइक्रो USB की सुविधा भी दी गयी है।
LG W31 के फीचर
कंपनी की इस लेटेस्ट डिवाइस LG W30 में आपको सामने की तरफ 6.52-इंच की HD+ IPS डॉट-फुलविज़न डिस्प्ले 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ दी गयी है। प्रोसेसर के तौर पर यहाँ MediaTek Helio P22 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है जिसके साथ 4GB रैम और 64GB स्टोरेज का विकल्प दिया गया है जिसको आप 512GB तक बढ़ा सकते है।
फोटोग्राफी के लिए पीछे की तरफ 13MP के प्राइमरी सेंसर के साथ 5MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर तथा 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है जिसमे PDAF और LED फ़्लैश का सपोर्ट भी मिलता है। सामने नौच के अंदर 8MP का सेल्फी कैमरा है जो AI फेस अनलॉक का भी काम करता है।
अन्य स्पेसिफिकेशन में, ड्यूल सिम, एंड्राइड 10 OS, ड्यूल 4G VoLTE, फिंगरप्रिंट सेंसर, 3.5mm आडियो जैक, ड्यूल-बैंड WiFi, ब्लूटूथ, GPS+GLONASS, माइक्रो USB की सुविधा भी दी गयी है। LG W30 में 4000mAh की बड़ी बैटरी भी दी गयी है।
LG W31+ के फीचर
W-सीरीज के टॉप मॉडल LG W30 में आपको सामने की तरफ 6.52-इंच की HD+ IPS V-नौच डिस्प्ले 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ दी गयी है। प्रोसेसर के तौर पर यहाँ 2GHz ओक्टा-कोर MediaTek Helio P22 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है जिसके साथ 4GB रैम और 64GB स्टोरेज का विकल्प दिया गया है जिसको आप 512GB तक बढ़ा सकते है।
फोटोग्राफी के लिए पीछे की तरफ 13MP के प्राइमरी सेंसर के साथ 5MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर तथा 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है जिसमे PDAF और LED फ़्लैश का सपोर्ट भी मिलता है। सामने नौच के अंदर 16MP का सेल्फी कैमरा है जो AI फेस अनलॉक का भी काम करता है।
अन्य स्पेसिफिकेशन में, ड्यूल सिम, एंड्राइड पाई OS, ड्यूल 4G VoLTE, फिंगरप्रिंट सेंसर, 3.5mm आडियो जैक, ड्यूल-बैंड WiFi, ब्लूटूथ 4.2, GPS+GLONASS, माइक्रो USB की सुविधा भी दी गयी है। LG W30 में 4000mAh की बड़ी बैटरी फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गयी है।
LG W11, LG W31 और LG W31+ की स्पेसिफिकेशन
मॉडल | LG W11 | LG W31 | LG W31 |
डिस्प्ले | 6.52-इंच, 1512 x 720, 20:9, नौच-फुलविज़न डिस्प्ले | 6.52-इंच, 1512 x 720, 20:9, IPS डॉट-फुलविज़न डिस्प्ले | 6.52-इंच, 1512 x 720, 20:9, नौच-फुलविज़न डिस्प्ले |
प्रोसेसर | 2.0 GHz, ओक्टा-कोर MediaTek Helio P22 | 2.0GHz, ओक्टा-कोर MediaTek Helio P22 | 2GHz, ओक्टा-कोर MediaTek Helio P22 |
रैम | 3GB | 4GB | 4GB |
इंटरनल स्टोरेज | 32GB, हाइब्रिड कार्ड स्लॉट | 648GB, हाइब्रिड कार्ड स्लॉट | 128GB, डेडिकेटेड कार्ड स्लॉट |
सॉफ्टवेयर | एंड्राइड 10 | एंड्राइड 10 | एंड्राइड 10 |
रियर कैमरा | 13MP + 2MP | 12MP+5MP+2MP | 13MP+5MP+2MP |
फ्रंट कैमरा | 8MP | 8MP | 8MP |
अन्य | 4G ड्यूल VoLTE, ड्यूल-बैंड Wi-Fi, ब्लूटूथ 4.2, GPS+GLONASS, फिंगरप्रिंट सेंसर | 4G ड्यूल VoLTE, ड्यूल-बैंड Wi-Fi, ब्लूटूथ 4.2, GPS+GLONASS, 3.5mm ऑडियो जैक, फिंगरप्रिंट सेंसर | 4G ड्यूल VoLTE, ड्यूल-बैंड Wi-Fi, ब्लूटूथ 4.2, GPS+GLONASS, 3.5mm ऑडियो जैक, फिंगरप्रिंट सेंसर |
बैटरी | 4000mAh | 4000mAh | 4045mAh |
कीमत | 9,490 रुपए | 10,990 रुपए | 11,990 रुपए |