Home न्यूज़ Coolpad Note 6 हुआ ड्यूल सेल्फी कैमरे के साथ लांच; जाने कीमत...

Coolpad Note 6 हुआ ड्यूल सेल्फी कैमरे के साथ लांच; जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

0

चीनी स्मार्टफोन मेकर Coolpad ने अपने नए Note 6 को भारत में लांच कर दिया है। यह स्मार्टफोन विशेष रूप से ऑफलाइन स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। Coolpad Note 6 में आपको बेहतर ड्यूल-सेल्फी कैमरा, बढ़ी बैटरी, स्मार्ट डॉक और अच्छा डिजाईन देखने को मिलेगा। (Read in English)

यह भी पढ़िए: Samsung Galaxy A6 और A6+ के स्पेसिफिकेशन हुए लीक; जल्दी हो सकते है लांच

Coolpad Note 6 की कीमत

Coolpad Note 6 यहाँ पर 3GB रैम+32GB स्टोरेज तथा 4GB रैम+64GB स्टोरेज के विकल्प के साथ पेश किया गया है जिनकी कीमत क्रमशः 8,999 रुपए तथा 9,999 रुपए रखी गयी है। यह फोन आपको 1 मई से दिल्ली, हरियाणा, तेलंगाना, कर्नाटक, तमिलनाडु, आन्ध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट में लगभग सभी रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होगा।

Coolpad Note 6 को अभी हाल ही में लांच किये गये Vivo’s Y71 तथा Y53i से अच्छी टक्कर मिल सकती है क्योकि दोनों ही फ़ोनों की कीमत समान रखी गयी है।

Coolpad Note 6 के फीचर

Coolpad Note6 में 5.5-inch FHD (1980X1080) IPS LCD 16:9 आस्पेक्ट रेश्यो वाली डिस्प्ले दी गयी है। स्क्रीन के चारो तरफ आपको पर्याप्त बेज़ेल दिए गये है ताकि फोन में सामने नीचे की तरफ फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सके।

आन्तरिक रूप से फोन में, 1.4GHz स्नैपड्रैगन 435 ओक्टा-कोर प्रोसेसर (Adreno 505 के साथ) तथा 4GB रैम विकल्प दिया गया है। फोन में आपको 32GB/64GB स्टोरेज भी दी गयी है जिसको आप माइक्रोSD कार्ड द्वारा 128GB तक बढ़ा सकते है।

यह भी पढ़िएXiaomi कर सकता है इस साल दो एंड्राइड-वन डिवाइस को लांच

फोटोग्राफी के लिए, Coolpad Note 6 में आपको 8MP + 5MP का ड्यूल सेल्फी कैमरा तथा रियर साइड में 13MP का कैमरा सेंसर दिया गया है। फ्रंट कैमरे में आपको पोर्ट्रेट मोड, ब्यूटी मोड, मोशन मोड, इरेस मोड, और पैनोरमा जैसे फीचर भी दिए गये है।

Note 6 में एंड्राइड 7.1 नोगत ऑपरेटिंग सिस्टम तथा 4070mAh की बैटरी दी गयी है जिससे इस डिवाइस का भार लगभग 170 ग्राम हो जाता है। Coolpad Note 6 में कनेक्टिविटी विकल्प के रूप में 4G VoLTE, WLAN 802.11 b/g/n, Bluetooth 4.0, 2 SIM(Nano+Nano), और GPS की सुविधा दी गयी है।

Coolpad Note 6 के स्पेसिफिकेशन

मॉडल Coolpad Note 6
डिस्प्ले 5.5-इच FHD+ 16:9
प्रोसेसर  ओक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 435
रैम 3GB/4GB
आंतरिक स्टोरेज 32GB/64GB 128GB तक बढ़ा सकते है
सॉफ्टवेयर एंड्राइड 7.1 नोगत
प्राथमिक कैमरा 13MP, LED फ़्लैश
सेकेंडरी कैमरा 8MP+5MP, LED फ़्लैश
बैटरी 4070mAh
माप
अन्य  ड्यूल सिम, 4G VoLTE, Wifi, ब्लूटूथ, GPS, फिंगरप्रिंट सेंसर
प्राइस  8,999/9,999 रुपए

मई 2018 में लांच होने वाले 10 बेहतरीन मोबाइल फ़ोन

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version