5 Best Xiaomi Redmi Note 5 Pro Cases, Back Cover and Tempered Glass (हिंदी में)

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

शाओमी ने आखिरकार में भारत में अपने रेडमी नोट 5 प्रो को लॉन्च कर दिया है जिसको एक बेहतरीन कैमरा से युक्त बताया जा रहा है। इस मिड-रेंज स्मार्टफोन से यही उम्मीद की जाती है जैसे इसके पीछे साथी रेडमी नोट 4 ने  कॉम्पिटिशन को ही खत्म करके, अपने प्राइस सेगमेंट में सबसे बेहतरीन फ़ोन का दर्जा प्राप्त किया ये नयी डिवाइस भी ऐसा ही करेगी।(Read in Englsih)

शाओमी रेडमी नोट 5 प्रो में आपको 18:9 डिस्प्ले, ड्यूल-कैमरे और नवीनतम स्नैपड्रैगन 636 चिपसेट गई गयी है।फ़ोन की खूबसूरती को बनाये रखने, थोड़ा सा उठे हुए कमरे को सामान्य करने के लिए और फोन को किसी भी तरह से बाहरी आघात से बचने के लिए आपको एक अच्छी क्वालिटी वाले बैक कवर का उपयोग करना अनिवार्य है। शायद यही वजह है की शाओमी अपने फ़ोन के साथ एक सिलिकॉन केस-कवर भी देता है। लेकिन संभव है की यह दिया गया कवर आपको पसंद न आये या आप अगर कुछ फैंसी चाहते है तो इस लेख को आपके लिए ही लिखा गया है।

यह भी पढ़े: LG का फ्लैगशिप फ़ोन हो सकता है जून में लांच: MLCD+ डिस्प्ले और स्नैपड्रगन 845

शाओमी रेड्मी नोट 5 प्रो के लिए केस और बैक कवर:

1. शाओमी रेड्मी नोट 5 प्रो हार्ड केस

 

रेड्मी नोट 5 प्रो के लिए यह बैक कवर खुद शाओमी द्वारा पेश किया गया है जिसको आप उनके ई-कॉमर्स साईट से खरीद सकते है। यह थोडा हार्ड शैल कवर है जो हाई-क्वालिटी वाले मटेरियल के बना है जो आपके फ़ोन की रोजमर्रा के आघातों से बचाता है।

यह केस 2 रंगों में उपलब्ध है: ब्लू और ब्लैक, और यह यूजर द्वारा हाथ इस्तेमाल करने एप काफी सॉफ्ट और आरामदायक फील देता है.

यहाँ से खरीदे 

2. शाओमी रेड्मी नोट 5 प्रो बैक कवर

इस सूची में अगला नंबर रेड्मी नोट 5 प्रो के लिए सिलिकॉन युक्त बैक कवर का है। यह केस फ़ोन पर काफी अच्छी तरफ चिपक जाता है और फ़ोन को किसी भी तरह के बाहरी आघातों और गिरने से इसकी अच्छे से सुरक्षा करता है। यहाँ से ख़रीदे

3. शाओमी रेड्मी नोट 5 प्रो सुपर हीरो कवर

अगर आप बैटमैन के फैन है तो यह बैटमैन-प्रिंटेड केस कवर आपको बहुत पसंद आएगा। यह कवर फ़ोन को हर तरह के खरोचों और चोट से बचाता है जेसे बैटमैन को उसका सूट हर तरह की प्रॉब्लम से बचाता है। पिछले दोनों कवर एकदम सिंपल थे लेकिन यह केस आपके फ़ोन को आकर्षक बनाएगा।

यहाँ से खरीदे

शाओमी रेड्मी नोट 5 प्रो ट्रांसपेरेंट केस

 

अगर आप अपने रेड्मी नोट 5 प्रो का शो-ऑफ करना चाहते है तो यह आपके लिए बेस्ट कवर है। यह केस काफी सॉफ्ट एक दम ट्रांसपेरेंट सिलिकॉन से बना हुआ है जो आपके फ़ोन की खूबसूरती में बढावा ही करता है। तथा यह कवर आपकी स्क्रीन से थोडा आगे तक कवर करता है जिस कारण यह फ़ोन में स्क्रीन की तरफ से भी प्रोटेक्ट करता है.

