Home न्यूज़ ChatGPT को कड़ी टक्कर देगी Google की AI सर्विस Bard

ChatGPT को कड़ी टक्कर देगी Google की AI सर्विस Bard

0

ChatGPT की बढ़ती लोकप्रियता के बीच Google ने सोमवार को अपनी नयी AI सर्विस Google Bard की घोषणा कर दी है, जो सीधी ChatGPT को टक्कर देगी। Google के इस AI चैटबॉट का नाम है – Bard। Bard ChatGPT का फिलहाल एकमात्र प्रतियोगी है, जिसकी चर्चा हम काफी समय से सुनते आ रहे हैं। इसके बारे में गूगल के सीईओ सुन्दर पिचाई ने खुद ब्लॉग पोस्ट में बताया है कि किस तरह Bard लोगों के जीवन को आसान बनाने में सहायक होगा। कंपनी का कहना है कि बड़े पैमाने पर लोगों के लिए Bard को उपलब्ध कराने से पहले, ये एप्लीकेशन कुछ विश्वसनीय टेस्टरों से गुज़रेगी।

ये पढ़ें: 8 फरवरी को Google करेगा Search और AI कार्यक्रम की मेज़बानी, नए AI मॉडल्स पर भी होगी चर्चा

क्या है Google Bard ?

Google Bard एक AI सर्विस है, जो कंपनी की अपनी कन्वर्सेशन टेक्नोलॉजी LaMDA (Language Model for Dialogue Applications) द्वारा संचालित है। इसे गूगल द्वारा सीधे सीधे OpenAI ChatGPT के प्रतियोगी के रूप में पेश किया गया है।

Google Bard LaMDA पर चलता है, जो कि Transformer AI मॉडल पर आधारित है और ChatGPT, GPT-3 लैंग्वेज मॉडल पर काम करता है, और ये भी Transformer पर ही बेस्ड है। दिलचस्प बात ये है कि Transformer खुद, Google Research की ही खोज है, जिसे 2017 में ओपन-सोर्स प्रोजेक्ट की तरह लॉन्च किया गया था।

ये पढ़ें: Snapdragon 778G के साथ अब तक सबसे सस्ता फ़ोन भारत में हुआ लॉन्च

Bard कैसे काम करता है ?

Bard AI सर्विस, आपके लिए वेब पर दी जाने वाली जानकारी को और फ़िल्टर करेगा। आप इससे आसान या मुश्किल सवाल पूछ सकते हैं, जैसे आसमान में कितने कॉन्स्टेलशन हैं ?, या किसी ख़ास नृत्य को सीखने के लिए कितन अभ्यास चाहिए, इत्यादि। अभी हाल ही में टेस्टिंग के दौरान Google ने Bard से NASA की नयी खोज को एक बच्चे को समझाने को कहा, जिसका जवाब आप नीचे दी गयी तस्वीर में देख सकते हैं।

Bard से पूछे गए सवालों के जवाब आपको सटीक और पॉइंट्स में मिलेंगे, जबकि Google सर्च इंजन पर आपको इन्हीं सवालों के जवाब में पूरे आर्टिकल मिलते हैं। कंपनी का कहना है कि जल्दी ही Bard सभी लोगों के लिए उपलब्ध होगा और इसे LaMDA के लाइट वर्ज़न के साथ लॉन्च किया जायेगा, जिससे ये कम कंप्यूटिंग पावर के साथ चल सके।

ये पढ़ें: 2023 फरवरी में आने वाले स्मार्टफोन्स (Upcoming smartphones in February 2023 )

फिलहाल के लिए Google Bard केवल कुछ टेस्टर तक ही सीमित है, लेकिन टेस्टिंग ख़त्म होते ही, इसे कंपनी कुछ ही हफ़्तों में पब्लिक के लिए रोलआउट कर देगी।

अब देखना ये है कि Google Bard, ChatGPT, जिसके यूज़र्स की संख्या 100 मिलियन से पार जा चुकी है से कैसे आगे निकल पायेगा। इसको लेकर आप भी अपनी बात हमारे कमेंट सेक्शन में रख सकते हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version