DigiYatra ऐप से एयरपोर्ट गेट और सिक्योरिटी चेक में मैंने बचाया लगभग 1.5 घंटा

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

अब लाइन में घंटों खड़े रहना किसे पसंद है, मुझे तो बिलकुल नहीं है और हवाईअड्डे पर तो बढ़ती हुई भीड़ के कारण ये इंतज़ार और लम्बा होता जा रहा है। इस लाइन में अक्सर मैंने लोगों को घंटों अपना फ़ोन स्क्रॉल करते और तंग होते देखा है। हालांकि एयरपोर्ट के गेट पर मिलने वाले CISF जवाब अपनी तरफ से जल्दी करते हैं, लेकिन नए या कभी कभी आने वाले यात्रियों के कारण और एक एक पेपर को बारीकी से जांचने के कारण सिक्योरिटी चेक की लाइन में देर तो लगती ही है। अगर ऐसे में आपने भीड़-भाड़ वाले समय में एंट्री ले ली, फिर तो मानो आपकी चेकिंग में काफी समय लगने वाला है और अंदर जहां से बोर्डिंग पास लेना है, वहाँ का समय अलग बर्बाद होता है।

DigiYatra, सरकार द्वारा अभी दिसंबर में ही लॉन्च की गयी ऐप, जो इसी भीड़ और इंतज़ार की समस्या को हल करने के उद्देश्य से नागर विमानन मंत्री ज्योतिराज सिंधिया ने लॉन्च की है। ये एक ऐप है, जो हवाई यात्रियों को बायोमेट्रिक फेस रिकग्निशन टेक्नोलॉजी द्वारा पेपरलेस यात्रा करने की सुविधा दे सकती है। इस ऐप में मोबाइल नंबर से लॉग-इन करके, बोर्डिंग पास के QR कोड को स्कैन करके, आप सिक्योरिटी चेक की लम्बी लाइन से बच सकते हैं और अंदर भी ये आपका काफी समय बचा सकती है। मुझे इस ऐप के लॉन्च का पता तो था, लेकिन इसका इस्तेमाल वाकई में कितना सुविधाजनक हो सकता है या कितना टाइम बचा सकता है, इसका अंदाज़ा नहीं था। लेकिन अभी हाल ही में दिल्ली से गोवा जाने के समय मुझे वास्तव में इस ऐप को इस्तेमाल करना पड़ा।

मुझे दो दिन के लिए Goa जाना था और हाल ही में मेरे एक दोस्त ने जो दिल्ली से हैदराबाद जाकर वापस आया, उसने मुझे एयरपोर्ट पर भीड़ के बारे में बताया और साथ ही मुझे DigiYatra ऐप को एक बार इस्तेमाल करके देखने की सलाह भी दी। अब ऐप खोलने पर इसके इंटरफ़ेस ने मुझे बहुत ज़्यादा प्रभावित नहीं किया। साथ ही डॉक्यूमेंट अपलोड या स्कैन करने में भी थोड़ी समस्या आयी, लेकिन ये स्कैन हो गए। मैंने इस पर आधार कार्ड भी अपलोड किया। हालांकि मुझे इस ऐप पर बहुत ज़्यादा भरोसा नहीं था, तो मैं टाइम से पहले ही एयरपोर्ट पहुँच गयी।

ये पढ़ें: भारत में भी शुरू हुई DIGI YATRA : अब बिना डॉक्युमेंट्स के कीजिये हवाई यात्रा, जानिए कैसे करे रजिस्ट्रेशन

DigiYatra

एयरपोर्ट पहुँचने पर देखा कि DigiYatra का हेल्प डेस्क अलग है। और इसके लिए टर्मिनल T3 का गेट 2 पर लाइन भी अलग है। जब मैं वहाँ पहुंची तो उस गेट पर भीड़ कम थी और वहाँ मौजूद स्टाफ की मदद से, मैं बस वहाँ लगे कैमरे के सामने गयी और मेरे फेस स्कैन के साथ वहाँ मौजूद सिस्टम पर मेरी डिटेल अपने आप आ गयीं। इसके बाद उन्होंने मुझे गेट के अंदर एंट्री देदी। एंट्री करते ही मैंने दूसरी लाइन में खड़ी भीड़ को देखकर महसूस किया कि मेरा तो काफी टाइम बच गया। इसके बाद क्योंकि मैंने बोर्डिंग पास ऑनलाइन लेकर इस ऐप में स्कैन कर लिया था, तो बोर्डिंग पास वाली लाइन से मैं बैक गयी। अब मुझे सिक्योरिटी चेक वाली लाइन की चिंता थी, जहां सबसे ज़्यादा टाइम लगता है। लेकिन वहाँ भी मुझे सबसे आगे लाइन में जगह दी गयी, जैसे कि मैं कोई VIP हूँ और इसका कारण था DigiYatra में मेरा रजिस्ट्रेशन। अब यहां भी बिना किसी पेपर या ID को जमा किये, मैंने सिक्योरिटी चेक पूरा किया और इसमें लगभग 1 घंटे का समय और बचा।

इस सबके बाद मैं आराम से वेटिंग लाउन्ज में बैठी जहां इस भीड़ को देखते देखते, मुझे समझ आया कि DigiYatra ऐप अब होना ज़रूरी है (ख़ासतौर से त्योहारों या ऐसे न्यू ईयर के समय में) जब देश में लगभग 2,500 फ्लाइट रोज़ उड़ती हैं। लेकिन यहां दिक्कत यही है कि ये ऐप अंतर्राष्ट्रीय यात्रा करने वालों के लिए नहीं है। साथ ही मुझे ये भी दिक्कत लगी कि Goa से आते समय मुझे DigiYatra का फायदा नहीं मिलेगा, क्योंकि अभी ये ऐप केवल दिल्ली, हैदराबाद और बेंगलुरु हवाईअड्डों पर ही चल रही है। मगर 2023 मार्च में ये कुछ और राज्यों में भी शुरू होगी और धीरे धीरे सरकार द्वारा से अंतर्राज्यीय यात्रा यानि भारत के अंदर एक शहर से दूसरे शहर जाने वाले यात्रियों के लिए सभी हवाईअड्डों पर उपलब्ध होगी, तब तक हमें इंतज़ार करना होगा ।

