Home Uncategorized फरवरी 2018 तक सभी मोबाइल नंबर करने होंगे आधार से लिंक; ये...

फरवरी 2018 तक सभी मोबाइल नंबर करने होंगे आधार से लिंक; ये है तरीका

0

आधार कार्ड की अनिवार्यता अब तक सभी की समझ में आ चुकी है। अब यह सिर्फ पहचान पत्र ही नहीं रह गया है बल्कि बैंक अकाउंट से लेकर PAN कार्ड और हर सरकारी योजना में आधार संख्या का दर्ज होना आवश्यक हो चुका है। धीरे-धीरे आधार कार्ड की अनिवार्यता का दायरा बढ़ता जा रहा है, और अब आपके लिए यह जानना आवश्यक है कि आपको जल्द से जल्द अपने मोबाइल नंबर को आधार से लिंक करना होगा।

यह भी पढ़ें: अब फोन मच्छर भी भगाएगा; LG ने Mosquito Repellent सुविधा के साथ लांच किया LG K7i

आधार नंबर को अपने मोबाइल नंबर से लिंक करने की समय सीमा फरवरी 2018 तक है, अर्थात इस समय में आपको अपना मोबाइल नंबर आधार से लिंक करना जरूरी है। हालांकि मोबाइल नंबर को आधार से लिंक करने की प्रक्रिया बेहद सरल है, फिर भी अगर आपको इसके बारे में जानकारी नहीं है तो इस आलेख में हम आपको वह तरीका बता रहे हैं जिसके द्वारा आप आधार से मोबाइल सिम कार्ड को लिंक कर सकते हैं।

आप अपने मोबाइल नंबर को आधार कार्ड से घर बैठे ही अपडेट कर सकते हैं, इसके लिए आपको भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और अपने मोबाइल नंबर को ऑनलाइन अपडेट करना होगा।

यह भी पढ़ें: 140 character limit को बढ़ाने पर विचार कर रहा है Twitter; 280 हो सकती है नई सीमा

इसके लिए निम्न लिखित स्टेप्स का अनुसरण करें:

  • Step 1: अपने सिस्टम के ब्राऊज़र में UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट www.uidai.gov.in को सर्फ करें

  • Step 2. Aadhaar Update वाले कॉलम में दिख रहे Update Aadhaar Details (Online) विकल्प पर क्लिक करें। इसके बाद एक नया वेब पेज खुलेगा।
  • Step 3. पेज में सबसे नीचे लिखे हुए ‘Click Here’ पर क्लिक करें
  • Step 4 अब एक फॉर्म प्रदर्शित होगा जिसमें आपको अपनी आधार संख्या दर्ज जर OTP के लिए अनुरोध करना होगा, जो कि आपके पहले से दर्ज मोबाइल नंबर पर आएगा

  • Step 5. OTP दर्ज करें
  • Step 6: इसके बाद आप अपना नया मोबाइल नंबर दर्ज कर सेव कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: सिर्फ 18,778 रुपए में खरीद सकते हैं iPhone 8, ये है तरीका

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version