Home Uncategorized Android GO स्मार्टफोन के लिए Reliance Jio और MediaTek ने की साझेदारी

Android GO स्मार्टफोन के लिए Reliance Jio और MediaTek ने की साझेदारी

0

गूगल ने पिछले साल कहा था की भारत में कम कीमत पर बेहतर परफॉर्मन्स वाले स्मार्टफोन मुहैया करने के लिए कंपनी एंड्राइड गो एडिशन लांच करेगी। इस घोषणा के बाद से ही काफी कम्पनिया जल्द ही अपने एंड्राइड गो स्मार्टफोन को लांच करने का दवा कर रही है। इसी क्रम में एक नया नाम ‘रिलायंस जिओ का भी जुड़ गया है। जिसके लिए रिलाइंस जिओ ने चिपसेट निर्माता कंपनी मीडियाटेक के साथ साझेदारी की है।

मीडियाटेक के वरिष्ठ ​अधिकारी टीएल ली(TL Lee) ने देश की सबसे बड़ी 4जी सर्विस देने वाली टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो से साझेदारी की घोषणा की है। इस ईवेंट के मंच से टीएल ली(TL Lee) ने बताया है कि मीडियाटेक और रिलायंस जियो मिल कर एंड्राइड गो स्मार्टफोन पर कार्य कर रहे हैं और जल्द ही भारत में एंड्राइड ओरियो आधारित गो एडिशन से लैस स्मार्टफोन लॉन्च करेंगे। कंपनी ने अभी तक स्मार्टफोन की रिलीज की तारीख का खुलासा नहीं किया है।

क्या है Android Go (एंड्राइड गो) ?

एंड्राइड गो की बात करें तो यह ऐसा एंड्राइड आपरेटिंग सिस्टम है, जो कम स्पेसिफिकेशन्स में भी फोन को हाई परफार्मेंस देने में सक्षम बनाता है। ओरियो गो आधारित स्मार्टफोन्स में कम स्टोरेज घेरने वाली ऐप्लीकेशन्स डाली जाती हैं जो कम रैम पर भी आसानी से रन कर सकती हैं।

एंड्रॉयड गो आधारित इस स्मार्टफोन की कीमत और फीचर के बारे में अभी आधिकारिक तौर पर कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है। इवेंट में मीडियाटेक ने बताया कि उसके पास लेटेस्ट चिपसेट में एमटी6739 और एमटी6580 हैं, जो एंड्रॉयड गो प्लेटफॉर्म को सपोर्ट करते हैं।

रिलायंस जियो का यह फोन 4जी नेटवर्क पर भी काम करेगा। आपको बता दें कि माइक्रोमैक्स, इंटेक्स और नोकिया जैसे बड़े ब्रांड्स का नाम पहले से ही एंड्रॉयड गो आधारित स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली कंपनियों में शामिल हो चुका है।

कम्पनी Asus Zenfone 5-सीरीज को अगले महीने MWC 2018 में करेगी लॉन्च

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version