टेक्नोलॉजी जगत में इस समय काफी हलचल है। पहले, OnePlus Open जैसे फोल्डेबल फ़ोन के लॉन्च और अब Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट के आने के बाद, Apple ने भी अपने Scary Fast इवेंट की घोषणा कर दी है। इस इवेंट में कंपनी अपनी नयी Apple M3 chip चिप लॉन्च कर सकती है। लेकिन दिलचस्प खबर ये है कि इसके लॉन्च से पहले ही नए M3 चिप के साथ आने वाले MacBook Pro की लीक सामने आ गयी है।
ये पढ़ें: Snapdragon 8 Gen 3 लॉन्च – अब एंड्राइड फोनों में मिलेंगे और भी बेहतर फ़ीचर
M3 MacBook Pro
ये नयी लीक एक प्रचलित Apple की खबरें देने वाले टिपस्टर ShrimpApplePro ने अपने Twitter (अब X) अकाउंट द्वारा शेयर की है। इस पोस्ट में उन्होंने इस नए Macbook की पैकेजिंग की तस्वीर साझा की है। इस पैकेजिंग पर बने लैपटॉप के डिज़ाइन की परिभाषा, Apple के प्रोडक्ट डिज़ाइन की परिभाषा से पूरी तरह मेल खाती है। साथ ही इस पर बने इस लैपटॉप की स्क्रीन में नंबर 3 बनता भी दिख रहा है, जो थर्ड जनरेशन Apple M3 चिप के लिए यहां दर्शाया गया हो सकता है।
हालांकि इस लीक में इस नए Macbook का कोई अन्य स्पेसिफिकेशन सामने नहीं आया है।
Apple M3 chip से मिलेगी फ़ास्ट परफॉरमेंस
हालांकि इस चिप के भी कोई स्पेसिफिकेशन नहीं हैं, लेकिन इतना तय है कि ये Apple M1 और M2 चिप के मुकाबले काफी फ़ास्ट और पावरफुल होगी।
M1 के मुकाबले M2 में ट्रांज़िस्टर की गिनती 4 बिलियन तक पहुँच गयी थी, तो ज़ाहिर है कि Apple M3 chip में काफी बेहतरीन परफॉरमेंस देखने को मिलेगा। साथ ही M2 चिप 5nm प्रोसेस पर बनी है, लेकिन अब A17 Pro चिप के आ जाने के बाद, मुमकिन है कि नयी M3 चिप भी 3nm फेब्रिकेशन प्रोसेस पर आधारित हो।
ये पढ़ें: Snapdragon 8 Gen 3 के साथ आने वाले स्मार्टफोन
हालांकि Apple M3 chip की ये लीक है, तो पूरी तरह से इस बात की पुष्टि नहीं की जा सकती कि ये नया Macbook Pro ही है। इसके लिए इस इवेंट तक का इंतज़ार करना होगा।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।