Home रिव्यु Tecno Camon i Sky Review and Unboxing | Tecno Camon i Sky...

Tecno Camon i Sky Review and Unboxing | Tecno Camon i Sky का रिव्यु और अन-बॉक्सिंग

0

Tecno मोबाइल ने अपनी किफायती कैमरा-केंद्रित Camon-सीरीज में Camon i Sky के रूप में नया स्मार्टफोन पेश किया है। यह कंपनी द्वारा ऑफलाइन रिटेल मार्किट को ध्यान में रख कर पेश किया गया तीसरा स्मार्टफोन है इस से पहले कंपनी Camon i और Camon i Air लांच कर चुकी है। (Read in English)

यह पेश किया गया नया विकल्प एक किफायती टच-स्मार्टफोन की काफी सुविधाए देने की भरपूर कोशिश करता है लेकिन कुछ जगह कुछ और की आशा भी लगाई जा सकता है। किफायती कीमत के लिए, हैंडसेट में लेटेस्ट एंड्राइड ओरियो 8.1, डेडिकेटेड SD कार्ड स्लॉट, 13MP रियर कैमरा और एक 18:9 डिस्प्ले दी गयी है। हमने इस फोन के साथ काफी समय बिताया है ताकि जान सके की क्या यह स्मार्टफोन वैल्यू फॉर मनी है जिसका हम सुझाव दे सके?

चलिए तो शुरू करते है Camon i Sky का रिव्यु:

यह भी पढ़िएXiaomi द्वारा पेश की जाने वाली आगामी 5 डिवाइस; Mi 6X, Redmi S2 और अन्य

Tecno Camon I Sky का विवरण

मॉडल Tecno Camon i Sky
डिस्प्ले 5.45-इंच (18:9), 960 x 480 पिक्सेल्स, 2.5D ग्लास
प्रोसेसर 1.28 क्वॉर्ड- कोर MediaTek प्रोसेसर
रैम 2GB
आंतरिक स्टोरेज 16GB, समर्पित मेमोरी कार्ड स्लॉट
सॉफ्टवेयर एंड्राइड नोगट आधारित Color OS 3.2 के साथ
प्राथमिक कैमरा 13MP LED  फ़्लैश के साथ,
सेकेंडरी कैमरा 8MP  LED Flash के साथ सेल्फी कैमरा
माप और वजन
बैटरी 3,050mAh
अन्य 4G VoLTE, ब्लूटूथ, ड्यूल-सिम, Wi-Fi, NFC, 3.5 ऑडियो जैक, फिंगरप्रिंट सेंसर, जीपीएस, फेस अनलॉक, OTG
कीमत 7,999 रुपए

 

खूबियाँ

  • सुंदर डिजाईन
  • एंड्राइड 8.1 ओरियो
  • समर्प्रित कार्ड स्लॉट

कमियाँ

  • लो-डिस्प्ले रेसोलुशन
  • सीमित स्टोरेज

Tecno Camon i Sky के साथ क्या आता है?

  • Camon i Sky हैंडसेट
  • सिलिकोम केस कवर
  • बेसिक हैडफ़ोन
  • सिम एजेक्टोर टूल
  • वारंटी कार्ड
  • 5V/1.2A चार्जर
  • माइक्रो USB(Type-A) केबल

Tecno Camon i Sky का डिजाईन और बिल्ड

Camon i Sky के लुक्स और फील ही इसको किफायती स्मार्टफ़ोनों में थोडा अलग खड़ा करता है। फोन में मैटेलिक फिनिश दी गयी है जो इस कीमत के हिसाब से काफी अच्छा और सुन्दर दिखाई देता है। फोन प्लास्टिक से ही बनाया गया है लेकिन केस के बिना उपयोग करने पर भी यह काफी अच्छा अनुभव देता है। सही बोले तो Tecno ने यहाँ पर काफी अच्छी क्वालिटी दी है।

