Home अफवाहे/लीक्स Google Pixel 3a और Pixel 3a XL हो सकते है 7 मई...

Google Pixel 3a और Pixel 3a XL हो सकते है 7 मई को लांच: गूगल स्टोर ने किया टीज़

0

पिछले काफी हफ्तों से Pixel 3a और Pixel 3a XL के लांच किये जाने से जुडी अफवाहें सामने आ रही थी की Google जल्द ही अपने मिड-रेंज पिक्सेल डिवाइसों को मार्किट में पेश करने वाली है। अब गूगल स्टोर पर एक नया टीज़र पेश किया गया जिस पर साफ़ तौर पर लिखा है की “Something Coming to Pixel Universe”, जिसका मतलब है की 7 मई को पिक्सेल सीरीज में नयी डिवाइस देखने को मिल सकती है।

7 मई को ही कंपनी की वार्षिक डेवलपर कांफ्रेंस, I/O 2019 भी आयोजित की जाएगी तो उम्मीद यही है की कांफ्रेंस में ही दोनों डिवाइसों को पेश कर दिया जायेगा। इस नए टीज़र में आप Avenger: Endgame के Playmoji AR स्टीकर भी देख सकते है जो इसको और भी ख़ास बनाती है।

यह भी पढ़िए: Pixel 3a और Pixel 3a XL हो सकते है जल्द लांच: गूगल स्टोर पर हुए लिस्ट

Pixel 3a और Pixel 3a XL के फीचर

अभी तक प्राप्त हुए लीक इमेज और विडियो के बाद डिवाइस के डिजाईन से जुडी काफी जानकरी सामने आ चुकी है जिसमे सामने की तरफ Pixel 3a और 3a XL में क्रमशः 5.6-इंच FHD+ तथा 6-इंच FHD+ रेज़ोलुशन वाली AMOLED डिस्प्ले 18:9 रेश्यो के साथ पेश कर सकती है।

यह भी पढ़िए: Google Play Music एप जल्द ही होगी बंद: कंपनी ने की पुष्टि

प्रोसेसर के तौर यह दोनों फ़ोन स्नैपड्रैगन 670 और स्नैपड्रैगन 710 चिपसेट के साथ मिल सकते है जबकि 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ यहाँ पर शायद 128GB का स्टोरेज वरिएन्त भी पेश किया जा सकता है। 

फोटोग्राफी के लिए यहाँ पीछे की तरफ 12.2MP का सिंगल रियर कैमरा तथा सामने 8MP का सेल्फी कैमरा सेंसर दिया जा सकता है। मिड-रेंज डिवाइस होने की वजह से कंपनी 3.5mm ऑडियो जैक को भी उपलब्ध करवाएगी। 18W की फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ USB टाइप-C भी देखने को मिल पायेगा। सॉफ्टवेयर के रूप में एंड्राइड पाई दिया जा सकता है।

Google Pixel 3a और 3a XL की कीमत

Google Pixel की यह मिड-रेंज सीरीज इंडियन मार्किट को ध्यान में रख कर पेश की जा रही है तो उम्मीद यही है की दोनों ही फ़ोनों की कीमत 30,000 से 45,000 रुपए के मध्य रखी जा सकती है। अगर लेटेस्ट रिपोर्ट्स को सच माने तो Pixel 3a को CAD $649 (लगभग 33,900 रुपए) और Pixel 3a XL को CAD $799 (लगभग 41,500 रुपए) में पेश किया जा सकता है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version