2022 Ather 450X Gen 3 भारत में लॉन्च; पुराने Ather के मुकाबले मिलेगी बड़ी बैटरी, ज़्यादा रेंज

Ather 450X Gen 3 और Ather 450 Plus Gen 3 भारत में लॉन्च हुए हैं। इस बार लगभग उसी कीमत में बड़ी बैटरी, ज़्यादा रेंज और पावरफुल मोटर जैसे अपग्रेड इन नए इलेक्ट्रिक स्कूटरों में मिलेंगे।

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

बेंगलुरु की ऑटो कंपनी Ather Energy ने आज नया 2022 Ather 450X Gen 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है। इस नए जनरेशन स्कूटर पुराने Ather के मुकाबले कई नए अपग्रेड मिलेंगे। जैसे कि Ather 450X Gen 2 सिंगल चार्ज में 116 किलोमीटर तक चलता है, जबकि आज लॉन्च हुआ Ather 450X Gen 3 सिंगल चार्ज में 146 किलोमीटर की रेंज देता है। साथ ही इसमें Warp, Sport, Ride, Smart Eco और Eco मोड भी हैं। 

ये पढ़ें: इन 10 बेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइकों के साथ अब होगा आपका सफर आसान

2022 Ather 450X Gen 3 की कीमत 

Ather 450X Gen 3 की कीमत 1.57 लाख रूपए से शुरू है और इसी के साथ कंपनी ने Ather 450 Plus भी लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 1.35 लाख रूपए से होती है। ये इनके एक्स-शोरूम दाम है, जिनमें Fame II सब्सिडी भी शामिल हैं। इन कीमतों कर और बढ़ी हुई रेंज के साथ ये नया इलेक्ट्रिक स्कूटर अब भारत में Ola S1 Pro और Bajaj Chetak जैसे स्कूटरों के साथ टक्कर लेगा। 

Ather 450X Gen 3 फ़ीचर 

Ather Gen 3 450X और 450 Plus दोनों में पहले से बड़ी 3.7kWh की बैटरी है, जबकि Gen 2 की बैटरी 2.9kWh की है। साथ ही ये नयी Ather 450X Eco मोड में 105 किलोमीटर की रेंज देता है, जो कि पिछले Ather के मुकाबले ठीक 20 किलोमीटर ज़्यादा है। वहीँ Ride मोड में इसकी रेंज 85 किलोमीटर है। IDC के अनुसार इसकी रेंज 146 किलोमीटर तक चली जाती है। 

वहीँ Gen 3 Ather 450 Plus में Ride mode के साथ 85 किलोमीटर की रेंज मिलती है, इसके प्रेडेसर के मुकाबले 10 किलोमीटर ज़्यादा। बेहतर और तेज़ UI के लिए इन नए Ather मॉडलों में 2GB की रैम और 16GB की स्टोरेज यानि ROM भी है, जो कि पिछले साल के मॉडलों के मुकाबले दुगने हैं। 

अब की बात Ather 450X की बैटरी भी बड़ी है, तो चार्जिंग का समय भी बढ़ गया है। इसकी बैटरी को पूरा चार्ज होने में 5 घण्टे और 40 मिनट का समय लगता है। लेकिन ये भी पिछले मॉडल के मुकाबले 5 मिनट कम ही है, जबकि बैटरी बड़ी है। 

इन दोनों Ather Gen 3 450X और 450 plus में 12-इंच के MRF टायर हैं। कंपनी का दावा है कि पिछले टायर की  ज़्यादा गोलाकार आकृति के साथ इसके चलाने का अनुभव और बेहतर होगा। इसके अलावा  इस बार इनमें नए रियर-व्यू शीशे या मिरर भी हैं। इसके साथ 16 और 18 लीटर के बैग भी हैं, जिन्हें लेना / न लेना आपकी मर्ज़ी है। 

