Asus Zenfone Max Pro M2 से जुडी 10 बेहतरीन टिप्स और ट्रिक्स

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

Asus Zenfone Max Pro M2 साल 2018 के बेस्ट किफायती फोनो मे से एक है और इसकी सबसे बड़ी खासियत है इसका सॉफ्टवेयर. Asus ने यहाँ पर अपनी कस्टम स्किन ZenUI से अलग लगभग स्टॉक एंड्राइड सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया है। मानते है की आपको यहाँ पर कस्टम फीचर ज्यादा नहीं मिलते है लेकिन सॉफ्टवेयर काफी हल्का और संतुलित है जो इस्तेमाल करने में काफी अच्छा एक्सपीरियंस देता है। (10 Best Tips and Trick For Asus Zenfone Max Pro M2 Read in English)

तो अगर आपने अभी Zenfone Max Pro M2 खरीदा है या अगली सेल में खरीदना चाहते है तो हम आपके लिए लेकर आये है कुछ ऐसी टिप्स जो आपकी डिवाइस के एक्सपीरियंस को और बेहतर बना देती है।

यह भी पढ़िए: Asus Zenfone Max Pro M2 का हिंदी में रिव्यु 

1. अनलॉक की आवाज को बंद करना

सबसे पहली चीज जो आपको करनी है वो है Zenfone Max Pro M2 की ऑडियो सेटिंग्स में बदलाव। डिफ़ॉल्ट सेटिंग में आपको दी गयी अनलॉक और कीपैड की आवाज थोडा कम पसंद आती है इसलिए आप इनको बंद करना ज्यादा पसंद करेंगे।

इसके लिए आपको सबसे पहले जाना होंगा सेटिंग >> साउंड >> एडवांस्ड, और साउंड ऑन/ऑफ के जरिये स्क्रीन अनलॉक की आवाज को बंद कर सकते है।

2. बैटरी परसेंटेज स्टेटस बार में दिखना

काफी लोग पुरे दिन डिवाइस को काफी इस्तेमाल करते है तो उनके लिए बैटरी परसेंटेज का पता रखना काफी जरूरी होता है इसलिए आप अपने Zenfone Max Pro M2 में बैटरी परसेंटेज के आइकन को ऑन या ऑफ आकर सकते है। इसके लिए आपको जाना होगा सेटिंग्स >> बैटरी और फिर बैटरी परसेंटेज को ऑन करना होगा।

इस्सी मेनू में से आप एप्लीकेशन द्वारा बैटरी खपत का भी पता लगा सकते है तथा यह भी देख सकते है की कौन सी एप्लीकेशन जरुरत से ज्यादा बैटरी खर्च कर रही है।

3. कलर टेम्परेचर में बदलाव

Max Pro M2 में एक अच्छी क्वालिटी की IPS LCD डिस्प्ले दी गयी है जिसमे आपको वाइट बैलेंस भी काफी हद तक न्यूट्रल मिलता है। लेकिन आप चाहे तो थोडा वार्म-टोन भी चुन सकते है क्योकि यह आपकी आँखों के लिए काफी अच्छी साबित होती है।

कलर टोन चेंज करने के लिए आप Zenfone Max Pro M2 में आपको जाना होगा सबसे पहले सेटिंग्स >> डिस्प्ले >> एडवांस्ड और फिर स्क्रीन कलर में बदलाव के लिए नीचे की तरफ जाये। यहाँ पर अब आप स्लाइडर की मदद से टेम्परेचर को एडजस्ट कर सकते है।

4. डबल टैप वेक फीचर

Zenfone Max Pro M2 में आपको 2 जेस्चर सपोर्ट दिए गये है। पहला है -“Double tap to Wake” और “Double tap to sleep”। इनका इस्तेमाल करने के लिए आपको जाना होगा सेटिंग्स >> सिस्टम >> जेस्चर >> Zenmotion।

डबल टैप वेक फीचर उन् यूजर के लिए काफी बेहतर उपयोगी साबित होता है जो फेस अनलॉक का इस्तेमाल करते है।

5. गूगल फीड कस्टमाइज

होम स्क्रीन पर राईट स्वाइप करने पर Zenfone Max Pro M2 में गूगल फीड दिखाई देती है जो आपकी पसंद के अनुसार आपको न्यूज़ दिखाती है जो काफी उपयोगी साबित होता है। इसमें आप 3 डॉट्स पर टैप करके उनमे बदलाव भी आकर सकते है।

6. नोटिफिकेशन LED को ऑन करना

Zenfone Max Pro M2 में नोटिफिकेशन LED को इयरपीस के साथ में भी जगह दी है। आपको इसको सेटिंग्स>> डिस्प्ले >> ब्लिंक लाइट को ऑन करके ऑन या ऑफ कर सकते है।

7. फेस अनलॉक

सामान्य फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ-साथ Zenfone Max Pro M1 की ही तरह यहाँ पर भी आपको फेस अनलॉक का फीचर दिया गया है। फेस अनलॉक का इस्तेमाल करने के लिए आपको जाना होगा सेटिंग्स >> सिक्यूरिटी और लोकेशन >> फेस  रिकग्निशन और फिर अपने चेहरे को कैमरा के माध्यम से सबमिट करना होगा।

