Ghibli Image ट्रेंड में आया था, तब लाखों लोगों ने ChatGPT की सहायता से अपनी फोटोज को Ghibli इमेज में बदला था। इसके बाद अब Barbie Box Trend चलन में आ गया है, जो लाखों लोगों द्वारा पसन्द किया जा रहा है। कई यूजर्स सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस तरह की तस्वीरें साझा कर रहे हैं। यदि आपको नहीं पता है कि Barbie Box Trend क्या है? तो इस लेख में हमनें इसके बारे में विस्तार से बताया है, और इसी के साथ Barbie स्टाइल इमेज कैसे बनाएं? इसकी भी जानकारी दी है।
ये पढ़ें: CMF Phone 2 Pro इस तगड़े चिपसेट के साथ 120FPS गेमिंग को करेगा सपोर्ट, 28 तारीख को हो रहा लॉन्च
Barbie Box Trend क्या है?
ChatGPT के नए इमेज जनरेशन टूल के बाद Ghibli इमेज स्टाइल काफी ट्रेंड में आ गया था, और अब इसके बाद ये बार्बी बॉक्स ट्रेंड चलन में आया है, जिसमें AI टूल द्वारा आपकी इमेज को पैकेज्ड बार्बी इमेज में बदल दिया जाता है। इतना ही नहीं, आप प्रांप्ट के माध्यम से बदली गई इमेज में बदलाव भी कर सकते हैं, जैसे किसी वस्तु या जानवर को शामिल करना। ये इमेज दिखने में काफी आकर्षक लगती है, और इसे लोगों द्वारा पसन्द भी किया जा रहा है।
Barbie स्टाइल इमेज कैसे बनाएं?
- इसके लिए आपको अपने फोन या लैपटॉप में ब्राउजर खोलना होगा।
- अब ChatGPT की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- यदि लॉगिन नहीं हैं, तो पहले यहां लॉगिन करें।
- अब आपको (+) के आइकन पर क्लिक करना होगा, और जिस इमेज को आप Barbie स्टाइल इमेज में बदलना चाहते हैं, उसे चुनना होगा।
- इमेज चुनने के बाद आपको प्रांप्ट लिखना होगा, जिसमें आप मैं AI इमेज जनरेटर का उपयोग करके इस फोटो को बार्बी स्टाइल डॉल में बदलना चाहता हूं” इस तरह का प्रांप्ट लिख सकते हैं।
- इसके बाद ये टूल, आपसे पूछेगा कि किस तरह की थीम स्टाइल और बॉक्स पैक बार्बी बनाना है।
- अब कुछ बताने के बाद जब आप सेंड बटन पर क्लिक करेंगे, तो ये टूल थोड़ा समय लेगा, और आपकी Barbie स्टाइल इमेज तैयार हो जाएगी।
Barbie स्टाइल इमेज प्रांप्ट के लिए ChatGPT का सहारा लें
यदि आपको समझ नहीं आ रहा है, कि आपको इस तरह की इमेज बनाने के लिए किस तरह के प्रांप्ट का उपयोग करें, तो उसके लिए भी आप ChatGPT का सहारा ले सकते हैं। आपको बस इसे बताना होगा, कि “मैं एक Barbie स्टाइल इमेज बनाना चाहता हूं, इसके लिए मुझे कुछ अच्छे प्रांप्ट बताएं” इसके बाद ये AI टूल खुद आपको प्रांप्ट बना कर देगा। नीचे हमनें ChatGPT द्वारा जनरेट किए गए कुछ Barbie स्टाइल इमेज प्रांप्ट बताएं हैं।
1. क्लासिक बार्बी बॉक्स लुक
“एक ग्लैमरस बार्बी डॉल जो एक जीवन-आकार के बार्बी बॉक्स के अंदर खड़ी है, गुलाबी चमकदार ड्रेस पहने हुए, हाई हील्स में, सुनहरे बालों के साथ स्टाइलिश हेयरस्टाइल, बैकग्राउंड में ग्लिटर और दिल बने हुए हैं, ऊपर बार्बी का लोगो, ब्राइट स्टूडियो लाइटिंग के साथ, बहुत डिटेल में, खिलौनों की दुकान की डिस्प्ले स्टाइल में”
2. इंडियन बार्बी थीम
“एक भारतीय स्टाइल की बार्बी डॉल जो रंग-बिरंगे लहंगे में है, बारीक कढ़ाई वाला, पारंपरिक आभूषण पहने हुए, हाथों पर मेहंदी लगी हुई, एक बार्बी स्टाइल डिस्प्ले बॉक्स के अंदर खड़ी है, जो भारतीय त्योहारों से सजे हुए बैकग्राउंड के साथ है, सुनहरी किनारियाँ, चमकदार पृष्ठभूमि, आधुनिक बार्बी और भारतीय संस्कृति का मेल”
3. फ्यूचरिस्टिक बार्बी बॉक्स
“एक फ्यूचरिस्टिक बार्बी डॉल जो मेटालिक गुलाबी स्पेस सूट में है, एक पारदर्शी नीयोन लाइट वाले बार्बी बॉक्स के अंदर खड़ी है, बैकग्राउंड में सितारे और ग्रह हैं, साइबरपंक स्टाइल का वातावरण, चमकदार बार्बी लोगो के साथ”
4. करियर बार्बी सीरीज
“एक प्रोफेशनल बार्बी डॉल जो डॉक्टर की ड्रेस में है, सफेद कोट और स्टेथोस्कोप पहने हुए, आत्मविश्वास के साथ बार्बी बॉक्स के अंदर खड़ी है, बॉक्स हॉस्पिटल थीम में सजा हुआ है, बैकग्राउंड में मेडिकल टूल्स और सॉफ्ट लाइटिंग”
5. कपल बार्बी बॉक्स
“एक रोमांटिक जोड़ी – बार्बी और केन – बार्बी बॉक्स के अंदर खड़े हैं, दोनों पार्टी ड्रेस में हैं, बैकग्राउंड में दिल के आकार की सजावट, गुलाबी और लाल रोशनी, वेलेंटाइन्स थीम में, बहुत सुंदर और डिटेल में बना हुआ”
निष्कर्ष
अब आपको समझ आ ही गया होगा, कि Barbie Box Trend क्या है? और Barbie स्टाइल इमेज कैसे बनाएं?, फिलहाल ये ट्रेंड में है, और आप भी इसका मजा ले सकते हैं। इसके अतिरिक्त आप अपनी इमेज को और आकर्षक बनाने के लिए अलग अलग प्रांप्ट, जैसे इमेज में कुत्ते को शामिल करना, भी दे सकते हैं।
ये पढ़ें: कल लॉन्च हो रहा Samsung का ये दमदार फोन, सेगमेंट के सबसे स्लिम फोन में मिलेगा 50MP OIS कैमरा
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।

































