Home Uncategorized 12 सितंबर को भारत में लॉन्च होगा Samsung Galaxy Note 8; ...

12 सितंबर को भारत में लॉन्च होगा Samsung Galaxy Note 8; जानिये इसकी खूबियां और स्पेसिफिकेशन्स

0

अपने वैश्विक लॉन्च के बाद, सैमसंग भारत में अपने प्रमुख स्मार्टफोन, Samsung Galaxy Note 8 को लॉन्च करने के लिए तैयार है। दक्षिण कोरियाई कम्पनी ने 12 सितंबर को होने वाले आयोजन के लिए निमंत्रण भेजना शुरू कर दिया है, जिसमें पिछले साल असफल रहे गैलेक्सी नोट 7 के उत्तराधिकारी Galaxy Note 8 को लॉन्च किया जाएगा।  (Read in English)

दिलचस्प बात यह है कि, Galaxy Note 8 भारत में उसी दिन लॉन्च होगा, जिस दिन ऐप्पल अपने स्मार्टफोन के दसवें एनिवर्सरी इवेंट को आयोजित करने जा रहा है जिसमें बहुप्रतीक्षित आईफोन 8 को लॉन्च किया जाएगा।

इसके अलावा पढ़ें: ड्यूल कैमरा और Snapdragon 653 चिपसेट वाला Nubia Z17 Lite हुआ लांच, जानिये फोन की प्रमुख विशेषताएं

Galaxy Note 8 के स्पेसिफिकेशन्स और विशेषताएं

Galaxy Note 8 कॉम्पैक्ट लुक और स्लिम बॉडी फिनिश के साथ एक मैटल यूनीबॉडी डिज़ाइन में आता है। सामने की ओर, फोन में 1440 x 2960 पिक्सल रेसोलुशन और एक वाइडस्क्रीन 18:5:9 रेशियो वाली 6.3 इंच की ट्रैड HD + सुपर AMOLED इन्फिनिटी डिस्प्ले दी गयी है। फोन के पीछे एक ड्यूल कैमरा और एक फिंगरप्रिंट सेंसर है।

गैलेक्सी नोट 8 में एड्रेनो 540 GPU के साथ ओक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर दिया गया है। प्रोसेसर के साथ 6GB रैम और 64GB स्टोरेज दी गयी है, जिसे आप माइक्रो एसडी कार्ड की सहायता से 256GB तक बढ़ा सकते हैं।

नोट 8 के मुख्य ड्यूल कैमरा सेटअप में f/1.7 एपर्चर + 12MP टेलीफोटो लेंस के साथ 12MP वाइड एंगल लेंस दिया गया है, जो 3 Xऑप्टिकल ज़ूम प्रदान करता है, जबकि फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल है।

गैलेक्सी नोट 8 की बैटरी थोड़ी छोटी है, इसमें 3300mAh की बैटरी वायरलेस फ़ास्ट-चार्जिंग के साथ आती है। सॉफ़्टवेयर की बात करें तो, फोन Experience UX 8.5 के साथ एंड्रॉइड 7.1.1 नोगाट पर संचालित होता है।\

इसके अलावा पढ़ें: 20,000 रुपये से कम कीमत में सर्वश्रेष्ठ मैटल बॉडी वाले स्मार्टफोन

फोन में सैमसंग ने अपने स्टाइलस S Pen के लिए सपोर्ट भी जोड़ा है जो कि नोट नोट्स का एक अभिन्न हिस्सा है। डिवाइस को सुरक्षित करने के लिए आईरिस स्कैनर, फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस रिकग्निशन जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Galaxy Note 8 के स्पेसिफिकेशन्स

Model Samsung Galaxy Note 8
Display 6.3-inch Quad HD+ (2960 × 1440 pixels) Super AMOLED Infinity display, 18.5:9 aspect ratio
Processor Octa-Core Qualcomm Snapdragon 835 with Adreno 540 GPU
RAM 6GB
Internal Storage 64GB,  expandable up to 256GB
Software Android 7.1 Nougat, with Experience UX 8.5
Primary Camera 12MP+12MP, wide-angle+telephoto lens
Secondary Camera 8MP auto focus front-facing camera with f/1.7 aperture
Dimensions 162.5 x 74.8 x 8.6mm
Battery 3300mAh battery with fast charging both on wired and wireless
Others 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11ac (2.4/5GHz), VHT80 MU-MIMO, Bluetooth v 5.0 (LE up to 2Mbps), GPS with GLONASS, USB Type-C 3.1, NFC, MST
Price Rs. 64,999 expected

 

इसके अलावा पढ़ें: Vivo X20 की जानकारियां हुईं सार्वजनिक; Infinity Display के साथ लांच होगा फोन

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version