सामने की तरफ से देखे तो फोन में 5.45-इंच की 18:9 डिस्प्ले की स्क्रीन दी है जिसके चारो तरफ मध्यम बेज़ेल दिए गये है। i Sky काफी स्लिम, कॉम्पैक्ट और आरामदायक है। पॉवर बटन पर टेक्सचर दिया गया है तथा वॉल्यूम बटन्स, दोनों ही आसानी से उपयोग किये जा सकते है। फिंगरप्रिंट सेंसर को पीछे की तरफ जगह दी गयी है।

अंत में हम यही कहेंगे की Camon i Sky के डिजाईन और लुक्स से हम काफी संतुष्ट हुए है।

  • Tecno Camon i Sky काफी हल्का, विश्वशनीय और हैंडी है. बैक पर मेटल-फिनिश दी गयी है जो काफी आकर्षक लगती है।
  • ऑडियो जैक ऊपर किनारे पर दिया गया है तथा नीचे की तरफ सामान्य Type-A USB पोर्ट दिया गया है।
  • पॉवर बटन, वॉल्यूम बटन्स और फिंगरप्रिंट सेंसर आसानी से उपयोग किये जा सकते है.
  • स्पीकर ग्रिल को भी नीचे की तरफ ही जगह दी गयी है।
  • Camon i Air में पहले से ही स्क्रीन प्रोटेक्टर लगाया गया है और बॉक्स में एक प्रोताक्टिव केस भी दिया गया है।

Tecno Camon i Sky की डिस्प्ले

5.45 इंच (18: 9) डिस्प्ले में 960 x 480 रेसोलुशन दिया गया है जिसके लिए हम बोल सकते है की कंपनी यहाँ थोडा और सुधार कर सकती थी क्योकि आज के समय में 720p HD स्क्रीन एक आम और अनिवार्य बात हो गयी है। फोटोज और टेक्स्ट्स में शार्पनेस की कमी आराम से देखी जा सकती है।

डिस्प्ले पर आपको पहले से स्क्रैच गार्ड प्रोटेक्शन दी गयी है तथा सनलाइट में डिस्प्ले पर आराम से देखा जा सकता है। कलर और वाइट का संतुलन भी संतोषजनक है। सॉफ्टवेयर के द्वारा अन्य सुविधाए जैसे आई-केयर मोड( ब्लू लाइट फ़िल्टर) और आउटडोर मोड भी दिया गया है जो 15 मिनट के लिए ब्राइटनेस को काफी बढ़ा सकता है।

  • डिस्प्ले क्वालिटी को थोडा बेहतर किया जा सकता था। Tecno को कम से कम यहाँ पर HD डिस्प्ले तो देनी ही चाहिए थी।
  • फोन की अधिकतम ब्राइटनेस आपको थोड़ी देर के लिए आउटडोर यूज़ में काफी सहायता देगी।
  • आप color saturation और hue को OS द्वारा चेंज नहीं कर सकते। फोन में आपको आई केयर मोड दिया गया है।

Tecno Camon i Sky का कैमरा

Camon i Sky में फोटोग्राफी के लिए संतोषजनक स्पेसिफिकेशन दिए गये है। यहाँ पर आपको 13MP का रियर कैमरा ड्यूल-LED फ़्लैश के साथ, और सामने की तरह 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है जिसमे LED फ़्लैश की सुविधा भी दी गयी है।

वैसे तो इस बज़ात श्रेणी में हम कैमरा परफॉरमेंस से ज्यादा उम्मीद नहीं कर सकते है लेकिन यहाँ पर अनुकूल वातावरण होने पर हमको अच्छी इमेज आउटपुट प्राप्त हुए है। लेकिन अगर स्थिति थोडा भी कम अनुकूल हो तो कैमरा प्रदर्शन का ग्राफ नीचे ही तरफ चला जाता है। वैसे अंतिम निष्कर्ष देने के लिए हम फोन के कैमरा पर थोडा और टेस्ट करेंगे ताकि आपको सटीक सुझाव दे सके।

