कुछ दिनों पहले एक कोरियाई वेबसाइट ने इस बात पर दृष्टि डाली थी कि Samsung अगले साल Galaxy S25 सीरीज़ में एक चौथा मॉडल Galaxy S25 Slim भी पेश कर सकता है और ये अन्य Galaxy S25 मॉडलों के मुकाबले में पतला होगा। आज SmartPrix टीम इसी से जुड़ी एक आधिकारिक जानकारी लेकर आयी है, जो इस खबर की पुष्टि करती है।
Samsung हर साल तीन S-सीरीज़ मॉडल पेश करता है, लेकिन इस बार कंपनी एक और रहस्यमयी वैरिएंट पर काम कर रहा है, जिसका मॉडल नंबर “SM-S937” है और जो 2025 के दूसरे क्वॉर्टर यानि मार्च के बाद लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि ये कोई बहुत हैरानी की बात नहीं है कि Apple द्वारा एक Slim iPhone की खबरें आने के बाद Samsung ने ये कदम उठाया है। वैसे कंपनी ने पहले भी कुछ स्लिम वैरिएंट पेश किये हैं। आइये आपको ज़रा 2014 के फ्लैशबैक में ले चलते हैं।
Samsung ने मार्च 2014 में Galaxy S5 को लॉन्च किया था, जिसकी मोटाई 8.1mm थी। इसके कुछ ही महीनों के बाद Galaxy Alpha आया, जो कि Galaxy S5 के मुकाबले एक स्लिम डिज़ाइन पेश करता था। Galaxy Alpha की मोटाई मात्र 6.7mm थी। अब ठीक 10 सालों के बाद Samsung ने फिर एक बार पतला या स्लिम स्मार्टफोन बनाने का निर्णय लिया है। लेकिन फिलहाल इस स्मार्टफोन का कोई आधिकारिक नाम सामने नहीं आया है, लेकिन अफवाहों में सुनाई दे रहा है, वो “Galaxy S25 Slim” है।
Samsung ला रहा है एक नया और दिलचस्प Galaxy S25 मॉडल
अगर हम Samsung Galaxy S25 सीरीज़ की बात करें तो, अभी तक इसमें तीन मॉडलों के नाम सामने आये हैं – Galaxy S25 जिसका मॉडल नंबर “SM-S931”, Galaxy S25+ (मॉडल नंबर “SM-S936”) और Galaxy S25 Ultra जिसका मॉडल नंबर “SM-S938” है। लेकिन अब एक नया मॉडल नंबर “SM-S937” सामने आ रहा है। फिलहाल इसका केवल USवैरिएंट ही नज़र आ रहा है, ऐसा हम इसीलिए कह रहे हैं कि मॉडल नंबर SM-S937U के अंत में जो “U” लिखा है, वो यू.एस. के लिए है।
इस बात ये आधिकारिक तौर पर कन्फर्म है कि सैमसंग इस बार Galaxy S25 सीरीज़ में एक चौथा वैरिएंट भी पेश करेगा। ऊपर तस्वीर में जो डाटा मौजूद है, वो हमें GSMA IMEI डेटाबेस से मिला है और पूरी तरह सही है। आप देख सकते हैं कि फिलहाल डिवाइस केवल “Galaxy” नाम से ही यहां नज़र आ रहा है, और इसका कारण ये है कि कंपनी फिलहाल नए फ़ोन का नाम लीक नहीं होने देना चाहती। इसीलिए हमने इस खबर में इस फ़ोन का नाम “Galaxy S25 Slim” बताया है, लेकिन ये अभी कन्फर्म नहीं है, कंपनी इसे बदल भी सकती है।
GSMA डेटाबेस पर जो ये अनोखा Galaxy S25 मॉडल नज़र आया है, इसकी लॉन्च डेट का पता भी यहीं से चलता है। Samsung इस डेटाबेस पर कोई भी स्मार्टफोन उसके लॉन्च से 6 से 7 महीने पहले डालता है, और डिवाइस की इंटरनल टेस्टिंग करता है। कई स्मार्टफोन निर्माता अपने प्रोडक्ट्स की टेस्टिंग इंटरनली करते हैं, ताकि यूज़र को आगे कोई समस्या नहीं आये। वहीँ सैमसंग अपने स्मार्टफोनों की टेस्टिंग इन रेगुलर टेस्टों के द्वारा ही करता है।
इस नए और दिलचस्प फ़ोन का लॉन्च भी लगभग Q2 2025 (अप्रैल से जून के बीच) में होना तय है। साथ ही ये भी ध्यान देने वाली बात है कि Google Pixel 9A और iPhone SE 4 भी लगभग इसी समय आएंगे, ऐसे में सैमसंग के इस नए फ़ोन के लिए प्रतियोगिता टक्कर की होगी। फिलहाल हमें इस नए Galaxy S25 Slim के स्पेसिफिकेशन की कोई खबर नहीं है, लेकिन इतना कन्फर्म है कि इस बार एक नया और कुछ अलग Galaxy S25 Slim मॉडल भी आएगा।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।