Home टिप्स एंड ट्रिक्स 5G तो आ गया, लेकिन भूलकर भी अभी इन कारणों से ना...

5G तो आ गया, लेकिन भूलकर भी अभी इन कारणों से ना करें अपग्रेड  

0

5G इस समय भारत के काफी शहरों में आ चुका है और Jio, Airtel बहुत तेज़ी से इसका विस्तार पूरे देश में कर रहे हैं। 5G नेटवर्क के साथ फ़ोन में अच्छी इंटरनेट स्पीड मिलती है और जिन्होंने अभी तक 5G का अनुभव नहीं किया है, उन्हें मिनटों में जब आसानी से डाउनलोड होता नज़र आता है, तो एक अच्छा अनुभव और आसानी होती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि 4G से 5G में स्विच करने के कुछ नुकसान भी हैं। अगर आप भी उन क्षेत्रों में से हैं, जहां 5G पहुँच गया है और आप अपने 5G फ़ोन पर 5G नेटवर्क अपडेट करना चाहते हैं, तो रुक जाएँ। इन पांच बड़े कारणों से अभी आपको 5G अपडेट नहीं करना चाहिए।

ये पढ़ें: भारत के 50 शहरों में शुरू होगा Jio 5G नेटवर्क, जानिए फोन में कैसे एक्टिवेट करें Jio 5G नेटवर्क

इन पांच कारणों से अभी ना करें अपने फ़ोन पर 5G अपडेट

5G में खर्च होता है ज़्यादा डाटा

स्मार्टफोन की सेटिंग्स में जाकर 5G में स्विच करना तो बहुत आसान है और इससे आपकी इंटरनेट स्पीड भी कई गुनी बढ़ जाती है, लेकिन ये डाटा भी उतना ही लेता है। अच्छी स्पीड के कारण आप जो भी कंटेंट स्ट्रीम करते हैं, वो बहुत तेज़ी से बफर या डाउनलोड हो जाता है, चाहे आप आगे उस कंटेंट या वीडियो को देखें या नहीं। वहीँ 4G स्पीड के साथ कंटेंट को बफर होने में समय लगता है, अगर आप थोड़ा देखकर बंद करना चाहते हैं, तो वो उतना डाउनलोड नहीं होता और डाटा बच जाता है। वहीँ 5G डाटा के साथ अगर ये जल्दी ख़त्म हो जाए, तो जहां आपको डाटा की ज़रुरत होगी, तो 5G के साथ जहां स्पीड अच्छी है, वहीँ डाटा की खपत भी ज़्यादा है।

5G में अपग्रेड करते ही कॉल लगाने में समस्या

भारत में जिन क्षेत्रों में 5G नेटवर्क है, वहाँ लोगों को 5G में अपग्रेड करते ही कॉल ड्रॉप होने की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। ये वो समस्या है, जो खुद मैं भी 5G में अपग्रेड करने पर महसूस कर रही हूँ। मिलाने के लिए उसे कई बार काट कर दोबारा मिलाना पड़ता है। कॉल लग जाने के बाद वो अचानक ही बीच में कट भी जाती है। इस समस्या को लेकर लोगों ने ट्विटर पर भी शिकायतें दर्ज की हैं। हालांकि टेलीकॉम कंपनियों का इस पर जवाब है कि 5G नेटवर्क बिछाते समय ये जो रुकावटें आ रहीं हैं, ये 2-3 महीने में चली जाएँगी। इस बयान के अनुसार भी आपको 5G में अपग्रेड करने के लिए कम-से-कम कुछ महीने और इंतज़ार करना चाहिए।

ये पढ़ें: 2023 में उपलब्ध बेहतरीन 5G स्मार्टफोन

5G में अपग्रेड करते ही, तेज़ की जगह स्लो हो जाता है इंटरनेट

एक तरफ कॉल ड्रॉप है, तो दूसरी तरफ इंटरनेट की स्पीड का अचानक कम होना। Airtel और Jio के कहा है कि जिन शहरों में 5G नेटवर्क आ गया है, वहाँ लोग अपने फ़ोन में इसे चालू करके, वर्तमान में चल रहे डाटा प्लान पर ही इस्तेमाल कर पाएंगे, लेकिन 5G में स्विच करने के बाद, इंटरनेट की स्पीड समय समय पर बीच में कम हो जाती है। कई बार अचानक अच्छी स्पीड में चलते चलते, इंटरनेट गायब भी हो जाता है और फिर आ जाता है।

5G फ़ोन होने के बावजूब भी कुछ फोनों में नहीं आ रहा 5G नेटवर्क

शहरों में 5G शुरू होने के साथ लोग अच्छी इंटरनेट स्पीड मिलेगी, ये सोचकर खुश हैं, लेकिन कई उपयोगकर्ताओं का कहना है कि उनके 5G सपोर्ट वाले स्मार्टफोन पर भी उन्हें 5G सर्विस का एक्सेस नहीं मिल पा रहा है और इसकी शिकायत उन्होंने ट्विटर या मेल पर भी की है। दरअसल, भारत में 5G आ तो गया है, लेकिन सुचारु रूप से 5G चालू होने में अभी थोड़ा समय और लग सकता है और इस समस्या को जड़ से ख़त्म करने में कंपनियों को अभी समय लगेगा।

बैटरी का जल्दी जाना

हालांकि ये समस्या समझ में आती है, क्योंकि जब इंटरनेट की स्पीड तेज़ है, डाउनलोडिंग तेज़ी से होती है, तो बैटरी भी तेज़ी से ही जाएगी। लेकिन फिर भी iPhone यूज़र्स का कहना है कि 5G में अपग्रेड करते ही, उनके फ़ोन की बैटरी जल्दी चली जाती है। यही समस्या कुछ एंड्राइड यूज़र्स की भी है। ऐसे में जब 4G नेटवर्क पर आपका फ़ोन अच्छा चल रहा है और आपको दिन भर की बैटरी चाहिए, तो अभी 5G में अपग्रेड ना करें।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version