Home अफवाहे/लीक्स Doogee Mix 4 All-Display Concept Phone; स्लाइडिंग डिस्प्ले से छुपा है सेल्फी...

Doogee Mix 4 All-Display Concept Phone; स्लाइडिंग डिस्प्ले से छुपा है सेल्फी कैमरा

0

अभी तक सिर्फ Vivo Apex ही एक ऐसा फ़ोन है जिसमे 98% स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो के साथ फुल-व्यू डिस्प्ले दी गयी है। फ़ोन में किसी भी तरह का बेज़ेल नहीं दिया गया है यहाँ तक की आजकल के ट्रेंड के अनुसार Notch भी नहीं दिया गया है। इसकी जगह पर फोन में एक बाहर निकले वाला सेल्फी कैमरा दिया गया है जो कैमरा एप्लीकेशन खोलने पर खुद ही बाहर आ जाता है। इसके अलावा सभी सेंसर भी डिस्प्ले के नीचे दिए गये है। (Read in English)

विवो से प्रेरित होकर एक और चीनी स्मार्टफोन मेकर ब्रांड Doogee ने एक कांसेप्ट प्रोटोटाइप फ़ोन पेश किया है Mix 4। जिसमे समान फीचर के साथ स्लाइडिंग डिस्प्ले दी गयी है। चलिए थोडा विस्तार से इस डिवाइस के बारे में बात करते है।

यह भी पढ़िए: Honor 10 हो सकता है 15 मई को लांच; Artificial Intelligence होगी खासियत

Doogee Mix 4 के फीचर

अभी के लिए Doogee Mix 4 सिर्फ एक कांसेप्ट फोन की तरह पेश किया गया है और इस फोन के बारे में Arun Maini aka Mrwhosetheboss (YouTuber) के द्वारा अपलोड किये गये एक विडियो के द्वारा पता चला है। हम यहाँ पर आपके लिए उस विडियो को लेकर आये है। देखिये :

जैसा की आप विडियो में देख रहे है, Mix 4 के प्रोटोटाइप को 2 हिस्सों में देखा जा सकता है है पहला मेटल, दूसरा ग्लास। सामने की तरफ आपको 6-इंच की फुल-व्यू डिस्प्ले दी गयी है इसी के नीचे वाली परत पर ड्यूल कैमरा, इयरपीस, और एम्बिएंट लाइट सेंसर दिया गया है जो स्क्रीन को नीचे की तरफ स्लाइड करने पर काम करना शुरू कर देते है।

Doogee ने यहाँ पर इसी तरह से एक फुल-व्यू डिस्प्ले के साथ-साथ सभी सुविधाए देने की कोशिश की है। इन सभी सुविधाओ को देने की वजह से फोन की मोटाई 11mm तक बढ़ गयी है लेकिन फोन में दी गयी स्लाइडिंग डिस्प्ले कांसेप्ट शायद Vivo Apex से बेहतर काम कर सकता है।

यह भी पढ़िएMi 7 आएगा In-Display Fingerprint Sensor के साथ

Doogee Mix 4 के प्रोटोटाइप में डिस्प्ले पर फिंगरप्रिंट का निशान/चिन्ह भी दिखाया गया है जिस से हम उम्मीद कर सकते है की यहाँ पर इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है। पीछे की तरह फोन में LED फ़्लैश के साथ ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है।

Doogee Mix 4 के आंतरिक भाग भी कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है अगर कुछ भी जानकारी पता चलती है तो हम जल्द से जल्द अपडेट देने का प्रयास करेंगे। अभी आप हमको यह जरुर बता सकते है की आपको Doogee mix 4 अरु Vivo Apex के डिजाईन में से कौन सा बेहतर प्रतीत हो रहा है।

7 बेस्ट अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर वाले स्मार्टफोन

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version