Home न्यूज़ HMD ग्लोबल द्वारा Nokia 5.1, Nokia 3.1 और Nokia 2.1 की कीमतों...

HMD ग्लोबल द्वारा Nokia 5.1, Nokia 3.1 और Nokia 2.1 की कीमतों का हुआ खुलासा

0

Nokia 6.1 की ही तरह HMD ग्लोबल ने यह पर अपने Nokia 5, Nokia 3 और Nokia 2 के नए अपग्रेड वर्जन Nokia 5.1, Nokia 3.1 और Nokia 2.1 की घोषणा कर दी है। यह तीनो प्रोडक्ट कल रूस के मास्को शहर में लांच किये गये है लेकिन HMD ग्लोबल द्वारा अपनी इंडिया वेबसाइट पर भी इनको सूचीबद्ध किया गया है जहाँ इनकी कीमत भी बताई गयी है।

फ़ोनों की कीमत वैसे तो साईट से हटा ली गयी है लेकिन हमने इसका स्क्रीनशॉट ले लिए था।

यहाँ यह बताना जरूरी है की Nokia 2.1 कंपनी द्वारा पेश किया गया एक एंट्री लेवल फोन है जो एंड्राइड गो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है जबकि बाकि दोनों डिवाइस एंड्राइड वन ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेंगे।

  • Nokia 5.1 की कीमत – 12,499 रुपए
  • Nokia 3.1 की कीमत – 9,499 रुपए
  • Nokia 2.1 की कीमत – 6,499 रुपए

Nokia 5.1 के फीचर और कीमत

आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, Nokia 5.1 की इंडिया में कीमत 12,499 रुपए बताई गयी है। अपने पिछले साथी के जैसे ही फोन में आपको एक एलुमिनियम एक एक ही ब्लाक से बना हुआ मिलेगा। इस बार Nokia 5.1 में घुमावदार किनारे दिए गये है जो अच्छी ग्रिप प्रदान करती है। फोन में सामने की तरफ 5.5-इंच FHD+ डिस्प्ले 18:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ दी गयी है। Nokia 5.1 में आपको 16MP का रियर कैमरा तथा 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

HMD ग्लोबल ने यहाँ पर डिवाइस में 2.0GHz ओक्टा-कोर MediaTek 6755S चिपसेट दिया है जो Nokia 5 से 40% बेहतर प्रदर्शन करेगा। रूस में Nokia 5.1 2GB रैम + 16GB स्टोरेज या 3GB रैम + 32GB स्टोरेज के विकल्प दिए गये है। इंडिया पेज पर फोन के वरिएन्त की अलग-अलग नही बताई गयी है लेकिन यह डिवाइस कॉपर, ब्लू और ब्लैक कलर में उपलब्ध होगा।

Nokia 3.1 के फीचर और कीमत

Nokia 3.1 इंडिया वेबसाइट पर 9,499 रुपए की कीमत के साथ सूचीबद्ध किया गया है। HMD ग्लोबल ने इस डिवाइस में भी एलुमिनियम आधारित डायमंड कट केसिंग दी गयी है। सामने की तरफ फोन में आपको 5.2-इंच 18:9 रेश्यो वाली HD+ डिस्प्ले दी गयी है। फोन में MediaTek 6750N चिपसेट 2GB/3GB रैम और 16GB स्टोरेज का विकल्प भी दिया गया है।

Nokia 3.1 में आपको 13MP का रियर सेंसर और 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन में बत्ती बैकअप के लिए 2,990mAh की बैटरी दी गयी है। Nokia 3.1 आपको ब्लू कॉपर, बालकक क्रोम और वाइट इरो कलर विकल्प में उपलब्ध है।

Nokia 2.1 के फीचर और कीमत

Nokia 2.1 (एंड्राइड गो एडिशन) की भारत में कीमत 6,999 रुपए रखी गयी है। फोन में आपको 5.5-इंच की HD स्क्रीन दी गयी है जिसका 16:9 आस्पेक्ट रेश्यो रखा गया है। यहाँ आपको सामने की तरफ आपको ड्यूल स्पीकर भी दिए गये है। Nokia 2.1 में स्नैपड्रैगन 425 चिपसेट के साथ 1GB रैम + 8GB इंटरनल स्टोरेज का विकल्प दिया गया है। नए नोकिया 2.1 में आपको 4,000mAh की बड़ी बैटरी के साथ 8MP रियर कैमरा तथा 5MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version