वहीँ इन नए इलेक्ट्रिक स्कूटरों में हार्डवेयर फ़ीचर पिछले मॉडलों जैसे ही हैं, उनमें कोई बदलाव नहीं है। इन दोनों स्कूटरों में 6kW, 26Nm की पीएमएस (Permanent Magnet Synchronous) मोटर है। इसके अलावा इसमें 7-इंच की टच स्क्रीन है, जिस पर स्पीड, चार्जिंग, कनेक्टिविटी, रेंज जैसी सभी ज़रूरी जानकारी नज़र आती है। इसके अलावा टेलीस्कोपिक फोर्क, अगले और पिछले डिस्क ब्रेक भी पहले जैसे ही हैं।

Pooja ChaudharyPooja Chaudhary
Pooja has been covering technology and gadgets for more than 5 years. Most of her work has been centred around smartphones and smartphone apps, but she occasionally likes to dabble with content on people and relationships. She is also a bit of a TV junkie and is often trying to make time to catch up with her favourite shows and classic movies.

Related Articles

Imageन कोई कॉल हिस्ट्री, न सिम की ज़रुरत – कैसे करें प्राइवेट कॉल

सिम कार्ड द्वारा कॉल करने पर, हमारे फ़ोन में उसकी हिस्ट्री और टेलीकॉम ऑपरेटर द्वारा उस कॉल लॉग के रिकॉर्ड रहते हैं और ऐसे में कई बार फ़ोन पर कोई डिटेल देते समय प्राइवेसी या डाटा लीक होने का डर होता है। हालांकि ऐसे में लोग WhatsApp कॉल की मदद लेते हैं, लेकिन WhatsApp द्वारा …

Imageइन 10 बेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइकों के साथ अब होगा आपका सफर आसान

भारत में धीरे-धीरे इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या काफी बढ़ चुकी है। सरकार द्वारा इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ाने के लिए पेश की गयी सब्सिडी पॉलिसी हो या प्रदूषण के कारण या फिर पेट्रोल के बढ़ते दामों के कारण, अब सड़कों पर काफी तादाद में इलेक्ट्रिक व्हीकल नज़र आने लगे हैं, जिनमें से दुपहिया यानि इलेक्ट्रिक स्कूटर …

Imageइन पांच कारणों से नए Ola S1 को चुन सकते हैं आप अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर

Ola Electric ने हाल ही में स्वतंत्रता दिवस पर Ola S1 को लॉन्च किया है। ये वही इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जो पिछले साल लॉन्च हुआ था, लेकिन इसी के Pro वैरिएंट की मांग को पूरा करने के लिए कंपनी ने इसे बाज़ार में नहीं उतारा। अब 15 अगस्त को कंपनी ने इसे फिर एक बार …

ImageMoto Edge 50 Pro 125W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ मिड-रेंज फोनों को देगा टक्कर, इस दिन से भारत में उपलब्ध

Motorola Edge सीरीज़ में नया स्मार्टफोन Moto Edge 50 Pro आज भारत में लॉन्च हो चुका है। ये एक मिड-रेंज स्मार्टफोन है और Moto Edge 50 सीरीज़ का पहला डिवाइस है। इसे भारत में ओक्टा कोर Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर के साथ रिलीज़ किया गया है। इसके अलावा इसमें 125W फ़ास्ट चार्जिंग, 144Hz डिस्प्ले, 50MP कैमरा …

ImageOnePlus CE 4 भारत में मात्र 23,499 रुपए की कीमत पर लॉन्च हुए

OnePlus ने आखिरकार भारत में OnePlus Nord CE 4 को लॉन्च कर दिया है। ये फ़ोन Qualcomm के लेटेस्ट मिड-रेंज चिपसेट Snapdragon 7 Gen 3 के साथ आया है। फ़ोन के स्पेसिफिकेशन काफी समय से इंटरनेट पर मौजूद हैं और आज के लॉन्च के बाद हम सकते हैं कि उनमें से अधिकतर सही हैं। फ़ोन …

Discuss

Be the first to leave a comment.