साल 2021 में स्नैपड्रैगन 870 वाले बेस्ट स्मार्टफोन

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

क्वालकॉम ने हाल ही में स्नैपड्रैगन 870 चिपसेट को पेश किया था जिसमे आपको स्नैपड्रैगन 865+ से थोडा से बेहतर परफॉरमेंस मिलता है। आप इसको Snapdragon 865+ का एक ओवर क्लॉक मॉडल भी समझ सकते है। 7nm आर्किटेक्चर पर निर्मित SD870 में आपको एक कोर्टेक्स A77 कोर@3.2Ghz, 3 Cortex A77 CPU कोर @2.4Ghz क्लॉक स्पीड के साथ-साथ 4 Cortex A55 कोर @1.88Ghz क्लॉक स्पीड के साथ मिलते है।

इसके अलावा 5G कनेक्टिविटी के लिए यहाँ स्नैपड्रैगन X55 5G मॉडेम के इस्तेमाल के अलावा यहाँ FastConnect 6800 सब-सिस्टम WiFi 6 के लिए तथा ब्लूटूथ 5.1 कनेक्टिविटी भी शामिल किये गये है।

स्नैपड्रैगन 870 युक्त कुछ बेस्ट स्मार्टफोन

Best Snapdragon 870 phones

1. OnePlus 9R

वनप्लस ने इंडियन मार्किट में OnePlus 9 सीरीज को हाल ही में लांच किया है और इस सीरीज में कंपनी ने एक मिड रेंज डिवाइस के तौर पर OnePlus 9R को भी पेश किया है। यह डिवाइस स्नैपड्रैगन 870 चिपसेट के साथ मार्किट में उतारी गयी है जिसमे आपको 12GB LPDDR4x का भी रैम ऑप्शन मिलता है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में रियर साइड 48MP प्राइमरी सेंसर OIS और EIS के साथ दिया गया है। क्वैड कैमरा सेटअप में प्राइमरी सेंसर के अलावा 16MP अल्ट्रा-वाइड, 5MP मैक्रो लेंस और 2MP का मोनोक्रोम सेंसर भी दिया गया है। सामने की तरफ 16MP का सेल्फ़ी कैमरा सेंसर भी EIS के साथ मिलता है। 4,500mAh की बड़ी बैटरी 65W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ मिलती है।

2. Moto G100

मोटोरोला ने हाल ही में Moto G100 को स्नैपड्रैगन 870 चिपसेट के साथ ग्लोबली लांच किया है जिसमे 5G कनेक्टिविटी सपोर्ट भी मिलता है। फोन को 12GB LPDDR5 रैम और 256GB UFS 3.1 स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया गया है। ड्यूल सिम वाली यह डिवाइस एंड्राइड 11 पर रन करती हुई मिलती है।

फोटोग्राफी के लिए पीछे की तरफ 64MP प्राइमरी सेंसर के साथ 16MP अल्ट्रावाइड लेंस और 2MP डेप्थ सेंसर भी दिए गये है। सामने की तरफ 16MP सेंसर विडियो कालिंग के लिए मिलता है। 5,000mAh की बड़ी बैटरी 20W टर्बो चार्जिंग के साथ इस्तेमाल की गयी है।

3. iQOO Neo 5 5G

iQOO Neo 5 5G को 6.62-इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। चिपसेट के तौर पर स्नैपड्रैगन 870 12GB तक की रैम और 256GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ इस्तेमाल की गयी है।

फोटोग्राफी के लिए पीछे की तरफ 48MP प्राइमरी सेंसर के साथ 13MP अल्ट्रा वाइड, 2MP मोनो सेंसर वाला ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। सामने की तरफ 16MP का सेल्फी कैमरा सेंसर भी मिलता है। पॉवर के लिए 66W सुपरफ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 4,400mAh की बैटरी दी गयी है।

4. Xiaomi Mi 10S

शाओमी ने अपनी Mi 10 सीरीज के तहत हाल ही में Mi 10S को लांच किया था जिसमे 5G कनेक्टिविटी वाली स्नैपड्रैगन 870 चिपसेट देखने को मिलती है। सामने की तरफ 6.67-इंच की 90Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले 1120 निट्स ब्राइटनेस के साथ इस्तेमाल की गयी है। 12GB तक की रैम और 256GB तक की स्टोरेज के साथ फोन 3,299 युआन की कीमत में उपलब्ध है।

पॉवर के लिए फोन में 4,780mAh की बड़ी बैटरी 33W वायर, 30W वायरलेस फ़ास्ट चार्जिंग और 10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग के साथ दी गयी है। फोन में एंड्राइड 11 आधारित MIUI 12 सॉफ्टवेयर मिलता है। फोटोग्राफी के लिए पीछे की तरफ 108MP का प्राइमरी सेंसर वाला क्वैड कैमरा सेटअप और सामने की तरफ 20MP सेल्फी कैमरा दिया गया है।

