Apple एक प्रचलित कंपनी है, और कंपनी के iphone का क्रेज भी काफी ज्यादा है, लेकिन कई बार कंपनी अपने डिजाइन में बदलाव न करने की वजह से ट्रोल होती है, जहां दूसरी कंपनी फोल्डेबल फोन्स बनाने में व्यस्त है, वहीं Apple ने इस साल भी सिंपल डिजाइन को पेश किया, लेकिन हाल ही में मिली जानकारी के अनुसार अब Apple भी फोल्डेबल बाजार में कदम रखें वाला है, और आने वाले समय में हमें Apple का फोल्डेबल फोन बाजार में देखने को मिल सकता है।
ये पढ़ें: POCO M7 Pro 5G इंडिया लॉन्च की तारीख सामने आयी, इन बेहतरीन फीचर्स के साथ जल्द होगा लॉन्च
कब होगा Apple का फोल्डेबल फोन लॉन्च
हाल ही में जाने माने एनालिस्ट Ross Young ने इससे संबंधित जानकारी साझा की है, इनके अनुसार Apple साल 2026 के में फोल्डेबल बाजार में कदम रख सकता है, उनकी माने तो कंपनी साल 2026 के मध्य के बाद अपना पहला फ्लिप फोन बाजार में पेश कर सकती है।
एनालिस्ट के अनुसार यदि ऐसा हुआ तो कंपनी की ग्रोथ पहले ही साल फोल्डेबल फोन्स के बजार में 30 प्रतिशत तक बढ़ सकती है, और साल 2027 और 2028 में भी 20 प्रतिशत तक की ग्रोथ देखने को मिल सकती है। हालांकि, Samsung तब तक अपने 8th जनरेशन फोल्डेबल फोन लॉन्च कर चुका होगा।
Apple का क्लेमशेल फोन फोल्डेबल बाजार में बदलाव ला सकता है
Samsung काफी समय से फोल्डेबल फोन्स पर काम कर रहा है, लेकिन लोगों ने कभी भी इस तरह के फोल्डेबल फोन्स में ज्यादा इंटरेस्ट नहीं दिखाया है, इसलिए इनकी ग्रोथ भी ज्यादा नहीं है, लेकिन Apple का फोल्डेबल फोन लॉन्च होता है, तो कुछ खास फीचर्स और ट्रेंड के साथ कंपनी ग्राहकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर सकती है, क्योंकि iphones का लोगों में बहुत ही क्रेज है, ऐसे में नया डिजाइन आना, लोगों को फोल्डेबल फोन्स की और आकर्षित कर सकता है।
कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी के पहले फोल्डेबल फोन की स्क्रीन 7.9 और 8.3 इंच के बीच हो सकती है, इसके अतिरिक्त कंपनी सिर्फ क्लेमशेल स्टाइल फोल्डेबल फोन लॉन्च कर सकती है, फिलहाल बुक स्टाइल डिजाइन से संबंधित कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
Apple अपने फोल्डेबल फोन को महंगा रख सकता है
दरअसल,कंपनी कभी भी नई तकनीक को तब तक नहीं अपनाती है, जब तो वो खुद उससे संतुष्ट न हो, ऐसे कई फीचर्स हैं, जो कई सालों से अन्य फोन्स में उपलब्ध है, लेकिन कंपनी ने इस साल अपने iPhone में शामिल किए हैं।
ऐसे ही कंपनी जब तक इस नई तकनीक के सभी कंपोनेंट्स और कार्यक्षमता को लेकर संतुष्ट नहीं होगी तब तो फोन को लॉन्च नहीं किया जाएगा। यदि ये फोन गुणवत्ता वाले हिंज, लचीले डिस्प्ले और दो-भाग वाली बैटरी जैसे सभी परिष्कृत घटकों पर बेहतर साबित होता है, तब फोल्डेबल iphone को प्रीमियम टैग के साथ लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी इस क्लेमशेल iphone की कीमत लगभग $1000 या उससे अधिक रख सकती है, हालांकि ये सब अटकलें हैं, इससे संबंधित सभी अन्य जानकारी आने वाले समय में पता चलेगी।
ये पढ़ें: Moto G35 5G भारत में लॉन्च की तारीख, कीमत और फीचर्स रिवील हुए, होगा सेगमेंट का सबसे तेज़ 5G फ़ोन
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।