यहाँ से खरीदे

शाओमी रेड्मी नोट 5 प्रो प्रिंटेड कवर

अगर आप एक महंगा और थोडा अलग बैक कवर चाहते है तो यह आपके लिए अच्छा विकल्प रहेगा। फुटबॉल के प्रिंट वाला यह बैक थोडा हार्ड है लेकिन वजन में हल्का होने के कारण फ़ोन के साथ अच्छे से चिपक जाता है। फ़ोन की बेक साइड को अच्छे से कवर करने पर यह केस आपके फ़ोन को काफी अच्छे से सुरक्षा प्रदान करता है।

यहाँ से ख़रीदे

यह भी पढ़े: Moto Z2 Force VS OnePlus 5T Specification Comparison (हिंदी में)

 

शाओमी रेड्मी नोट 5 प्रो के लिए टेम्पर्ड ग्लास और स्क्रीन गार्ड/प्रोटेक्टर

रेड्मी नोट 5 प्रो 2.5D गोरिल्ला ग्लास के साथ आता है जो फ़ोन को एक समान्य सुरक्षा ही दे पता है। फ़ोन की स्क्रीन पर किसी भी तरह के निशानों, खरोचों और चोट से बचने के लिए हमेशा स्क्रीन पर टेम्पर्ड ग्लास लगाना चाहिए। फ़ोन के लिए बेस्ट टेम्पर्ड ग्लास की सूची नीचे दी गयी है:

CareFone द्वारा टेम्पर्ड ग्लास- यहाँ से खरीदे 

Hupshy द्वारा टेम्पर्ड ग्लास- यहाँ से खरीदे

Clorox द्वारा टेम्पर्ड ग्लास- यहाँ से खरीदे

iKare द्वारा टेम्पर्ड ग्लास- यहाँ से खरीदे

Johra द्वारा टेम्पर्ड ग्लास- यहाँ से खरीदे

आगामी 2018 में 15,000 रुपए से कम कीमत में 7 बेहतरीन स्मार्टफोन

 

Related Articles

ImageRealme GT 8 Pro की भारत में एंट्री – क्यों इस बार डिज़ाइन और कैमरा सबसे ज़्यादा चर्चा में हैं?

Realme ने अपने फैंस के लिए आज भारतीय बाज़ार में Realme GT 8 Pro और Dream Edition लॉन्च किए हैं। सच कहें तो ब्रांड ने इस बार सीधी चुनौती दी है बाकी प्रीमियम ब्रांड्स को। Realme की GT सीरीज़ हमेशा से “performance-first” पहचान के साथ आती रही है। लेकिन इस साल कहानी थोड़ी अलग है। …

ImageRedmi Note 10 Ultra हो सकता है Dimensity 1100 चिपसेट के साथ 26 मई को लांच

अपने फ्लैगशिप लाइनअप की तरह लगता है Xiaomi अपने सब ब्रांड Redmi की काफी लोकप्रिय Note10 सीरीज में भी एक अल्ट्रा वैरीअंट पेश करने वाली है। क्योंकि हाल ही में सामने आई अफवाहें तो इसी तरफ इशारा करती हैं। फोन के कुछ पोस्टर और ऑनलइन लिस्टिंग के अनुसार यह डिवाइस जल्द ही आपको मार्केट में …

ImageXiaomi Redmi Note 10S हैंड्स ऑन

Xiaomi हमेशा से ही अपने Redmi लाइनअप के तहत काफी आकर्षक प्राइस एंड स्पेसिफिकेशन कॉन्बिनेशन के साथ डिवाइसों को पेश किया है। कंपनी की यह Redmi Note सीरीज में आप काफी आकर्षक स्मार्टफोन देखते आए हैं जिसकी वजह से यह इंडियन मार्केट में काफी ज्यादा लोकप्रिय साबित होती है। कंपनी के दावे के अनुसार रेडमी …

Imageएक्सक्लूसिव: Xiaomi का बड़ा सरप्राइज़ – Redmi Note 15 अब तय समय से पहले लॉन्च होगा, तारीख जानकर खुश हो जाएंगे

काफी वक्त से Xiaomi ग्रुप की तरफ़ से कोई नई लॉन्चिंग नहीं हुई थी। कंपनी का आख़िरी प्रोडक्ट भारत में Redmi 15 सीरीज़ थी। लेकिन अब लग रहा है कि Xiaomi चुपचाप अपने अगले बड़े लॉन्च की तैयारी में जुटी हुई है। इंडस्ट्री टिप्स्टर योगेश ब्रार के अनुसार, Xiaomi की अगली Redmi Note 15 Series …

ImageRedmi Note 14 SE 5G ने भारत में ली धांसू एंट्री, 15 हजार से कम में दे दिए ये शानदार फीचर्स

Redmi ने आज भारत में अपना शानदार किफायती फोन Redmi Note 14 SE 5G लॉन्च कर दिया है। हालांकि, इस सिरीज़ को पिछले साल लॉन्च किया जा चुका है, जिसमें Redmi Note 14 5G, Redmi Note 14 Pro 5G और Redmi Note 14 Pro+ 5G वेरिएंट्स आते हैं, लेकिन अब कंपनी ने इसका ये बजट …

Discuss

Be the first to leave a comment.