  • हैंडसेट में 13MP का रियर कैमरा और 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है दोनों के साथ ड्यूल LED फ़्लैश दी गयी है।
  • हम फोन के कैमरे के बारे में निष्कर्ष थोड़ी और टेस्टिंग के बाद देंगे।

Tecno Camon i Sky का परफॉरमेंस और सॉफ्टवेयर

Camon i Sky में कंपनी ने 1.28GHz क्वैड-कोर प्रोसेसर दिया है जिसके साथ 2GB रैम और 16GB स्टोरेज की सुविधा भी दी है। यहाँ पर आपको समर्पित माइक्रो SD कार्ड स्लॉट दिया गया है जिसके माध्यम से आप एक साथ ड्यूल-सिम और एक्सटर्नल स्टोरेज का फायदा उठा सकते है। यहाँ पर यह कहना गलत नहीं होगा की यह डिवाइस बेसिक-यूजर के लिए ही बनाया गया है।

डिवाइस में आपको एंड्राइड ओरियो 8.1 आधारित HiOS UI दिया गया है। यहाँ पर आपको फोन में काफी एप्लीकेशन पहले से ही इनस्टॉल मिलती है लेकिन आप इनको डिलीट कर सकते है। OS के द्वारा आपको काफी सामान्य और कुछ स्पेशल फीचर दिए गये है जिनमे जेस्चर, वन-हैण्ड मोड, मल्टी-विंडो, पिक्चर-इन-पिक्चर और फेस अनलॉक शामिल किये गये है।

फोन का शुरूआती परफॉरमेंस तो काफी आरामदायक है लेकिन हमको थोडा हैवी-यूज़ करने पर स्क्रॉलिंग करने पर थोड़ी बहुत रूकावट होती है। 4G VoLTE काफी अच्छे से काम करता है। फिंगरप्रिंट सेंसर भी संतोषजनक काम करता है और यहाँ पर एक बेसिक फेस अनलॉक फीचर भी दिया गया है।

Camon i Sky का बैटरी बैकअप काफी संतोषजनक है। 3050mAh की बैटरी सामान्य यूज़ करने पर आपको आसानी से 1 दिन का बैटरी बैकअप प्रदान कर सकती है।

  • यह फोन बेसिक यूसेज के लिए काफी उपयुक्त है. ज्यादा गेमिंग के लिए हम इसका सुझाव नहीं देंगे।
  • फोन में आपको लेटेस्ट एंड्राइड वर्जन (ओरियो 8.1) दिया गया है. जिसके साथ कस्टम UI HiOS भी दिया गया है।
  • 3050mAh की बैटरी आपको आराम से 1 दिन का बैटरी बैकअप दे देता है।
  • हमको गेमिंग के समय किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं हुई।

 

 

 

 

 

Tecno Camon i Sky रिव्यु – क्या यह है वैल्यू फॉर मनी डिवाइस?

Tecno Camon i Sky एक काफी बेसिक फोन है जो ऑफलाइन मार्किट के लिए बनाया गया है। जिसकी कीमत 7,999 रुपए रखी गयी है जो ऑनलाइन रूप से प्राप्त होने वाले रेड्मी 5 और रेड्मी 5A की तुलना में थोडा महंगा है तो थोडा निराशाजनक लगता है। Tecno Camon i Sky देखने में काफी आकर्षक लगता है, एंड्राइड 8.1 ओरियो पर रन करता है और सेल्स-सपोर्ट के प्रॉमिस के साथ आता है। फोन के साथ आपको वन-टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट, 100-दिन की रिटर्न टाइम, और 13 महीने की वारंटी मिलती है।

Xiaomi Redmi 5 Review in Hindi | शाओमी रेड्मी 5 का रिव्यु: जाने क्या है खूबियाँ और कमियाँ

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version