Home न्यूज़ Amazon Kindle Lite App हुई रोल-आउट; जाने फीचर और ऑफर

Amazon Kindle Lite App हुई रोल-आउट; जाने फीचर और ऑफर

0

सिर्फ गूगल ही एकमात्र कंपनी नहीं है जो एंड्राइड यूजर के लिए रिसोर्स-फ्रेंडली एप्लीकेशन बनती है। आज अमेज़न ने भी Kindle Lite एप्प को लांच किया है जो सिर्फ 2MB साइज़ की है और Kindle e-reader के सभी बेसिक फीचर प्रदान करती है। (Read in English)

यह एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर पर ओपन बीटा टेस्टर के तहत नवंबर 2017 से लिस्टेड है लेकिन अब अब बीटा टैग से बाहर आ गया है।

Kindle के कंट्री मेनेजर, राजीव मेहता ने कहा है “भारत को केन्द्रित करके बनाई गयी रणनीति के अनुरूप हम हमेशा ही अपने ग्राहकों के लिए रीडिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए कार्य करते रहते है। एप्लीकेशन अपने साइज़ की वजह से हमेशा ही फ़ोन में जगह की समस्या बनाते है Kindle Lite अपने रीडर्स के लिए इस समस्या को हल करता है। Kindle Lite सिर्फ 2MB साइज़ का है और 2G/3G नेटवर्क पर अच्छा रीडिंग एक्सपीरियंस देता है।”

यह भी पढ़िए: Apple का स्टूडेंट-केन्द्रित iPad 9.7-इंच डिस्प्ले के साथ हुआ लांच

Kindle Lite या Kindle App: क्या है इनमे अंतर?

Kindle Lite एप्लीकेशन को लो-स्पीड इन्टरनेट कनेक्शन पर भी बेहतर तरीके से काम करने के लिए बनाया गया है। Kindle की फुल एप्लीकेशन के अगर Kindle Lite की तुलना करे तो आपको यहाँ पर कुछ फीचर जैसे हाईलाइट, X-Ray फ़्लैशकार्ड्स, वर्ड रनर, और वर्डवाइज नहीं मिलेंगे। हम इन सुविधाओं के बारे में ज्यादा बात नहीं करेंगे क्योकि अगर आप किसी एंट्री-लेवल एंड्राइड फोन पर इस एप का उपयोग कर रहे है तो आप आसानी से मैनेज कर सकते है।

कुछ बेसिक और जरुरी फीचर जैसे नयी बुक खरीदना, इमेज को ज़ूम कर पाना, नाईट-मोड, फॉण्ट साइज़ बदलना आदि शामिल किये गये है।

Kindle Lite द्वरा आप यह भी देख सकते है की एप्लीकेशन आपका कितना Wifi या सेलुलर नेटवर्क पर डाटा का उपयोग किया है।

हमने नोटिस किया की हमारे द्वारा लाइब्रेरी में जोड़ी गयी आखरी 3 बुक्स एप्प के साथ सिंक नहीं हुई है लेकिन एप्लीकेशन का टेस्टिंग पर अनुभव अच्छा रहा है। एप्लीकेशन का इंटरफ़ेस काफी सिंपल है जिसको आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है।

Kindle Lite Amazon Pay Offer

शुरूआती ऑफर के रूप में, अमेज़न लांच के पहले महीने में आपको पहले बुक की खरीद पर 80% कैशबैक प्रदान करेगा, लेकिन यहाँ पर आपको इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए अमेज़न पे के द्वारा पेमेंट करना जरुरी है।

Kindle Oasis 2 (9th Generation) Review: The Best Gets Bigger

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version