iQOO Neo 7 Pro की बराबरी क्या अन्य मिडरेंज फ्लैगशिप फोन कर सकते हैं, आइए जानते हैं

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

iQOO ने Neo सीरीज़ के नए मिडरेंज फ्लैगशिप iQOO Neo 7 Pro फोन को ढेर सारे फीचर से लैस किया है, जिसकी वजह से इन दिनों ये चर्चा में बना हुआ है। चाहे इसका Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर ले लीजिए, जिसमें इंडिपेंडेंट गेमिंग चिप लगी है या फिर 5,000mAh की बैट्री के लिए 120W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, जिसके लिए कंपनी 8 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज होने का दावा करती है। गेमर्स की जरूरतों को ध्यान में रखकर इसमें 6.78-इंच FHD+ डिस्प्ले दी गई है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। 34,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर यह जल्द बाज़ार में बिक्री के लिए उपलब्ध होने वाला है, लेकिन क्या iQOO Neo 7 Pro की बराबरी वाले अन्य कंपनियों के मिडरेंज फ्लैगशिप फोन इतनी खूबियां से लैस हैं।

ये पढ़ें : Tecno Camon 20 सीरीज़ का तीसरा Tecno Camon 20 Premier 5G स्मार्टफोन लॉन्च, कीमत से लेकर स्पेसिफिकेशन जानें

Motorola Edge 40

Motorola Edge 40 6.55-इंच के फुल एचडी प्लस pOLED डिस्प्ले के साथ आता है, जिसमें 144Hz रिफ्रेश रेट और 1200-निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है। Mediatek Dimensity 8020 5G चिपसेट के साथ आने वाली डिवाइस Android 13 पर रन करती है। इसमें 4,400mAh की बैट्री 68W के वायर और 15W के वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। इस डिवाइस में 50MP का प्राइमरी कैमरा, माइक्रो विजन के साथ 13MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का 4K/30FPS सपोर्टेड कैमरा मिलता है। इसकी कीमत 29,999 रुपये है, जो इकलौते 8GB+256GB वैरिएंट में आता है।

खासियतः शानदार डिजाइन और डिस्प्ले, IP68,ब्लोट-फ्री यूजर इंटरफेस।
नुकसानः एक वक्त बाद ओवरहीट करने लगता। बैट्री लाइफ और भी बेहतर हो सकती थी।

OnePlus 11R 5G

OnePlus 11R 5G 6.74-इंच की फुल एचडी प्लस AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है, जो 120Hz रिफ्रेश सेट को सपोर्ट करता है। इसमें 1,450-निट्स की पीक ब्राइटनेस है। फोन में पावरफुल Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर लगा है, जो Android 13 आधारित OxygenOS 13 पर चलता है। इसका फ्रंट कैमरा 16MP का है, जो 1080p और 30FPS को सपोर्ट करता है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें OIS के साथ 50MP का प्राइमरी, 8MP का अल्ट्रा-वाइड और 2MP मैक्रो लेंस दिया गया है। Amazon India पर 8GB+128GB वैरिएंट 39,999 रुपये और 16GB+256GB वैरिएंट की कीमत 44,999 रुपये है।

खासियतः दमदार परफॉर्मेंस और बैट्री लाइफ, प्रीमियम डिजाइन, बेहतरीन तस्वीरें लेने वाला प्राइमरी कैमरा।
नुकसानः रियर कैमरे में अल्ट्रा-वाइट और मैक्रो सेंसर को और बेहतर होना चाहिए था।

Samsung Galaxy S21 FE

Samsung Galaxy S21 FE में 6.4-इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो गोरिल्ला ग्लास विक्टस के साथ आती है और 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। प्रोसेसर Exynos 2100 है। इसकी 4,500mAh की बैट्री 25W के वायर व 15W के वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। Android 13 आधारित One UI पर चलने वाली डिवाइस में 4K/30FPS सपोर्टेड 32MP का फ्रंट कैमरा है। इसमें OIS के साथ 12MP का मेन, 12MP का अल्ट्रा-वाइड, 8MP 3x टेलीफोटो का ट्रिपल कैमरा सेटअप है। Samsung Galaxy S21 FE के 8GB+128GB वैरिएंट की कीमत 36,999 रुपये है।

खासियतः शानदार डिस्प्ले, स्टाइलिश और अच्छा डिजाइन, अच्छी क्वॉलिटी की तस्वीरें लेने वाला मेन और सेल्फी कैमरा, क्लीन यूजर इंटरफेस।
नुकसानः यह बाजार में उपलब्ध सबसे तेज फोन नहीं है। इसका वायर्ड और वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी धीमा है। हेडफोन जैक नहीं है।

Google Pixel 6a

Google Pixel 6a 60 Hz रिफ्रेश रेट, 6.10-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ आता है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल (FHD+) है। प्रोसेसर Google Tensor लगा है। Android 13 पर आधारित इस फोन में 4,410mAh की बैट्री दी गई है, जिसमें 18W का वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। फ्रंट कैमरा 1080p/30FPS वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ 8MP का आता है। वहीं, रियर कैमरा OIS के साथ 12.2MP और 12MP अल्ट्रा वाइड के साथ आता है। इसके 6GB+128GB वैरिएंट की कीमत 27,999 रुपये है।

खासियतः खूबसूरत डिजाइन, अच्छी दिखने वाला डिस्प्ले और यूजर इंटरफेस बहुत साफ-सुथरा।
नुकसानः फोन के साथ चार्जर नहीं आता। 18W का स्लो चार्जिंग सपोर्ट, 60Hz की कम स्तर वाली डिस्प्ले और थ्रॉटलिंग की समस्याएं।

