हाल ही में लांच हुए आईफोन एक्स, आईफोन 8 प्लस और आईफोन 8 से तो हम सभी परिचित हैं, जो नवीनतम iOS 11 सॉफ्टवेयर पर चलते हैं। हालांकि iOs 11 कई नई सुविधाओं के साथ आता है, फिर भी इसमें एक नया फोटो कंप्रेस का फीचर है जो फोटो के आकार को लगभग आधा घटा देता है।
दरअसल Apple अपनी डिवाइसेस में फोटोस को JPEG/JPG की बजाय HEIF फॉर्मेट में सेव करता है, जबकि वीडियोस को MP4 (h264) की बजाय HEVC (H265) फॉर्मेट में सेव करता है। iOS 11 पर संचालित सभी डिवाइसेस इसी फॉर्मेट में डेटा को स्टोर करती हैं
इन नए फॉर्मैट्स में एक समस्या है ये JPEG और .H264 अधिक लोकप्रिय नहीं हैं, इसलिए हर बार जब आप इन फोटोज को किसी अन्य के साथ शेयर करते हैं, जो iOS 11 या MacOS का प्रयोग नहीं कर रहा है, तो ये फोटोस/वीडियोस छोटे फॉर्मैट्स में बदल जाता है।
यह भी पढ़ें: अगर जियो सिम से किया यह काम, तो नहीं मिलेगा अनलिमिटेड कालिंग का लाभ
फिर भी, ऐप्पल आपको पुराने JPEG और .H264 फॉर्मैट्स में वीडियो और इमेजेज को सेव करने का विकल्प प्रदान करता है।
आइये जानें आप यह कैसे कर सकते हैं:
iOS 11 में JPEG और MP4 में फोटो और वीडियो इस तरह सेव करें
-
Step 1: सेटिंग पर जाएं और कैमरा सेटिंग्स पर टैप करें
-
Step 1: कैमरा सेटिंग्स में ‘Formats’ विकल्प पर टैप करें
-
Step 1: ‘High Efficiency’ के बजाय ‘Most Compatible’ चुनें
अब आपका iPhone एक सामान्य फॉर्मेट में सभी फोटो और वीडियो को कैप्चर करेगा
एक और बात: अगर आप 240 FPS पर फुल HD या 60 FPS पर 4K वीडियो के साथ वीडियो शूट करना चाहते हैं तो आपको ‘High Efficiency‘ सेटिंग्स पर वापस स्विच करना होगा। यदि आप ‘Most Compatible’ में शूट करते हैं तो आपका आईफोन 30 FPS पर 4K वीडियो और 120FPS पर 1080P का वीडियो शूट करेगा।
यह भी पढ़ें: अब फोन मच्छर भी भगाएगा; LG ने Mosquito Repellent सुविधा के साथ लांच किया LG K7i