5. Redmi K40

रेड्मी की फरवरी महीने में लांच की गयी Redmi K40 सीरीज में Redmi K40 के स्टैण्डर्ड मॉडल में स्नैपड्रैगन 870 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। 6.67-इंच की sAMOLED डिस्प्ले पंच होल कट आउट और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। फोन 12GB तक की रैम और 256GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ मिलता है।

फोटोग्राफी के लिए पीछे की तरफ 48MP प्राइमरी सेंसर, 8MP अल्ट्रावाइड लेस और 5MP के मैक्रो लेंस के साथ मिलता है। सामने की तरफ 20MP का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है। 4,520mAh की बड़ी बैटरी 33W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है तथा डिवाइस एंड्राइड 11 पर रन करती है।

6. Motorola Edge S

मोटोरोला ने स्नैपड्रैगन 870 चिपसेट के साथ मार्किट में पहला स्मार्टफोन Edge S लांच किया था। फोन में आपको 8GB की LPDDR5 रैम और 256GB UFS 3.1 स्टोरेज मिलती है। 5,000mAh की बड़ी बैटरी 20W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ आती है।

Edge S में आपको एंड्राइड 11 सॉफ्टवेयर लगभग स्टॉक एंड्राइड एक्सपीरियंस के साथ दिया गया है। सामने की तरफ ड्यूल सेल्फी कैमरा, रियर साइड 64MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप भी मिलता है। साइड फिंगरप्रिंट सेंसर, हार्ट रेट सेंसर, 90Hz स्क्रीन, 1TBSD कार्ड, WiFi 6, ब्लूटूथ 5.1 जैसे फीचर भी यहाँ शामिल किये गये है।

Related Articles

ImageiQOO Z7 5G vs Poco X5 5G: 20,000 रूपए में कौन सा स्मार्टफोन बेहतर ?

मार्च के महीने में ही भारतीय बाज़ार में दो नए बजट 5G स्मार्टफोन लॉन्च हुए। इनमें iQOO Z7 5G और Poco X5 5G के नाम शामिल हैं। दोनों की शुरूआती कीमत 20,000 रूपए से कम ही है और दोनों में दो स्टोरेज वैरिएंट पेश किये हैं। आइये जानते हैं कि इनमें से इस बजट में …

Imageक्वालकॉम स्नैपड्रैगन 898 हो सकती है कोर्टेक्स-X2 के साथ जल्द लांच, मैक्सिमम क्लॉक स्पीड 3.09Ghz हो सकती है

क्वालकॉम ने अभी हाल ही में स्नैपड्रैगन 888 प्लस को पेश किया था लेकिन अभी से इसके नए एडवांस अपग्रेड से जुडी जानकारी सामने आने लगी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी की अगली फ्लैगशिप ग्रेड चिपसेट स्नैपड्रैगन 898 होगी। पहले अफवाहों के हिसाब से यह SD895 होने वाली थी लेकिन अब चिपसेट के नाम के …

Imageसाल 2020 में उपलब्ध स्नैपड्रैगन 865+ चिपसेट वाले बेस्ट स्मार्टफोन

काफी दिनों की अफवाहों के बाद आज क्वालकॉम ने अपनी फ्लैगशिप ग्रेड चिपसेट स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट के अपग्रेड वर्जन स्नैपड्रैगन 865+ को लांच कर दिया है। यह चिपसेट 3.1GHz की हाई क्लॉक स्पीड फ्रीक्वेंसी के साथ मिलती है। चिपसेट के लांच के तुरंत ही Asus ने अपने नेक्स्ट गेमिंग स्मार्टफोन ROG Phone 3 को स्नैपड्रैगन 865+ के साथ …

फरवरी 2024 में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन – Upcoming smartphones launching in February 2024

2024 साल के पहले महीने, यानि जनवरी में हमने दो बड़े स्मार्टफोन लॉन्च देखे। इनमें Samsung Galaxy S24 सीरीज़ के तीन फ़ोन और OnePlus 12 सीरीज़ के दो फ़ोन सामने आये। हालांकि इसके अलावा जनवरी का महीना थोड़ा ठंडा रहा। लेकिन फरवरी 2024 में कई स्मार्टफोन एक साथ नज़र आने वाले हैं और सबसे अच्छी …

Imageमार्च 2024 में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन

फरवरी 2024 में OnePlus 12 और iQOO Neo 9 Pro के दो पॉपुलर फ़ोन छोड़कर बाकी महीना थोड़ा ठंडा रहा। हालांकि आने वाले महीने यानि मार्च 2024 में ऐसा नहीं होने वाला है। मार्च 2024 में कई ऐसे स्मार्टफोन बाज़ार में आने वाले हैं, जिनसे आप काफी प्रभावित हो सकते हैं। MWC 2024 में कई …

Discuss

Be the first to leave a comment.