Home न्यूज़ OnePlus TV करेगा 2 जुलाई को अपना किफायती स्मार्टटीवी इंडिया में लांच

OnePlus TV करेगा 2 जुलाई को अपना किफायती स्मार्टटीवी इंडिया में लांच

0

OnePlus के सीओ-फाउंडर और सीईओ Pete Lau ने आज सुनिश्चित कर दिया है की कंपनी अपने किफायती स्मार्टटीवी को इंडियन मार्किट में 2 जुलाई को लांच करने वाली है।

टीज़र में टीवी का टॉप-व्यू दिखाया गया है जिसमें Kevlar बैक-पैनल भी दिखाई देता है। ट्विटर की पोस्ट में लिखे कैप्शन के हिसाब से कंपनी इंडियन मार्किट में मिड-रेंज प्राइस सेगमेंट में पेश करने वाला है। कंपनी ने इस से पहले इंडिया में OnePlus TV Q1 सीरीज को भी लांच किया था लेकिन उनकी कीमत थोडा सा हाई-एंड टेलीविज़न वाली थी जिस कारण दोनो ही टीवी ज्यादा लोकप्रिय साबित नहीं हो पाए।

OnePlus India के वाईस प्रेसिडेंट Navnit Nakra ने ET को इंटरव्यू में कहा है की इंडिया में एंट्री और मिड रेंज सेगमेंट में काफी तेज़ी से यूजर स्मार्टटीवी को इस्तेमाल में ले रहे है। तो हमने इसी को ध्यान में रखते हुए स्पेशल इंडियन मार्किट में इस नए टीवी सीरीज को लांच करने का निर्णय लिया है। कंपनी ने माना है की इंडियन मार्किट में हाई एंड से ज्यादा किफायती कीमत में स्मार्ट टीवी की ज्यादा खरीद होती है। गौरतलब है कि Xiaomi के बाद भारत में हाल ही में Realme ने भी अपने स्मार्ट टीवी लॉन्च किए हैं।

Xiaomi और Realme के स्मार्ट टीवी को भारत में काफी लोकप्रियता मिल रही है और इनकी बिक्री भी हो रही है। ऐसे में अब अगर OnePlus TV बजट सेगमेंट में आता है तो निश्चित तौर पर Xiaomi और Realme जैसी कंपनियों के लिए कॉम्पटीशन टफ हो जाएगा।

OnePlus TV Q1 और Q1 Pro के फीचर्स की बात करें तो दोनों मॉडल्स में यूजर्स को 55 इंच की स्मार्ट स्क्रीन मिलेगी। इसके अलावा इनमें HDMI, USB पोर्ट समेत कई स्मार्ट फीचर्स दिए गए हैं। दोनों ही टीवी Google Assistant सपोर्ट के साथ आते हैं और यूजर्स वॉयस कमांड से इन्हें कंट्रोल कर सकते हैं। साथ ही Oxygen Play की मदद से यूजर्स स्मार्टफोन को रिमोट में कनवर्ट कर सकते हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version