DigiYatra

ये तो है कि ऐप बहुत काम की है, लेकिन जिन लोगों को इसकी जानकारी नहीं है, वो जब आपको एयरपोर्ट की लाइन से सबसे पीछे से आगे जाते हुए देखते हैं, तो उन्हें गुस्सा आना स्वाभाविक है। साथ ही ऐप का इंटरफ़ेस भी बहुत अच्छा नहीं है। कभी कभी ये स्कैन करने में भी समयसा देती है, जैसे कि मैंने बताया मेरा QR कोड एक बार में स्कैन नहीं हुआ। इसके लिए आप घर में आराम से बैठ कर एक दो बार कोशिश करें, अगर आप सोचें कि इससे टाइम बचेगा और वहीँ हवाईअड्डे पर पहुंचकर DigiYatra में अपलोड करने लगे और ये नहीं हुआ, तो आपका जहाज़ आपके बिना उड़ जायेगा। इसीलिए अपनी तैयारी पहले से ही रखें।

चेकिंग के इसके अलावा उन लोगों को भी ऐप में डॉक्यूमेंट अपलोड करने से परेशानी होगी, जो अपनी प्राइवेसी को लेकर ज़्यादा चिंतित हैं, ख़ासतौर से तब जब हम रोज़ किसी बड़ी आर्गेनाईजेशन से डाटा लीक की खबरें सुनते हैं। हालांकि ऐप में आने वाली समस्या शायद नए अपडेट के साथ ठीक हो सकती हैं। लेकिन सुरक्षा की बात करें तो, फिलहाल यही मान सकते हैं कि सरकार द्वारा संचालित ऐप है, तो सुरक्षा की गारंटी तो मिलनी चाहिए।

पर, इस सबमें मैं यही कहूँगी कि इसके कारण एयरपोर्ट पर मुझे समस्या भी कम हुई और वक़्त भी मैंने काफी बचाया।

Pooja ChaudharyPooja Chaudhary
Pooja has been covering technology and gadgets for more than 5 years. Most of her work has been centred around smartphones and smartphone apps, but she occasionally likes to dabble with content on people and relationships. She is also a bit of a TV junkie and is often trying to make time to catch up with her favourite shows and classic movies.

Related Articles

ImageApple के डायनामिक आइलैंड जैसे सेटअप के साथ 7 मार्च को लॉन्च होगा Realme C55

Realme C55 को अभी हाल ही में ऑनलाइन वेबसाइट पर देखा गया था, जिसके बाद से फोन की चर्चा तेज़ हो गयी थी। अब खबर मिली है, कि यह नवीनतम स्मार्टफोन 7 मार्च को लॉन्च किया जायेगा। दरअसल, Realme की इंडोनेशियाई शाखा ने आधिकारिक वेबसाइट पर एक प्रोमो पेज के माध्यम से फोन के लॉन्च …

Imageटिप्स: जाने कैसे बढ़ा सकते है अपने फोन की बैटरी लाइफ

स्मार्टफोन को इस्तेमाल करते हुए अक्सर देखा गया है की समय के साथ-साथ फोन की बैटरी लाइफ कम होती जाती है। बैटरी लाइफ कम से मतलब है की चार्जिंग स्पीड में कमी, बैटरी बैकअप में कमी आदि। आज के समय में जिस तरह से फ़ास्ट चार्जिंग और बड़ी बैटरी कैपेसिटी को लेकर होड़ लगी हुई …

Imageजाने कैसे अपने PhonePe वॉलेट में क्रेडिट कार्ड के द्वारा पैसे को जोड़े

आज के समय में इंडिया में एक कैश मुक्त कम्युनिटी बनाये रखने के लिए काफी एप्लीकेशन आपको UPI की सुविधा देती है जिनमे से PhonePe भी एक ऐसी ही एप्लीकेशन को जो यूजर के बीच काफी लोकप्रिय साबित हो रही है जिसके चलते अब Google Tez की ही तरह यहाँ पर भी आपको स्कार्त्च-कार्ड प्राप्त …

Imagewhatsapp के एक ऐप पर पर दो मोबाइल नंबर का उपयोग कैसे करें?

आज के समय में सभी whatsapp का उपयोग करते है, और कई बार हमें दो अलग अलग नंबर से whatsapp account बनाने की जरुरत पड़ जाती हैं। इसके लिए पहले हमें Clone ऐप या business whatsapp का इस्तेमाल करना पड़ता था, लेकिन अब whatsapp के नए अपडेट में हम एक ही whatsapp ऐप में दो …

ImageRealme P1 Pro Vs Nothing Phone (2a): 24,000 रुपए में किसे खरीदना चाहिए ?

Realme ने हाल ही में Realme P-सीरीज़ लॉन्च की, जिसमें पहले दो फ़ोन हैं Realme P1 और Realme P1 Pro। इसमें Pro वैरिएंट AMOLED 120Hz डिस्प्ले, कर्व्ड डिज़ाइन, Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर जैसे फीचरों के साथ आया है। इस फ़ोन की कीमत 21,999 रुपए से शुरू होती है और लगभग इसी कीमत पर भारतीय …

Discuss

Be the first to leave a comment.