Home न्यूज़ Black Shark 2 Pro हुआ स्नैपड्रैगन 855+ और UFS 3.0 स्टोरेज के...

Black Shark 2 Pro हुआ स्नैपड्रैगन 855+ और UFS 3.0 स्टोरेज के साथ लांच पेश: जाने इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन

0
Black Shark 2 Pro with Snapdragon 855 Plus

हाल ही में लांच किये गये BlackShark 2 के अपग्रेड वरिएन्त BlackShark 2 Pro को आज स्नैपड्रैगन 855+ चिपसेट के साथ पेश कर दिया गया है। मुख्य रूप से इसमें आपको सिर्फ तेज CPU  और GPU दिया गया है और प्रो का मतलब है कि इसमें  बेहतर चिपसेट के साथ बेहतर एक्सपीरियंस देखने को मिलेगा। इसके साथ यह पर लेटेस्ट UFS 3.0 स्टोरेज भी दी गयी है।

प्रो वैरिएंट में भी आपको ब्लैकशार्क 2 के जैसे ही गेमिंग फीचर दिए गए हैं इसके अलावा आपको मिलता है यहां पर:

  • Ludicrous Mode
  • फुल लेयर लिक्विडकूल 3.0 वेपर चैंबर कूलिंग सिस्टम
  • डेडीकेटेड गेम डाउन यानी शार्क स्पेस, इसमें गेमिंग एक्सपीरियंस काफी आकर्षक मिलता है। जिसमें आपके पसंद का गेम अपने आप ऐड हो जाते हैं और फीचर्स जैसे सेंसटिविटी, डिस्प्ले मोड, वाइब्रेशन आदि में बेहतर सुविधा मिलती है और नोटिफिकेशन और बैकग्राउंड एप्स ज्यादा परेशान नहीं करते हैं।

इन प्रो गेमिंग फीचर्स के अलावा ब्लैकशार्क 2 प्रो में आपको स्नैपड्रेगन 855 प्लस चिपसेट, 12GB रैम के साथ UFS 3.0 स्टोरेज और 4000mAh की बैटरी भी दी गई है। इसके अलावा बैटरी चार्जिंग के लिए 27 वाट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है।

फोटोग्राफी की बात करें तो BlackShark 2 Pro में पीछे की तरफ 48 मेगापिक्सल का सोनी imx586 सेंसर तथा 12 मेगापिक्सल टेलिफोटो ज़ूम सेंसर वाला ड्यूल रियल कैमरा सेटअप दिया गया है और सामने की तरफ मिलता है 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा।

इसके अलावा ब्लैकशार्क 2 के ही तरह यहां पर सभी एक्सेसरीज मिलती हैं और साथ ही यहां पर एक नया Arctisc3 गेमिंग हेडफोन भी शामिल किया गया है।

ब्लैक शर्ट टू प्रो की कीमत और उपलब्धता

ब्लैक शर्क 2 प्रो का डिजाइन F1 कार से इंस्पायर्ड है, जिसमें आपको नया लाइटिंग फैक्ट्री देखने को मिलता है। यह डिवाइस इलेक्ट्रिक ब्लैक, आइस-ऐश, ब्लू, ऑरेंज और पर्पल कलर के ऑप्शन में पेश की गई है। जो चीन में 2 अगस्त से सेल में उपलब्ध हो जाएगी। अभी इसके इंडियन मार्केट में लॉन्च किए जाने से जुड़ी कोई जानकारी ज्यादा सामने नहीं आई है।

कीमत की जहाँ तक बात है तो 12GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2999 युआन जबकि 12GB रैम और 256GB कीमत 3499 युआन रखी गई है

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version