8. होम स्क्रीन और लॉक स्क्रीन को मैनेज करना

होम स्क्रीन पर कही भी टैप करके कुछ देर तक टैप करे रखने पर आपको होम सेटिंग्स दिखाई देने लगती है। इसके बाद आप अपनी होम स्क्रीन पर दिखने वाले आइकन आदि में बदलाव भी कर सकते है।

यहाँ पर आपको होम स्क्रीन और लॉक स्क्रीन पर दिखने वाले नोटिफिकेशन को मैनेज करने का विकल्प भी मिलता है।

9. गूगल ऑटो-फिल में बदलाव

गूगल का ऑटो फिल फीचर काफी उपयोगी साबित होता है लेकिन यह अभी नया है और अपने विकासशील अवस्था में है।

अगर आप किसी और पासवर्ड मेनेजर का इस्तेमाल करना चाहते है तो आप आसानी से गूगल ऑटो-फिल को डिसएबल कर सकते है। इसके लिए सबसे पहले आपको जाना होगा सेटिंग्स >> सिस्टम >> लैंग्वेज एंड इनपुट >> एडवांस्ड मेनू पर। अब आप ऑटो-फिल सर्विस में बदलाव के लिए ‘+’ विकल्प पर टेप करके किसी भी थर्ड-पार्टी एप्लीकेशन को यहाँ पर जोड़ सकते है।

10. फोटो बैकअप का ऑटोमेटिकली डिलीट होना

अगर आप क्लाउड पर अपनी फोटो का बैकअप लेते है तो आप Zenfone Max Pro M2 में आपको स्टोरेज मेनेजर दिया गया है जो 90 दिन से ज्यादा पुराने फोटो को अपने आप डिलीट कर देता है। यह फीचर आपकी डिवाइस को लम्बे समय तक इस्तेमाल करने में सहायक साबित होता है।

स्टोरेज मैनेजर का इस्तेमाल करने के लिए आपको जाना होगा सबसे पहले सेटिंग्स >> स्टोरेज।

Asus Zenfone Max Pro M2 से जुडी कुछ बेहतरीन टिप्स और ट्रिक्स

उपरोक्त बताई गयी सभी टिप्स आप आसानी से अपने Zenfone Max Pro M2 में इस्तेमाल कर सकते है लेकिन Zenfone Max M2 में भी आपको समान सॉफ्टवेयर मिलता है तो आप इनको अपने Max M2 में भी इस्तेमाल कर सकते है जो Max Pro M2 का एक थोडा सा छोटा वरिएन्त है।

 

Related Articles

Imageरिलीज़ से पहले भी देख सकते हैं 120 Bahadur, फिल्म मेकर्स खुद दे रहे ये आसान तरीका

120 Bahadur इस वक्त सोशल मीडिया और बॉलीवुड फैंस के बीच खूब चर्चा में है। इसकी वजह है, बैटल ऑफ़ रेज़ांग ला की 63वीं ऐनिवर्सरी पर मेकर्स ने 18 नवंबर को फिल्म के पेड प्रीव्यूज़ (120 Bahadur paid previews) रखने का फैसला किया है। यानि आधिकारिक रिलीज़ (120 Bahadur release date India) जो कि 21 …

ImageAsus Zenfone Max Pro M2 Review in Hindi | Asus Zenfone Max Pro M2 रिव्यु हिंदी में

इस साल शाओमी को टक्कर देने के लिए किफायती कीमत वाले सेगमेंट में कुछ ब्रांड एक अलग ही रणनीति के साथ अपने स्मार्टफोनों को लांच कर रहे है। Asus ने अपनी लोकप्रिय और बेहतर प्रदर्शन वाली Zenfone M-सीरीज के एक अपग्रेड वर्जन Zenfone Max Pro M2 को आज लांच कर दिया है। (Asus Zenfone Max …

ImageAsus Zenfone Max M2 Review in Hindi | Asus Zenfone Max M2 का हिंदी में रिव्यु

Asus ने अपने Max Pro M2 मॉडल के साथ इसका एक सामान्य या कहे एक थोडा वर्जन Zenfone Max M2 कम कीमत पर पेश किया है। Max M2 को Max M1 के अपग्रेड रूप में पेश किया है लेकिन अगर स्पेसिफिकेशन को देखे तो यह Max M1 Pro का अपग्रेड वरिएन्त कहा जा सकता है …

ImageAsus Zenfone Max Pro M1 से जुडी कुछ ख़ास टिप्स और ट्रिक्स

Asus ने 2018 में अपने नजरिये में बदलाव किया है जिस के तहत कंपनी ने अपनी कुछ पुरानी बातो को छोड़ कर आज के समय के आधुनिक ट्रेंड को अपनाया है तथा यूजर को वो देने की एक बेहतरीन कोशिश की है जो वो चाहते है। (Read in English) कंपनी ने हाल ही में अपना …

ImageGoogle Pixel 10 series लॉन्च से पहले Pixel 9 Pro Fold, Pixel 9 और Pixel 8 पर टूटा प्राइस बार, मिल रहा है धमाकेदार डिस्काउंट

Google अपने नए Pixel 10 series launch की तैयारी कर रहा है, जो आज, 20 अगस्त को पेश होने वाले हैं। लेकिन इससे ठीक पहले कंपनी अपने पुराने मॉडलों जैसे Pixel 9 Pro Fold, Pixel 9 और Pixel 8 पर ज़बरदस्त डिस्काउंट दे रही है। अगर आप लंबे समय से Google Pixel फोन खरीदने का …

Discuss

Be the first to leave a comment.