2025 में जहां स्मार्टफोनों में सिलिकॉन कार्बन बैटरीज़ के साथ बैटरी बड़ी होने की संभावनाएं हैं, वहीँ अल्ट्रा स्लिम फोनों का ट्रेंड भी सामने आता दिख रहा है। जहां कई स्मार्टफोन ब्रैंड अपने नए डिवाइसों में बैटरी साइज़ बढ़ाने में लगे हैं, वहीँ Samsung का ध्यान अपने फोनों को और स्लिम करने की तरफ है। हम पिछले साल Galaxy Z Fold 6 Special Edition तो देख ही चुके हैं, जो साधारण Z Fold 6 से पतला था। अब Samsung Galaxy S25 Slim को पेश करने की तैयारी कर रहा है और ये Samsung की तरफ से सबसे पतला स्मार्टफोन भी हो सकता है। हालांकि इसकी खबरें तो काफी समय से आ रही हैं, लेकिन अब Smartprix पर हम आपको इसका एक्सक्लूसिव फर्स्ट लुक दिखा रहे हैं। OnLeaks के साथ मिलकर हम आपके लिए इसके हाई-क्वॉलिटी 5K रेंडर सामने लाये हैं। आइये इसके डिज़ाइन को विस्तार से समझने की कोशिश करते हैं।
Galaxy S25 Slim के स्टाइलिश और स्लिम डिज़ाइन की पहली झलक

Galaxy S25 Slim वाकई में काफी पतला है। मात्र 6.4mm मोटाई के साथ ये फ़ोन बेहद पतला होगा और कैमरा मॉड्यूल के साथ भी इसकी मोटाई केवल 8.3mm होगी, जबकि कैमरा मॉड्यूल के साथ अन्य कई फ़ोन 10mm तक जाते हैं।

अन्य स्मार्टफोनों के मुकाबले में इसे आसानी से समझें तो, Galaxy S25 Ultra की मोटाई लगभग 8.2mm होगी (बिना कैमरा मॉड्यूल)। वहीँ Galaxy S25 Slim की मोटाई मात्र 6.4mm है। इसका स्क्रीन साइज़ लगभग 6.7-इंच से 6.8 इंच के बीच होगा।

Galaxy S25 Slim के माप की बात करें तो, ये 159 x 76 x 6.4mm है। जबकि Galaxy S25 Ultra का माप 162.8 x 77.6 x 8.2mm है। इसका मतलब है कि S25 Slim इसके मुकाबले में 1.6mm कम चौड़ा, 3.8mm छोटा और 1.8mm पतला होगा।
Samsung Galaxy S25 Slim का 360-डिग्री व्यू
जैसे कि हम रेंडरों में देख सकते हैं, इस फ़ोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, मेटल का फ्रेम और ग्लास बैक है। इसका डिज़ाइन और कैमरा सेटअप S25 सीरीज़ के अन्य फोनों जैसा ही है। जबकि बेज़ेल काफी पतले नज़र आ रहे हैं, जैसे हम Galaxy S25 और S25+ में भी देखेंगे।
दायीं साइड पर फ्लैट फ्रेम में पावर बटन और वॉल्यूम रॉकर दिखाई दे रहे हैं। वहीँ नीचे की तरफ स्पीकर ग्रिल, USB-C पोर्ट और एक माइक्रोफोन है। स्क्रीन भी फ्लैट है।
इस प्रीमियम फ़ोन से पहले Samsung Galaxy A8 के पास Samsung के सबसे पतले फ़ोन का खिताब है, जो सिर्फ 4.9mm का है, लेकिन उसकी बैटरी भी मात्र 3050mAh की है। जबकि इस नए और प्रीमियम Galaxy S25 Slim में काफी बड़ी बैटरी के साथ और भी कई बेहतरीन फ़ीचर होंगे।
कैमरा और चिपसेट
इस फ़ोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा, जिसमें 200MP HP5 प्राइमरी कैमरा, 50MP JN5 अल्ट्रा वाइड कैमरा और 3.5X ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 50MP टेलीफ़ोटो लेंस शामिल होंगे।

Samsung इसमें टेलीफ़ोटो लेंस के लिए अपना नया ALoP (All Lenses on Prism) डिज़ाइन भी इस्तेमाल कर सकता है, जो लेंस को प्रिज़्म के पीछे रखने के बजाय सामने रखता है। इस डिज़ाइन के साथ S25 Slim को वाकई पतला करने में मदद मिलेगी और साथ ही वो लम्बी रेंज में ऑप्टिकल ज़ूम भी ऑफर कर पायेगा।
S25 Slim में भी Snapdragon 8 Elite चिप के साथ 12 GB RAM मिल सकती है और ये भी Android 15 आधारित One UI 7 पर काम करेगा। हाल ही में इसके गीकबेंच स्कोर भी लीक हुए हैं, जिसमें 3005 सिंगल कोर और 6945 मल्टी-कोर स्कोर था। लेकिन ध्यान रखें कि स्कोर एक प्री-रिलीज़ यूनिट के हैं, जो शायद फाइनल मॉडल से अलग हो सकते हैं।
मई में हो सकता है लॉन्च
Galaxy S25 Slim के मई 2025 में लॉन्च होने की सम्भावना है। हालांकि ये अगले सप्ताह 22 जनवरी को होने वाले Unpacked event में दिखाया जा सकता है, लेकिन फिलहाल लॉन्च होने की आशंका काफी कम हैं।
Samsung के अलावा Apple के भी एक अन्य अल्ट्रा थिन स्मार्टफोन पर काम करने की खबरें लगातार आ रही हैं। आसार हैं कि इस साल सैमसंग के बाद Apple भी iPhone Air नाम से अपने एक स्लिम फ़ोन को पेश करे।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।