POCO F5

POCO F5 का डिस्प्ले 6.67-इंच FHD+ AMOLED है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। Dolby Vision के साथ आने वाले इस फोन की बैट्री 5,000mAh की है, जिसमें 67W चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। Android 13 पर आधारित MIUI पर चलने वाली इस डिवाइस में 16MP का फ्रंट कैमरा है, 1080p/60FPS की वीडियो रिकॉर्डिंग करने में सक्षम है। रियर में OIS के साथ 64MP का मेन कैमरा, 8MP ultra-wide सेंसर और 2MP मैक्रो लैंस है। इसका 8GB+256GB वैरिएंट 29,999 रुपये और 12GB+256GB वैरिएंट 32,999 रुपये में आता है।

खासियतः परफॉर्मेंस और डिस्प्ले के मामले में उम्दा। बैट्री लाइफ भी बेहतरीन। दमदार स्टीरियो स्पीकर।
नुकसानः पहले से इंस्टॉल्स ऐप और कोई microSD कार्ड का स्लॉट नहीं।

ये पढ़ें : 5 Best Movie Website, जो आपके लिए अच्छी फिल्में ढूंढने का काम आसान कर देंगी

Tecno Phantom X2

Android 12 आधारित HIOS पर चलने वाला Tecno Phantom X2 6.8-इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। चिपसेट की बात करें तो इसमें Mediatek Dimensity 9000 प्रोसेसर लगा है। फोन में 45W के वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,160mAh की बैट्री है। रियर में OIS के साथ 64MP का मेन कैमरा, 13MP अल्ट्रा-वाइड और 2MP का डेप्थ सेंसर आता है। फ्रंट कैमरा 32MP का है, जो वीडियो रिकॉर्डिंग को 1080p/30FPS तक सपोर्ट करता है। Tecno Phantom X2 के 8+256GB वैरियंट की कीमत 36,999 रुपये है।

खासियतः इसमें कर्व्ड डिस्प्ले के साथ रेडिकल डिजाइन आती है। साथ ही गोरिल्ला ग्लास विक्टस का प्रोटेक्शन दिया गया है। प्रोसेसर और कैमरा दोनों दमदार हैं।
नुकसानः Android 12 रुक कर चलता है। चार्जिंग स्लो है और स्टीरियो स्पीकर भी नहीं दिए गए हैं।

अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को TwitterFacebookInstagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।

Related Articles

ImageOppo Find X9 Series भारत में लॉन्च: 2 दिन चलने वाली बैटरी और धमाकेदार फीचर

Oppo ने चीन में अपनी प्रीमियम Oppo Find X9 Series को पेश करने के लगभग 20 दिन बाद ही, इसे भारत में भी लॉन्च कर दिया है। Find X9 और Find X9 Pro में दमदार चिपसेट, फ्लैगशिप स्पेसिफिकेशन और ट्रिपल रियर कैमरा जैसे फीचरों के साथ बड़ी बैटरी भी हैं, जिनके साथ ये लगभग 2 दिन तक …

ImageiQOO Neo 3 होगा स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर और 144Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले के साथ 23 अप्रैल को लांच

vivo के इंडियन मार्किट में iQOO ने हाल ही में अपनी फ्लैगशिप ग्रेड डिवाइस को पेश किया है। इसके बाद से ही ऐसी खबरें सामने आ रही थी की कंपनी एक थोडा किफायती कीमत वाले फ्लैगशिप डिवाइस Neo 3 पर भी काम कर रही है। पिछले महीने डिवाइस के लांच किये जाने से जुडी कुछ …

ImageVivo iQOO Neo होगा 24 अक्टूबर को ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ लांच

Vivo ने जुलाई महीने में अपनी iQOO सीरीज के तहत Vivo iQOO Neo को लांच किया था जिसमे स्नैपड्रैगन 845 चिप्सेते देखने को मिलती है और ये डिवाइस चीन में बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसके के आगे कंपनी ने घोषणा कर दी है की Vivo iQOO Neo 855 नाम से नए स्मार्टफोन को लांच …

ImageiQOO Neo 7 और Neo 7 Pro को भी मिलेगा नया OriginOS 6 अपडेट – इंडिया में यूज़र्स खुश

अगर आप iQOO यूज़र हैं, तो ये खबर आपके लिए हो सकती है। Vivo और iQOO ने आखिरकार अपने नए OriginOS 6 update (based on Android 16) को लेकर भारत में प्लान्स कन्फर्म कर दिए हैं। और सबसे मज़ेदार बात ये है कि अब इस लिस्ट में iQOO Neo 7 और Neo 7 Pro जैसे …

Image7500mAh बैटरी और फ्लैगशिप प्रोसेसर के साथ 35,000 तक की कीमत में लॉन्च हो सकता है ये फोन, स्पेक्स लीक

iQOO एक बार फिर अपनी Neo सीरीज़ के साथ बाज़ार में हलचल मचाने को तैयार है। iQOO Neo 11 को लेकर कई लीक सामने आए हैं, जिन्हें देखकर लगता है कि ये फोन मिड-रेंज सेगमेंट में एक फ्लैगशिप किलर बनकर उभरेगा। अब तक सामने आयी लीक रिपोर्टों के अनुसार, iQOO Neo 11 में 2K OLED …

Discuss

Be the first to leave a comment.

Related Products