Home अफवाहे/लीक्स Asus Zenfone 6 की इमेज हुई लीक; ट्रिपल कैमरा सेटअप और ग्रेडिएंट...

Asus Zenfone 6 की इमेज हुई लीक; ट्रिपल कैमरा सेटअप और ग्रेडिएंट डिजाईन के साथ होगा जल्द लांच

0

साल 2018 में Asus ने काफी बेहतरीन स्मार्टफोन लांच किये है चाहे Zenfone 5Z हो या Zenfone Max Pro M2 सभी डिवाइसों की कीमत काफी किफायती रखते हुए स्पेसिफिकेशन एक दम मार्किट ट्रेंड को देखते हुए पेश किये गये थे। अब हाल ही में एक लीक सामने आई है जिसमे Asus के नए स्मार्टफोन Zenfone 6 दिखाया गया है।

लीक रिपोर्ट में आपको Asus Zenfone 6 स्मार्टफोन दिखाई देता है जिसके पीछे की तरफ आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है तथा दूसरे रेंडर में ग्रेडिएंट फिनिश वाला बैक-पैनल दिखाया गया है जो यह साफ़ करता है Asus एक और आकर्षक स्मार्टफोन को पेश करने के लिए काम करना शुरू कर चुकी है। तो चलिए नज़र डालते है Asus Zenfone 6 से जुडी लीक्स पर:

यह भी पढ़िए: Asus Zenfone Max M2 का हिंदी में रिव्यु

Asus Zenfone 6 होगा ट्रिपल कैमरा सेटअप?

पिछले साल लांच किये गये Zenfone 5-सीरीज के अपग्रेड वर्जन Zenfone 6 से जुडी 2 इमेज सामने आई है। दोनों ही इमेज में आपको मुख्य रूप से फोन की पीछे की साइड ही दिखाई देती है। जहाँ पहली इमेज में आगे हम देखे तो डिवाइस के

पीछे आपको ट्रिपल कैमेरा सेटअप देखने को मिलता है और बेक-पैनल पर ग्रेडिएंट फिनिश काफी बेहतर नजर आती है। इसमें आपको डिवाइस के ठीक नीचे आपको एक बॉक्स भी दिखाई देता है और अगर यह बॉक्स इस्सी डिवाइस का है तो यहाँ पर ध्यान से देखने पर स्क्रीन के नीचे बेज़ेल पर आपको फिजिकल फिंगरप्रिंट बटन देखने को मिलता है जो शायद से एक होम बटन भी साबित हो सकता है।

दूसरी इमेज देखने पर आपको फोन थोडा सा किनारों पर से पिछली इमेज की तुलना में ज्यादा घुमावदार दिखाई देता है। इसके अलावा यहाँ पर भी आपको बॉक्स कवर दिखाई देता है जिसको ज़ूम करने पर उपर की तरफ 6 लिखा हुआ दिखाई देता है। तो उम्मीद यही है की कंपनी लेटेस्ट ट्रेंड को ध्यान में रखते हुए एक आकर्षक स्मार्टफोन को जल्द लांच करने की रणनीति बना रही है।

Asus Zenfone 6 से जुडी जानकारी (लीक्स)

उम्मीद यही की जा रही है की यह डिवाइस फ्लैगशिप ग्रेड सेगमेंट में थोडा कम कीमत के साथ पेश हो सकती है। यहाँ पर आपको स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट के साथ पीछे और आगे गोरिल्ला ग्लास 5/6 की प्रोटेक्शन भी दी जा सकती है। ट्रिपल कैमरा सेंसर में प्राइमरी सेंसर के साथ आपको टेलीफोटो लेंस और वाइड एंगल लेंस दिया जा सकता है।

पीछे की तरफ फिंगरप्रिंट सेंसर ना होगा यह साफ़ करता है की डिवाइस में अगर लीक इमेज सच होती है तो फ्रंट सेंसर अन्यथा इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है। इसके अलावा आपको यहाँ USB टाइप-C पोर्ट, 3.5mm ऑडियो जैक के अलावा सामने की तरफ नौच डिस्प्ले भी देखने को मिल सकता है जिसका आस्पेक्ट रेश्यो 19:9 रखा जा सकता है।

Asus Zenfone Max Pro M2 का रिव्यु:

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version