Home न्यूज़ Apple iOS 12 बीटा: कैसे करे अपने फोन को iOS 12 बीटा...

Apple iOS 12 बीटा: कैसे करे अपने फोन को iOS 12 बीटा में अपडेट

0

स्मार्टफोन मेकर एप्पल ने अपने WWDC 2018 इवेंट में नवीनतम iOS 12 ऑपरेटिंग सिस्टम को पेश किया था। यह ऑपरेटिंग सिस्टम एप्पल के iPhone और iPad में इस्तेमाल किया किया जाता है। नए iOS 12 में आपको काफी नए और आकर्षक फीचर मिलते है।

iOS 12 के मुख्य फीचर:

  • ARkit 2
  • Memoji
  • कैमरा इफेक्ट्स
  • बेहतर प्रदर्शन , बेहतर सिक्यूरिटी

यह भी पढ़िए: Oppo Find X स्लाइडिंग बैक पैनल और 93.8% स्क्रीन-टू-स्क्रीन के साथ हो सकता है 19 जून को लांच

अभी यह ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट कुछ चुंनिंदा डेवलपर के लिए ही है जिन्होंने 99$ की कीमत का भुगतान किया है। लेकिन अगर आपको iOS 12 बीटा को मुफ्त में इस्तेमाल करने का मौका मिलते तो क्या है एक एक बेहतर विकल्प साबित नहीं होगा? तो जानिए कैसे कर सकते है आप iOS 12 बीटा को अपनी डिवाइस पर इस्तेमाल:

कैसे कर iOS 12 बीटा को फोन में अपडेट

चरण 1: सबसे पहले अपने स्मार्टफोन (iPhone) में Safari ब्राउज़र को ओपन करे। फिर https://uploadfiles.io/ntrih वेबसाइट को खोले तथा डेवलपर प्रोफाइल को फ्री में डाउनलोड करे।

चरण 2: जब फाइल डाउनलोड हो जाये तो प्रोग्राम को सेटिंग्स में सीधे ही प्रोफाइल ओपन करने की अनुमति प्रदान करे।

चरण 3: सेटिंग्स के अंतर्ग्रत दायें किनारे पर दिए गये इनस्टॉल बटन पर क्लिक करे। इंस्टाल होने के बाद फोन को री-बूट करे।

चरण 4: री-बूट के बाद, सबसे पहले जाये सेटिंग्स>> जनरल >> सॉफ्टवेयर अपडेट।

चरण 5: कुछ मिनट के बाद आपको iOS 12 बीटा का अपडेट प्राप्त होगा। इसको डाउनलोड करे और डाउनलोड होने के बाद इनस्टॉल करे।

चरण 6: इनस्टॉल होने के बाद, अपनी डिवाइस को री-बूट करे और अपने फोन में नए iOS 12 बीटा का आनंद उठाये।

हम आपको यहाँ यह जरुर बताना चाहेंगे की इस प्रक्रिया को करने से पहले बैकअप जरुर लें लें। और अगर कभी भी आप ओरिजिनल iOS वर्जन पर जाना चाहे तो सबसे पहले जाये सेटिंग्स >> जनरल >> प्रोफाइल्स >> iOS बीटा सॉफ्टवेयर प्रोफाइल्स >> रिमूव प्रोफाइल पर क्लिक करे। इसके बाद पास-कोड एंटर करने के बाद फोन को रिबूट करे और रीस्टार्ट करे. आपका फोन पहले जैसी सेटिंग्स पर डाउन-ग्रेड हो जायेगा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version